Indian Navy Tradesman Mate ke Liye Qualification, Salary इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट कैसे बने?

भारतीय नौसेना (Indian Navy) समय-समय नेवी ट्रेड्समैन मेट (Navy Tradesman Mate) की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु जॉब अधिसूचना जारी करती है. अगर आप ट्रेड्समैन जॉब में रूचि रखते हैं, तो इंडियन नेवी ट्रेड्समैन बन सकते हैं. तो आज हम जानेंगे Indian Navy Tradesman Mate Kaise Bane? Indian Navy Tradesman Mate ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए? Indian Navy Tradesman Mate ka Salary कितना है?

Indian Navy Tradesman Mate ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार भारत देश का निवासी हो.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष हो.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • SC/ ST वर्ग उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट दिया जाता है.
  • और OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष का छुट दिया जाता है.

शैक्षणिक योग्यता- Indian Navy Tradesman Mate ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) पास होना चाहिए.

वेतन- Indian Navy Tradesman Mate ka Salary Kitna Hai?

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट का सैलरी 25,000रूपये प्रतिमाह है और ग्रेड पे पर 2000 रूपये प्रतिमाह दी जाती है. ट्रेड्समैन मेट को वेतन के अलावे आवास भत्ते (HRA), यात्रा भत्ते, बच्चों की शिक्षा भत्ते (CEA) आदि अन्य भत्ते दी जाती है.

Indian Navy Tradesman Mate Kaise Bane?

  •  इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट बनने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा (10th) की परीक्षा पास करें.
  • दसवीं पास करने के बाद इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट की रिक्ति पदों में भर्ती हेतु समय-समय पर job notification जारी करती है.
  • जब Indian Navy Tradesman Mate Recruitment सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट होगा.
  • उसके बाद लिखित परीक्षा होगा.
  • written exam पास करने के बाद दस्तावजे सत्यापन होगा.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सेलेक्शन होगा.
  • उसके बाद चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति सम्बंधित पद में होगा.

Navy Tradesman Mate Selection Process in Hindi

स्क्रीनिंग टेस्ट, लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट का सेलेक्शन होगा.

  • Screening test
  • Written Exam
  • Document Verification

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबसे पहले स्क्रीनिंग होगा. उसके बाद स्क्रीनिंग टेस्ट में शोर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam) होगा, लिखित परीक्षा कुल 100 marks का होगा, जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें- 12th के बाद पुलिस कैसे बने? Police ka Salary

Leave a Comment

error: Content is protected !!