एसएससी स्टेनोग्राफर का सिलेबस क्या है? SSC Stenographer Syllabus in Hindi & Exam Pattern,

कर्मचारी चयन आयोग (SSC), स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस जारी कर दी है. अगर आप SSC Stenographer Recruitment के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये है, तो लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु SSC Stenographer ka Syllabus aur Exam Pattern जरुर देखें. तो आज हम जानेंगे SSC Stenographer ka Syllabus Kya Hai? के बारे में. SSC Stenographer Syllabus in Hindi.

SSC Stenographer ka Syllabus Kya Hai?

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगा, Tier-1 (Written Exam) और Tier-2 (Shorthand Skill Test). सबसे पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी. उसके बाद शोर्ट हैण्ड स्किल टेस्ट, लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए होगा. लिखित परीक्षा ऑनलाइन Computer Based Test होगा.

SSC Stenographer Exam Pattern in Hindi

लिखित परीक्षा- SSC stenographer Tier-1 ka Syllabus, Exam Pattern
  • एसएससी स्टेनोग्राफर टियर-1 लिखित परीक्षा, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा.
  • Computer Based test कुल 200 अंकों का होगा, जिसमें कुल 200 बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) होगा.
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा.
  • सीबीटी लिखित परीक्षा में General Awareness, Reasoning और English Language का प्रश्न होगा.
  • परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होगा.
  • CBT एग्जाम में Negative Marking का प्रावधान होगा, 1/3 अंकों का नेगेटिव मार्किंग होगा.
  • प्रश्न-पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में होगा, English Language का प्रश्न को छोड़कर.
SSC Stenographer Tier-1 Exam Pattern in Hindi
Subject (विषय)No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks (कुल अंक)Exam Pattern (परीक्षा का समय)
General Awareness ( सामान्य जागरूकता)50502 Hours (120 minute)
General Intelligence & Reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्क)5050
English Language and Comprehension (अंग्रेजी भाषा और समझ)100100
Total200200

डाटा एंट्कैरी ऑपरेटर कैसे बने?

शोर्टहैण्ड स्किल टेस्ट– SSC Stenographer Tier-2 Exam Pattern in Hindi
  • स्किल टेस्ट में श्रुतिलेख (Dictation) होगा.
  • जिसमें एक निर्देशित अनुच्छेद (dictated passage) लिखना होगा और उसे कंप्यूटर पर टाइप करना होगा.
  • Dictation speed (ग्रेड ‘C’ के लिए)- 100 शब्द प्रति मिनट.
  • और ग्रेड ‘D’ के लिए 80 शब्द प्रति मिनट (80 w.p.m) होगा.
  • ग्रेड ‘C’- का English typing (40 मिनट) और Hindi typing (55 मिनट) का होगा.
  • ग्रेड ‘D’- English typing (50 मिनट ) और Hindi typing (65 मिनट) का होगा.

SSC Stenographer Syllabus in Hindi

General Awareness 

  • समसामयिकी (Current Affairs)
  • स्थैतिक जागरूकता (Static Awareness)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • इतिहास (History)
  • संस्कृति (Culture)
  • भूगोल (Geography)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • सामान्य राजनीति (General Polity)
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
  • खेल (Sports)
  • वैज्ञानिक अनुसन्धान (Scientific Research)

General Intelligence & Reasoning

  • समानताएं और अंतर (Similarities & Differences)
  • समरूपता (Analogies)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • पहेलियाँ (Puzzels)
  • रैंकिंग (Ranking)
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • सम्बन्ध अवधारण (Relationship concept)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetic Number series)
  • दृश्य स्मृति (Visual memory)
  • समस्या समाधान (Problem Solving)
  • दिशा और दुरी (Direction and distance)
  • मौखिक और गैर-मौखिक तर्क (Verbal and Non-Verbal Reasoning)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
  • वेन डायग्राम (Venn Diagrams)

English Language (SSC Stenographer Tier 1 Syllabus in Hindi)

  • Reading Comprehension
  • Error Spotting
  • Spellings
  • Fill in the Blanks
  • Para Jumble & Sentence Jumble
  • Sentence Correction
  • Active and Passive Voice
  • Direct and Indirect Speech
  • Synonyms & Antonyms
  • Idioms & Phrases

इसे भी पढ़ें- LDC (Lower Division Clerk) Syllabus in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!