LDC Syllabus in Hindi/ LDC ka Exam Pattern aur Syllabus: लोअर डिवीज़न क्लर्क का सिलेक्शन प्रोसेस

आज के समय में हर व्यक्ति की चाहत ‘सरकारी नौकरी’ होती है. आपमें से काफी लोग लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) बनना चाहते होंगें. लोअर डिवीज़न क्लर्क की नौकरी प्राप्त करने के लिए कई स्टूडेंट्स एलडीसी एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन फॉर्म भरते हैं. लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि LDC ka Syllabus Kya Hai?  एलडीसी एग्जाम में किन-विषयों से प्रश्न पूछा जाता है?  सिलेबस की जानकारी के अभाव में स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारी ठीक से नहीं कर पाते हैं और एग्जाम में असफल होना पड़ता है.

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि LDC Exam ka Syllabus Kya Hai? एलडीसी एग्जाम का आयोजन एसएससी और State PSC दो चरणों में करती है, लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू. लिखित परीक्षा में जनरल स्टडीज, जनरल अवेयरनेस, मैथमेटिक्स और रीजनिंग का प्रश्न पूछा जाता है. सभी खंडों/ विषयों का प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है. चार विकल्प दिया जाता है, जिनमें से किसी एक सही विकल्प का चयन करके उत्तर देना होता है.

LDC ka Selection Process Kya Hai?

अवर श्रेणी क्लर्क (Lower Division Clerk) का सिलेक्शन एलडीसी एग्जाम के द्वारा होता है. LDC Exam का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग और SSC दो चरणों में करती हैं, लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट/इंटरव्यू. लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप का प्रश्न होता है. एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन लोअर डिवीज़न क्लर्क के लिए होता है.

LDC ka Exam Pattern Kya Hai?

एलडीसी एग्जाम का प्रश्न पत्र तीन खंडों में विभाजित होता है, प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न होता हैं, कुल मिलाकर एलडीसी एग्जाम में 150 प्रश्न होता है. प्रत्येक प्रश्न के लिए 4अंक निर्धारित होता है, कुल मिलाकर 600 अंकों का परीक्षा होता है. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं, चार विकल्प दिया जाता, जिनमें से एक सही विकल्प का चयन करके उत्तर देना होता है. इसमें Negative Marking का प्रावधान नहीं होता है.

  •  जनरल स्टडीज (खण्ड- A)
  • जनरल नॉलेज और मैथमेटिक्स (खण्ड-B)
  • रीजनिंग (खण्ड-C)

इसे भी पढ़ें: Railway Clerk Kaise Bane?

LDC ka Syllabus in Hindi

लोअर डिवीज़न क्लर्क एग्जाम का प्रश्न पत्र तीन खंडों में होता है, सामान्य अध्ययन, सामान्य ज्ञान और गणित, तर्क. इन चार विषयों से प्रश्न पूछा जाता है.

सामान्य अध्ययन (General Studies)

  • भारतीय संस्कृति और सभ्यता
  • भारत का इतिहास
  • भूगोल
  • भारतीय राजनीति
  • पर्यावरण मुद्दें
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • आविष्कार और खोजें
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • देश और राजधानियां
  • झीलों, नदियाँ और समुद्र
  • भारत के प्रसिद्ध स्थान
  • पर्यटन स्थल
  • खेल
  • पुस्तकें और लेखक
  • जीवविज्ञान
  • नागरिकशास्त्र

सामान्य ज्ञान और गणित (General Knowledge & Mathematics)

जनरल नॉलेज (General Knowledge)

  • भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारत का इतिहास
  • विश्व का भूगोल और भारत का भूगोल
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • Current Affairs
  • देश- विदेश में घटित होने वाली घटनाएं

गणित (Mathematics)

  • संख्या प्रणाली
  • सरलीकरण
  • LCM और HCF
  • द्विघात समीकरण
  • अनुपात और समानुपात
  • युगों पर समस्या
  • दशमलव भाग
  • आयतन
  • वर्गमूल, घनमूल
  • प्रतिशत
  • औसत
  • लाभ और हानि
  • समय और अनुपात
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और कार्य
  • समय और दुरी
  • मिश्रण और आरोप
  • आकृति
  • त्रिभुज की अनुकूलता
  • समरूप त्रिभुज

तर्क (Reasoning)

  • वर्गीकरण
  • संख्या श्रेणी
  • दिशा बोध परीक्षण
  • पहेली परीक्षण
  • रक्त सम्बन्ध से सम्बंधित प्रश्न 
  • तर्क
  • असमानता
  • तार्किक अनुक्रम
  • निर्णय लेना
  • अंकगणितीय संचालन
  • डाटा पर्याप्तता
  • वर्णमाला परीक्षण
  • तार्किक वेन आरेख
  • कोडिंग और डिकोडिंग

इसे भी पढ़ें: SSC CHSL ka Syllabus Kya Hai?

4 thoughts on “LDC Syllabus in Hindi/ LDC ka Exam Pattern aur Syllabus: लोअर डिवीज़न क्लर्क का सिलेक्शन प्रोसेस”

Leave a Comment

error: Content is protected !!