वर्त्तमान समय में अधिकतर युवाओं का सपना रेलवे में नौकरी प्राप्त करना होता है. कुछ लोग रेलवे ड्राईवर, रेलवे गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर बनना चाहते हैं, तो कुछ लोग रेलवे में क्लर्क/कर्मचारी की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं. रेलवे विभाग में कई पदों की भर्ती निकलती है. अधिकांश युवाओं का सपना रेलवे क्लर्क बनना होता है. लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि Railway Clerk ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Railway Clerk Kaise Bane? रेलवे क्लर्क की भर्ती कैसे होती है? जानकारी के अभाव में कई युवाएं अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं.
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Railway me Clerk Kaise Bane? आपमें से काफी लोग रेलवे में क्लर्क की नौकरी प्राप्त करना चाहते होंगे, लेकिन इतना आसान नहीं है. इसके लिए कठिन परिश्रम करना होगा. रेलवे क्लर्क भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. रेलवे क्लर्क भर्ती परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होता है. परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है.
अगर आप रेलवे क्लर्क जॉब में रूचि रखते हैं और जानना चाहते हैं कि Railway Clerk ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Railway Clerk ki Salary कितनी होती है? अंत तक जरुर पढ़ें.
Railway Clerk ke Liye Qualification
- उम्मीदवार दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- और अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम (Science/ Commerce/ Arts) में बारहवीं (12th) कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- या उम्मीदवार किसी मान्यता यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) पास होना चाहिए.
- सीनियर क्लर्क पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए.
Railway Clerk ke Liye Yogyata
- उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना चाहिए.
- अभ्यर्थी कम से कम बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए.
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए.
- अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट दिया जाता है.
- OBC वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 3 वर्ष का छुट होता है.
- उम्मीदवार के पास Computer Course का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए और Typing Speed अच्छी होनी चाहिए.
Railway Clerk Kaise Bane?
- रेलवे में क्लर्क बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करना होगा.
- बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कंप्यूटर कोर्स करना होगा और टाइपिंग सीखना होगा.
- उसके बाद रेलवे क्लर्क के लिए आवेदन करना होगा.
- समय-समय पर Railway Clerk ki Bharti के लिए Notification निकलता है.
- जब रेलवे क्लर्क की भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है, तब Apply करना होगा.
- आवेदन करने के बाद रेलवे क्लर्क भर्ती परीक्षा होता है.
- कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- सीबीटी उत्तीर्ण करने के बाद टाइपिंग टेस्ट और मेडिकल टेस्ट क्लियर करना होगा.
- सभी टेस्ट में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का चयन रेलवे क्लर्क पोस्ट के लिए होता है.
इसे भी पढ़ें: SBI Clerk Kaise Bane?
Railway Clerk ki Salary Kitni Hoti Hai?
रेलवे क्लर्क की सैलरी 29,200 रूपये प्रतिमाह होता है. Railway Clerk Kaise Bane? यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि रेलवे क्लर्क का वेतन कितना होता है. रेलवे क्लर्क की सैलरी अच्छी खासी होती है. रेलवे जूनियर और सीनियर क्लर्क की सैलरी अलग-अलग होती है. वेतन के अलावे रेलवे अपने कर्मचारियों को अन्य सुविधाएं प्रदान करती है.
Railway Clerk ka Selection Process Kya Hai?
रेलवे क्लर्क का सिलेक्शन लिखित्त परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के द्वारा होता है.
लिखित परीक्षा (CBT)
यह रेलवे क्लर्क का प्रथम चरण का परीक्षा होता है. लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन होता है. इसमें जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल नॉलेज, arithmetic विषय का प्रश्न पूछा जाता है. प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न होता है, कुल 100 प्रश्न पूछा जाता है. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है, कुल 100 अंकों का परीक्षा होता है. प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय निर्धारित होता है. इसमें Negative Marking का प्रावधान होता है.
Typing Test
लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इसमें निर्धारित समय पर कुछ शब्द कंप्यूटर पर टाइप करना होता है.
Document Verification & Medical Test
टाइपिंग टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होता है. मेडिकल टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों का चयन रेलवे क्लर्क पोस्ट के लिए होता है.
Railway me Clerk Job Kaise Paye?
तो, यही है Railway Clerk ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Railway Clerk Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से पता भी चल गया होगा कि Railway Clerk ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Railway Clerk ki Salary कितनी होती है?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.
इसे भी पढ़ें: Army me Clerk Kaise Bane?
Document verification wala smjh me nhi aayaa