Army me Clerk Kaise Bane? Army Clerk ke Liye Height: आर्मी क्लर्क की सैलरी कितनी होती है?

भारतीय सेना (Army) भारत के सशस्त्र बलों में से एक प्रमुख बल है. भारतीय सेना देश की सबसे बड़ी सेना है. यह देश की आतंरिक सुरक्षा करती है और देश की सीमा (Border) पर शांति बनाए रखती है. बाहरी आक्रमणों से देश को सुरक्षित रखने के लिए बॉर्डर पर सैनिक तैनात रहते हैं.  इंडियन आर्मी में कई पोस्ट होते हैं जैसे, आर्मी ऑफिसर, सोल्जर, ट्रेड्समेन, नर्सिंग असिस्टेंट, क्लर्क, सोल्जर टेक्निकल आदि. वर्त्तमान समय में अधिकतर युवाओं का सपना आर्मी में क्लर्क बनना होता है, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि Army me Clerk Kaise Bante Hai? Army Clerk ke Liye Height क्या होना चाहिए?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Army Clerk Kaise Bane? देश की सुरक्षा और शांति के लिए भारतीय सेना में प्रति वर्ष कई युवाओं को शामिल किया जाता है. कई इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना में करियर बना रहे हैं. आपमें से काफी लोग आर्मी में क्लर्क की नौकरी प्राप्त करना चाहते होंगे, लेकिन इतना आसान नहीं है. इसके लिए भी काफी मेहनत करना पड़ता है. शैक्षणिक योग्यता के साथ ही शारीरिक योग्यता अनिवार्य होता है.

अगर आप भी भारतीय सेना में आर्मी क्लर्क की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Army Clerk ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

Army Clerk Kya Hota Hai?

भारतीय सेना भारत की सबसे बड़ी सेना है. इसे Indian Army या भारतीय ‘थल सेना‘ के नाम से भी जाना जाता है. इनका काम देश की सुरक्षा और शांति को बनाए रखना होता है. यह देश की आतंरिक सुरक्षा और बाहरी आक्रमणों से बचाती है. राष्ट्रीय सुरक्षा के दायित्व को पूरा करने के लिए  इंडियन आर्मी में कई कर्मचारियों की आवश्यकता होती है.

आर्मी में Army Officer, Soldier, Soldier Technical, Clerk Tradesman जैसे कई पोस्ट्स होते हैं. कंप्यूटर विभाग, पुस्तक रख-रखाव, कार्यालय कार्य आदि विभागों में क्लर्क का पद होता है.

Army Clerk ke Liye Qualification 

  • उम्मीदवार दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम (Science/ Commerce/ Arts) में 12th कक्षा कम से कम 60% अंकों में पास होना चाहिए.
  • बारहवीं कक्षा के प्रत्येक विषय में कम से कम 50% अंक होना चाहिए.
  • 12वीं कक्षा में Maths/ English/ Accounts/ Book Keeping इनमें से किसी एक सब्जेक्ट का होना अनिवार्य है.

इसे भी पढ़ें: Indian Navy Kaise Bane? Navy ke Liye Qualification

Army Clerk ke Liye Height Kitni Honi Chahiye?

  • उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 160 cm होना चाहिए.
  • Chest: उम्मीदवार की छाती 77 cm होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का शरीर का वजन कम से कम 48 cm होना चाहिए.
  • विभिन्न राज्यों के उम्मीदवारों के लिए भिन्न-भिन्न ऊँचाई, सीना और वजन निर्धारित होता है.

Army Clerk ke Yogyata Kya Hona Chahiye? 

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष 6 माह हो तथा अधिकतम उम्र 23 वर्ष होना चाहिए.
  • आवेदक कम से कम बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
  • आपकी आँखों की रोशनी 6/6 होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी को Colour Blindness का रोग न हो, White, Red, Green सिग्नल पहचाने में सक्षम हो.
  • उम्मीदवार के शरीर में किसी भी तरह का कोई भी बीमारी नहीं होना चाहिए.

Army me Clerk Kaise Bane?

  • आर्मी में क्लर्क बनने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में पास करना होगा.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी संकाय में 12th कक्षा कम से कम 60% अंकों उत्तीर्ण करना होगा.
  • 12वीं कक्षा पास करने के बाद Army Clerk के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर भारतीय सेना, आर्मी क्लर्क की भर्ती के लिए Notification जारी करती है.
  • जब Army Clerk ki Vacancy निकलती है, तब अप्लाई करना होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाता है.
  • शारीरिक स्वास्थ्य जाँच में सफल होने के बाद Physical Measurement Test  के लिए बुलाया जाता है.
  • फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बाद Document Verification और  मेडिकल टेस्ट होता है.
  • मेडिकल टेस्ट क्लियर करने के बाद लिखित परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है.
  • लिखित परीक्षा अंतिम चरण का टेस्ट होता है, Written Exam अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • इन सभी टेस्ट के अंकों के आधार पर मेरिट बनता है.
  • मेरिट के आधार पर आर्मी में क्लर्क की भर्ती होती है.

Army Clerk ki Salary Kitni Hai?

आर्मी क्लर्क की सैलरी 5,500 रूपये से 21,500 रूपये प्रतिमाह तक होता है. इसके अलावे ग्रेड पे पर 1800 रूपये प्रतिमाह मिलता है. Army Clerk Kaise Bane? यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि आर्मी में क्लर्क की सैलरी कितनी होती है? आर्मी क्लर्क की सैलरी अच्छी-खासी होती है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता और कैन्टीन सुविधाएँ दिया जाता है.

Army me Clerk ka Selection Kaise Hota Hai?

आर्मी में क्लर्क का सिलेक्शन शारीरिक स्वास्थ्य जाँच (PFT), Physical Measurement Test, Document Verification, मेडिकल टेस्ट और Written Exam के माध्यम से होता है.

शारीरिक स्वास्थ्य जाँच (Physical Fitness Test):

यह प्रथम चरण का टेस्ट होता है. इसमें उम्मीदवार को दौड़ और पुश-अप करवाया जाता है. यह परीक्षा कुल 100 अंकों का होता है. दौड़ 60 अंकों का और पुश-अप 40  अंकों का होता है.

शारीरिक मानदंड परिक्षण (Physical Measurement Test):

इसमें उम्मीदवार का हाइट, सीना और वजन का माप होता है. निर्धारित हाइट, चेस्ट और वजन होना चाहिए.

दस्तावेज सत्यापन (Document Verification):

शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. इसमें 10th, 12th का सर्टिफिकेट और अन्य जरुरी दस्तावेजों का जाँच होता है.

मेडिकल टेस्ट (Medical Test):

दस्तावेज सत्यापन के बाद मेडिकल टेस्ट होता है. इसमें उम्मीदवार की शरीर का तापमान, आँखों की रौशनी और अन्य रोगों का जाँच होता है.

लिखित परीक्षा (Written Exam):

यह अंतिम चरण का परीक्षा होता है. लिखित परीक्षा का प्रश्न 2 भाग में होता है. भाग-1 में General Knowledge, General Science, Maths और Computer Science सब्जेक्ट का प्रश्न होता है. और भाग-2 में सामान्य अंग्रेजी (General English) भाषा का प्रश्न होता है. प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है, लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों का होता है. दोनों पेपर में 25-25 प्रश्न होता है, कुल मिलाकर 50 प्रश्न होता है.

Army Clerk Kaise Bane?

तो, यही है Army Clerk ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Army Clerk ke Liye Height कितनी होनी चाहिए? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे-से समझ में भी आ गया होगा कि Army Clerk ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Army Clerk ki Salary कितनी होती है?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: Army Kaise Bane? Army ki Taiyari Kaise Kare?

3 thoughts on “Army me Clerk Kaise Bane? Army Clerk ke Liye Height: आर्मी क्लर्क की सैलरी कितनी होती है?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!