SSC GD Constable Exam Syllabus in Hindi, SSC GD Constable ka Exam Pattern

आज के समय में अधिकांश छात्र-छात्राएं जीडी (जनरल ड्यूटी) कांस्टेबल बनना चाहते हैं. अर्धसैनिक बलों (BSF, CRPF, CISF, AF, ITBP) में जीडी कांस्टेबल की भर्ती SSC (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) करवाती है. एसएससी समय-समय पर जीडी कांस्टेबल की भर्ती के लिए SSC GD Constable Exam के लिए सूचना जारी करती है. जीडी कांस्टेबल जॉब में रूचि रखने वाले विद्यार्थी एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम के आवेदन करते हैं . लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि SSC GD Constable ka Syllabus Kya Hai? सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी नहीं होने के कारण स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी अच्छे नहीं कर पाते हैं.

तो आज मैं आपसे SSC GD Constable Syllabus aur Exam Pattern के बारे में बात करने जा रही हूँ. जीडी कांस्टेबल की भर्ती के लिए एसएससी (Staff Selection Commission) जीडी कांस्टेबल एग्जाम का आयोजन चार चरणों में करती है. कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा और मेडिकल परीक्षा. सबसे पहले CBT लिखित परीक्षा होता है.

अगर आप एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं एवं अच्छे अंकों में परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल SSC GD Constable Exam Syllabus in Hindi अंत तक जरुर पढ़ें.

SSC GD Constable Exam Kya Hai? 

अर्धसैनिक बलों में जीडी कांस्टेबल की भर्ती के लिए एसएससी (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) जीडी कांस्टेबल एग्जाम का आयोजन करती है. एसएससी General Duty Constable एग्जाम का आयोजन चार चरणों में करती है, लिखित परीक्षा ( CBT), शारीरिक मानक परीक्षा (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और मेडिकल टेस्ट.

कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) SSC GD Constable ka Exam Pattern 

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Written Exam) कुल 160 अंकों का होता है.
  • इसमें चार विषयों का प्रश्न होता है, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, Elementary Level Maths, हिंदी/ अंग्रेजी.
  • प्रत्येक Subject से 20 प्रश्न पूछा जाता है, कुल मिलाकर 80 प्रश्न होता है.
  • एक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित होता है.
  • प्रश्नों को हल करने लिए 60 मिनट का समय निर्धारित होता है.
  • सभी प्रश्न Objective Type के होते हैं, दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर उत्तर देना होता है.
  • गलत उत्तर के लिए Negative Marking का प्रावधान होता है.

इसे भी पढ़ें: SSC CGL ka Syllabus Kya Hai?

SSC GD Constable Exam Syllabus in Hindi

एसएससी जीडी कांस्टेबल Computer Based Test (Written Exam) का पेपर कुल 160 अंकों का होता है. इसमें जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, प्राथमिक स्तर का गणित और हिंदी/ अंग्रेजी विषयों से ऑब्जेक्टिव टाइप का प्रश्न पूछा जाता है.

General Intelligence and Reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्क)

  • Analogies (उपमा)
  • Similarities and Differences (समानताएं और भेद)
  • Spatial Visualization (स्थानिक दृश्य)
  • Spatial Orientation (स्थानिक उन्मुखीकरण)
  • Discrimination (भेदभाव)
  • Observation (अवलोकन)
  • Relationship Concepts (रिश्ते की अवधारणा)
  • Arithmetical Reasoning and Figural Classification (अंकगणितीय तर्क और अलंकारिक वर्गीकरण)
  • Arithmetic Number Series (अंकगणित संख्या श्रीन्खला)
  • Non-Verbal Series (गैर-मौखिक श्रीन्खला)
  • Visual Memory (दृश्य स्मृति)
  • Coding and Decoding (कोडिंग और डिकोडिंग)

General Knowledge and General Awareness (सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता)

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • भारतीय इतिहास और संस्कृति
  • पर्यावरण
  • भारत और विश्व का भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • सामान्य विज्ञान
  • खेल

Elementary Mathematics (प्रारंभिक गणित)

  • संख्या पद्धति
  • संख्याओं की गणना
  • दशमलव, भिन्न और अंकों के बीच का सम्बन्ध
  • सरलीकरण
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • मौलिक अंकगणित
  • LCM और HCF
  • औसत
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • कार्य और समय

Hindi (हिंदी)

  • शब्दावली
  • वर्तनी
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • शब्दों के बहुवचन
  • विलोम शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • संधि-विच्छेद
  • मुहावरें और उनके अर्थ
  • कहावतें और लोकोक्ति का अर्थ
  • रचना और रचयिता

English (अंग्रेजी)

  • Fill in the Blanks
  • Spot the Error
  • Antonyms
  • Synonyms/ Homonyms
  • Idioms and Phrases
  • Spelling/ Detecting mis-spelt Word
  • Improvement of Sentences
  • One Word Substitution
  • Active/ Passive Voice
  • Direct/ Indirect Speech
  • Reading Comprehension

इसे भी पढ़ें: SSC GD Constable Kaise Bane?

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!