SSC GD Constable Kaise Bane? SSC GD Constable ke Liye Yogyata, Qualification, Salary

एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) BSF, CRPF, CISF, SSB जैसे कई अर्धसैनिक बलों में जीडी कांस्टेबल की भर्ती हेतु समय-समय SSC GD Constable भर्ती सूचना निकालती है. कई उम्मीदवार SSC GD Constable ke Liye Qualification की जानकारी नहीं होने के कारण आवेदन नहीं कर पाते हैं. तो आज हम जानेंगे SSC GD Constable ke Liye Yogyata क्या है? SSC GD Constable Kaise Bane? के बारे में.

SSC GD Constable Kya Hai?

जीडी कांस्टेबल (Ground Duty) की भर्ती एसएससी के माध्यम से होता है, इसलिए इसे एसएससी जीडी कांस्टेबल कहा जाता है. भारतीय सेना और भारतीय तटरक्षक को छोड़कर अन्य सभी अर्धसैनिक बलों जैसे, BSF, CISF, CRPF, AR, ITBP और SSB में जीडी कांस्टेबल की भर्ती एसएससी (Staff Selection Commission) के माध्यम से होता है.

भारतीय अर्ध-सैनिक बलों में जीडी कांस्टेबल की भर्ती एसएससी के द्वारा होता है. इसके लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम उत्तीर्ण करना होता है. इस एग्जाम को क्लियर करके आप अपनी रूचि के अनुसार बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ ज्वाइन कर सकते हैं.

 

SSC GD Constable ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
  • उम्मीदवार कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 23 वर्ष होना चाहिए.
  • OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष का छुट दिया जाता है.
  • SC/ ST उम्मीदवार के लिए 5 वर्ष का छुट होता है.
  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो, किसी भी तरह का गंभीर बीमारी नहीं होना चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता-SSC GD Constable ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10th class) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

SSC GD Constable ke Liye Height

  • पुरुष उम्मीदवार की उंचाई 170 cm होना चाहिए.
  • और महिला उम्मीदवार की हाइट 157 cm होना चाहिए.
  • Male कैंडिडेट्स की सीना कम से कम 80 cm हो और फुलाने पर 85 cm होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का वजन उम्र और उंचाई के अनुपात में होना चाहिए.

SSC GD Constable Kaise Bane?

  • एसएससी जीडी कांस्टेबल बनने के लिए सबसे पहले 10वीं कक्षा परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए आवेदन करना होगा.
  • स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) प्रतिवर्ष अर्ध-सैनिक बलों में जीडी कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करती है.
  • जब SSC GD Constable ki Vacancy निकलती है, तब ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) होता है.
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद फिजिकल टेस्ट होता है.
  • शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने बाद मेडिकल टेस्ट होता है.
  • मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का चयन भारतीय अर्धसैनिक बलों में जीडी (ग्राउंड ड्यूटी) कांस्टेबल पोस्ट के लिए होता है.

वेतन- SSC GD Constable ki Salary

एसएससी जीडी कांस्टेबल की शुरूआती सैलरी 21,700 रूपये प्रतिमाह होती है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता आदि अन्य भत्ता मिलता है. अनुभव एवं समय के साथ वेतन बढ़ोतरी होती है.

चयन प्रक्रिया-SSC GD Constable ka Selection Process Kya Hai?

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल का सेलेक्शन होता है.

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है. इसमें जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, प्रारंभिक कक्षा का गणित, रीजनिंग और हिंदी/ अंग्रेजी चार विषय का प्रश्न होता है. प्रत्येक सब्जेक्ट से 25 प्रश्न होता है, कुल 100 प्रश्न पूछा जाता है. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होता है, कुल 100 अंकों की परीक्षा होती है. प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 90 मिनट का समय निर्धारित होता है.

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए Physical Efficiency Test होता है. इसमें अभ्यर्थियों की दौड़ होती है. पुरुष उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर की दौड़, 24 मिनट में पूरा करना होता है. और महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ को 8½ मिनट में पूरा करना होता है.

शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को Physical Standard Test के लिए बुलाया जाता है. इसमें उम्मीदवार की  उंचाई और सीना की माप होती है. निर्धारित हाइट और चेस्ट होनी चाहिए.

चिकित्सा जाँच (Medical Test)

फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को चिकित्सा जाँच के लिए बुलाया जाता है. इसमें उम्मीदवार का शारीरिक तापमान और आँखों की रौशनी की जाँच होती है.

इसे भी पढ़ें: Assistant Commandant Kaise Bane?

1 thought on “SSC GD Constable Kaise Bane? SSC GD Constable ke Liye Yogyata, Qualification, Salary”

Leave a Comment

error: Content is protected !!