CRPF Kaise Bane? CRPF Ke Liye Qualification: सीआरपीएफ बनने के लिए क्या करें?

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे CRPF Kaise Bane? CRPF ke Liye Yogyata के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में दसवीं कक्षा पास करते ही बच्चे अपने करियर को लेकर काफी गंभीर हो जाते हैं. अधिकतर बच्चे सेना में भर्ती होना चाहते है. कोई आर्मी, बीएसएफ बनना चाहता है, तो कोई छात्र सीआरपीएफ (CRPF) बनना चाहता है.

आपमें से काफी लोग सीआरपीएफ बनना चाहते होंगे. लेकिन CRPF बनना इतना आसान नहीं हैं. इसके लिए काफी परिश्रम करनी पड़ती है. मेहनत और लग्न के साथ तैयारी करनी होगी, क्योंकि CRPF Exam बहुत कठिन होती है. सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा पास करेंगे तभी  सीआरपीएफ में नौकरी मिलेगी.

अगर आप सीआरपीएफ बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि CRPF ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए. CRPF Kaise Bante Hai? CRPF ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए. सीआरपीएफ का काम क्या होता है?

तो आज मैं आपसे CRPF ke Liye Yogyata के बारे में बात करने जा रही हूँ. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि CRPF ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? तो आप यह आर्टिकल CRPF Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़ें.

CRPF Kya Hai? 

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि CRPF Kya Hota Hai? सीआरपीएफ भारतीय सेना है, इसे भारत का अर्धसैनिक बल भी कहा जाता है. सीआरपीएफ का पूरा नाम केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) होता है. यह भारत की सबसे बड़ी केंद्रीय पुलिस बल है.

CRPF एक सैन्य बल है, जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन होता है. इसकी स्थापना 27 जुलाई, 1939 को हुआ था. सीआरपीएफ की स्थपाना पुलिस के क्राउन प्रतिनिधि के रूप में हुआ था. स्वतंत्रता के पश्चात् 28 दिसम्बर, 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के बाद केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल बन गया.

CRPF ke Liye Qualification 

  • सीआरपीएफ बनने के लिए आपको कम से कम दसवीं (10th) कक्षा पास करना होगा.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) पास करना होगा.
  • किसी भी स्ट्रीम में इंटरमीडिएट कर सकते हैं.
  • दसवीं कक्षा पास करने के बाद या बारहवीं के बाद CRPF Join कर सकते हैं.

सीआरपीएफ बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? CRPF ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना चाहिए.
  • कम से कम आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
  • आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए.
  • 25 वर्ष से अधिक उम्र नहीं होना चाहिए.
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीम में छुट मिलती है.
  • शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त न हो.
  • पुरुष उम्मीदवार की उंचाई 165 cm और महिला उम्मीदवार की उंचाई 157 cm होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की छाती (chest) कम से कम 77 cm होना चाहिए.

CRPF Banne ke Liye Kya Kare?

सीआरपीएफ बनने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा (Matric) पास करना होगा. दसवीं कक्षा पास करने के बाद CRPF Exam की तैयारी करनी होगी. इसकी परीक्षा तीन चरणों में होती है. लिखित परीक्षा, शारीरिक जाँच परीक्षा और इंटरव्यू. लिखित परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं. सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स , जनरल अवेरनेस, रीजनिंग से प्रश्न आते हैं.

10वीं पास करने के बाद सीआरपीएफ भर्ती के लिए आवेदन करना होगा. भारत सरकार समय-समय पर CRPF ki Bharti के लिए Application Form निकालती है. आवेदन करने के बाद परीक्षा में शामिल होना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें: Air Force Pilot (वायुसेना) Kaise Bane? 

CRPF Kaise Bane? CRPF Join Kaise Kare?

अब आपको पता चल गया होगा कि CRPF ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए. और आप सोच रहे होंगे कि CRPF Kaise Bane?

  • सीआरपीएफ में शामिल होने के लिए सबसे पहले आप मेट्रिक (10th) पास करें.
  • मेट्रिक पास करने के बाद आप इंटरमीडिएट कर सकते हैं.
  • 10th या 12th paas करने के बाद आप CRPF Bharti Exam की तैयारी करें.
  • उसके बाद सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय पर सीआरपीएफ के रिक्त पदों की भर्ती के लिए CRPF Vacancy निकलती है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद परीक्षा होती है.
  • सबसे पहले अभ्यर्थियों की शारीरिक जाँच (Physical Test) होती है.
  • शारीरिक जाँच के बाद (Written Exam) होती है.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद Medical Test होता है.
  • जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा, मेडिकल में सफल होते हैं, उन्हें साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाता है.
  • इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थियों का चयन सीआरपीएफ (CRPF) के लिए होता है.
  • चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग होती है.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद सीआरपीएफ बन जायेंगें.

वेतन: CRPF ki Salary Kitni Hai?

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) को समाज में काफी सम्मान मिलता है. इसके साथ ही सैलरी भी अच्छी खासी होती है. सीआरपीएफ की सैलरी प्रतिमाह 15,000 से 60,000 रूपये होती है. विभिन्न पदों के लिए भिन्न-भिन्न सैलरी निर्धारित होती है. पद के आधार पर वेतन दी जाती है. अनुभव के आधार पर वेतन में वृद्धि होती है. इस प्रकार एक Central Reserve Police Force की सैलरी अच्छी खासी होती है.

निष्कर्ष: सीआरपीएफ (CRPF) कैसे बने? CRPF ke Liye Yogyata 

तो दोस्तों, यही है CRPF Join Kaise Kare? हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल CRPF Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि CRPF ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए? CRPF ke Liye Qualification कितना होना चाहिए.

CRPF Banne ke Liye Kya Kare? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें Follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Indian Navy (नेवी) Kaise Bane? 

8 thoughts on “CRPF Kaise Bane? CRPF Ke Liye Qualification: सीआरपीएफ बनने के लिए क्या करें?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!