नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपसे Jail Warder Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय हर व्यक्ति की चाहत सरकारी नौकरी होती है. कोई व्यक्ति पुलिस इंस्पेक्टर, आर्मी सेना बनना चाहता है, तो कोई जेल प्रहरी बनना चाहते हैं.
कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग जेल की सुरक्षा के लिए Jail Prahari की भर्ती करती है. जेल वार्डर की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है. परीक्षा के माध्यम से जेल वार्डर की भर्ती होती है.
आपमें से काफी लोग जेल प्रहरी बनना चाहते होंगें, लेकिन जेल वार्डर बनना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी. पढाई के साथ ही शारीरिक योग्यता भी होनी चाहिए.
अगर आप जेल वार्डर बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Jail Warder Kya Hota Hai? Jail Warder ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए? जेल प्रहरी कैसे बनते हैं? Jail Prahari ka Syllabus क्या है.
तो आज मैं आपको Jail Prahari Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप भी जानना चाहते हैं Jail Prahari ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Jail Warder Kaise Bante Hai? अंत तक जरुर पढ़ें?
Jail Warder Kya Hota Hai?
दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि जेल वार्डर क्या है? जेल वार्डर को हिंदी में प्रहरी या जेल पुलिस कहा जाता है. इनका काम जेल की देखरेख करना होता है. कारागार प्रशासन विभाग जेल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जेल प्रहरी की नियुक्ति करती है. जेल वार्डर कारागार की सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखता है. इसके अलावे बंदियों की भोजन की व्यवस्था करवाता है.
जेल प्रहरी का मुख्य कार्य कारागार की देखरेख करना होता है. कौन-आ रहा है, कौन जा रहा है. इसकी जानकारी रखना जेल वार्डर का काम होता है. जेल निरीक्षक के अधीन जेल वार्डर होता है.
शैक्षणिक योग्यता : Jail Warder ke Liye Qualification
- उम्मीदवार कम से कम दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण हो.
- या किसी भी संकाय में इंटरमीडिएट पास हो.
- सभी राज्यों में शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित होती है.
Jail Warder ke Liye Yogyata: जेल प्रहरी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
- अभ्यर्थी कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए.
- कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र (Age) 18 वर्ष होना चाहिए.
- पुरुष आवेदक की अधिकतम उम्र 33 वर्ष होना चाहिए.
- महिला कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 38 वर्ष हो.
- पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई (Height) 165 cm होना चाहिए.
- महिला (Female) उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 158 cm होनी चाहिए.
- छाती (chest): पुरुष की छाती कम से कम 83 cm हो.
- उम्मीदवार की दौड़ (Running) अच्छी होनी चाहिए.
- आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो.
- आवेदक किसी प्रकार की गंभीर बीमारी से ग्रस्त न हो.
अगर आप जेल प्रहरी बनना चाहते हैं, तो आपके पास ये सभी योग्यताएं होनी चाहिए. Jail Warder Form भरने से पहले ये सभी योग्यताएं होनी चाहिए.
जेल प्रहरी बनने के लिए क्या करें? Jail Warder Kaise Bane?
Jail Warder ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए. ये जानने के बाद आप सोच रहे होंगें कि Jail Prahari Kaise Bane?
- जेल प्रहरी बनने के लिए सबसे पहले आप 10वीं कक्षा पास करें.
- दसवीं कक्षा के बाद Jail Prahari Bharti के लिए आवेदन करें.
- कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग समय-समय पर जेल वार्डर रिक्त पदों की भर्ती (Jail Warder Recruitment) के लिए अधिसूचना (Job Notification) जारी करती है.
- Jail Prahari Vacancy निकलती है, उस समय आवेदन करें.
- Application Form ऑनलाइन भरना होता है.
- आवेदन करने के बाद परीक्षा होती है.
- सबसे पहले लिखित परीक्षा (Written Exam) होता है. इसमें Objective Question पूछे जाते हैं.
- लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शारीरिक जाँच (Physical Test) होता है. इसमें आपकी ऊंचाई, छाती और दौड़ की जाँच होती है.
- निर्धारित समय में दुरी तय करनी पड़ती है.
- फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद Medical Test होता है.
इसे भी पढ़ें: महिला पुलिस कैसे बने? पुलिस बनने के लिए योग्यता
Jail Prahari ki Taiyari Kaise Kare?
जेल प्रहरी कैसे बने? यह जानने के बाद आपके मन में प्रश्न होगा कि Jail Prahari ka Syllabus क्या है? Jail Prahari Exam ki Taiyari Kaise Kare?
- परीक्षा की तैयारी के लिए जेल प्रहरी परीक्षा Practice Book खरीदें.
- लिखित परीक्षा की किताब बाजार में मिलती है.
- प्रैक्टिस बुक खरीदकर पढाई करें.
- पढाई करने के लिए समय-सारणी बनाये.
- पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों (Previous Year Question Paper) को जमा करके हल करने का प्रयास कीजिए.
- क्योंकि पिछले वर्षों के प्रश्नों की तरह ही प्रश्न पूछे जाते हैं.
- Current Affairs पर ध्यान दें.
- तैयारी के लिए कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं.
- ऑनलाइन You tube से तैयारी कर सकते हैं.
- शारीरिक परीक्षा में सफल होने के लिए प्रतिदिन दौड़ें.
- मेडिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होने के लिए स्वस्थ रहें.
- खान-पान पर ध्यान दें.
निष्कर्ष: Jail Warder Kaise Bane?
तो दोस्तों! यही है Jail Prahari Kaise Bane? हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Jail Warder Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Jail Prahari ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें Follow कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Web Developer (वेब डेवलपर) Kaise Bane? Web Development Kaise Sikhe?