Web Developer Kaise Bane? Web Development Kaise Sikhe? वेब डेवलपर बनने के लिए क्वालिफिकेशन

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे Web Developer Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. वर्त्तमान समय इन्टरनेट का युग हो गया है. आज के समय में अधिकतर व्यक्ति इन्टरनेट से जुड़ना चाहते है. अगर आप भी इन्टरनेट में रूचि रखते हैं, तो आप इसमें करियर बना सकते हैं.

अगर आप इन्टरनेट में काम करने में रूचि रखते हैं, तो आप Web Designing सीखकर Web Developer बन सकते हैं. आज के समय में वेब डेवलपर बहुत अच्छा करियर विकल्प है. क्योंकि हर कोई डिजिटल बनना चाहता है. अधिकांश व्यक्ति अपना खुद का वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन आना चाहता है. इस कारण ऑनलाइन फील्ड में वेब डेवलपर की मांग काफी बढ़ गयी है.

एक वेब डेवलपर की सैलरी भी अच्छी होती है. वेतन तो अच्छा खासा होता ही है, इसके साथ ही उन्हें काफी सम्मान भी मिलता है. आपमें से काफी लोग Web Designer बनना चाहते होंगें. लेकिन वेब डिज़ाइनर बनना इतना आसान नहीं होता है. इसके लिए आपको Web Development कोर्स करना होगा. कंप्यूटर भाषा Programming, HTML, और Coding सीखना होगा.

अगर आप वेब डेवलपर बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Web Developer Kaise Bante Hai? Web Development Kaise Sikhe? वेब डेवलपर बनने के लिए क्या करे? Web Developer ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए.

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Web Developer Kaise Bane? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Web Development Kaise Sikhe? Web Developer Banne ke Liye Kare? तो आप यह आर्टिकल Web Designer Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़ें.

Web Development Kya Hai? 

दोस्तों! सबसे पहले हम बात करेंगे कि Web Developer Kise Kahte Hai? वेब डेवलपमेंट में इन्टरनेट से जुड़े कार्य आते हैं. जैसे- Website Designing, सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग, डाटाबेस, Domain and Web Hosting मैनेजमेंट, आदि.

वेब डेवलपर उस व्यक्ति को कहते हैं, जो इन्टरनेट पर वेबसाइट डिजाइन करता है. वेब सॉफ्टवेयर, डेटाबेस और Domain, Hosting को  मैनेजमेंट करता है. लेकिन एक Web Developer का मुख्य काम वेबसाइट बनाना, वेबसाइट का डिजाईन तैयार करना और Website Update करना होता है.

आधुनिक ऑनलाइन की दुनिया में हर कोई Online आना चाहता है. ऑनलाइन जुड़ने के लिए Website बनाना चाहता है. इस कारण आज के समय में वेब डेवलपर की मांग बहुत बढ़ गयी है.

Web Developer Banne ke Liye Qualification 

  • सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में पास करना होगा.
  • बारहवीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम में अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • 12वीं में Computer Science विषय रखेंगे, तो बेहतर होगा.
  • ग्रेजुएशन डिग्री की पढाई करें.
  • कंप्यूटर साइंस में स्नातक पास करना होगा.
  • बीएसी कंप्यूटर साइंस, B.com Computer Science या BCA डिग्री करना होगा.

Web Developer Banne ke Liye Kya Kare? 

वेब डेवलपर बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Intermediate (10+2) किसी भी संकाय में उत्तीर्ण करें. इसके अलावे अंग्रेजी भाषा में ध्यान दें. क्योंकि अंग्रेजी भाषा में प्रोग्रामिंग होता है. बारहवीं कक्षा पास करने के बाद आपको Web Development कोर्स करना होगा.

बारहवीं कक्षा पास करने के बाद BE (Computer Science) कोर्स करना होगा. इसमें Web Development के बारे में सिखाया जाता है. इसके अलावे वेब डेवलपर बनने के लिए ओर भी विकल्प है. इंटरमीडिएट पास करने के बाद B.Sc (Computer Science), B.Com (CS) या BCA से ग्रेजुएशन करना होगा. इसके बाद आप MCS/ MCA Course कर सकते हैं.

Web Development Kaise Sikhe?

अगर आप Graduation की पढाई नहीं करना चाहते हैं, बिना ग्रेजुएशन किये Web Developer बनना चाहते हैं. तो आपको 12th पास करने के बाद Web Development Course करना होगा. बिना स्नातक की पढाई किये, वेब डेवलपमेंट कोर्स करके भी Web Developer/ Web Designer बन सकते हैं.

एचटीएमएल (HTML): अगर आप वेब डेवलपमेंट सीखना चाहते हैं, तो आपको HTML सीखना होगा. यह एक Computer Language होता है. इसमें वेबसाइट कैसे बनता है, इसके बारे में बताया जाता है. वेब डिज़ाइनर बनने के लिए HTML सीखना जरुरी होता है.

सीएसएस (CSS): यह एक Computer Language है. इसका पूरा नाम Client site Scripting Language होता है. इस लैंग्वेज में कोडिंग (Coding) सिखाया जाता है. कोडिंग सीखने के लिए काफी मेहनत करना होगा. वेबसाइट बनाने के लिए कोडिंग का ज्ञान अनिवार्य होता है.

जावा स्क्रिप्ट (JAVA Script): वेब डेवलपर बनने के लिए Java Script लैंग्वेज सीखना होता है. इस लैंग्वेज को सीखने के लिए Java Script Course करना होगा.

पीएचपी (PHP): पीएचपी का पूरा नाम Hypertext Pre Process होता है. यह पॉवर फुल सर्वर साइड स्क्रिप्ट लैंग्वेज होता है. इस लैंग्वेज को सीखने के लिए काफी समय लगता है. समय के साथ मेहनत भी करनी पड़ती है.

इसे भी पढ़ें: Software Engineer (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) Kaise Bane?

Web Developer Kaise Bane?

  • सबसे पहले आप बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद कंप्यूटर साइंस में (B.Sc, B.Com, BA) स्नातक (Graduation) की पढाई करें.
  • कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन करके Web Developer बन सकते हैं.
  • इसके अलावे Web Development Course करके वेब डिज़ाइनर बन सकते हैं.
  • HTML, Programming, PHP, कोडिंग कोर्स करके वेब डेवलपर बन सकते हैं.
  • वेब डेवलपमेंट सीखने के बाद Professional Web Developer बन जाते हैं.

Web Development me Career Kaise Banaye?

एचटीएमएल, प्रोग्रामिंग, कोडिंग सीखकर या कंप्यूटर साइंस में Graduation करके वेब डेवलपर/ वेब डिज़ाइनर बन सकते हैं. वेब डेवलपर करियर के लिए अच्छा विकल्प है. क्योंकि Web Developer को कहीं भी नौकरी मिल जाता है.  Private Sector, Government Sector किसी भी कंपनी में वेब डेवलपर को नौकरी आसानी से मिल जाता है. इसके अलावे आप अपना खुद का Business कर सकते है.

Web Developer ki Salary Kitni Hai? 

एक वेब डेवलपर की सैलरी बहुत अच्छी खासी होती है. वेब डेवलपर का वेतन 25,000 से 1,00000 रूपये प्रतिमाह होती है. कार्य और अनुभव के आधार पर वेतन में वृद्धि होती है. जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे वेतन भी बढ़ता है. आप अपना खुद का बिज़नेस सेटअप करके प्रतिमहीने लाखों रूपये कमा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Data Entry (डाटा एंट्री ऑपरेटर) Operator Kaise Bane? 

8 thoughts on “Web Developer Kaise Bane? Web Development Kaise Sikhe? वेब डेवलपर बनने के लिए क्वालिफिकेशन”

  1. Kiya main arts main bA degree karke web developer course karlu toh muje job milegi kiya arts (ba) ki degree main bhi
    Matlab main confused hu main arts main graduate hu isiliye aur main ab web developer course karna chahta hu bad main problem toh nahi hogi job main muje arts ki degree kai liye

    Reply
  2. Main ab 11th class main hu main science faculty se PCMB IT subject hai main web developer banana chahata hun toh mujhe ab b.sc in CS karana padega kya

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!