IT Company me Job Kaise Paye? आईटी कंपनी में जॉब पाने के लिए क्या करें? IT Company me Job ke Liye Qualification, Salary

आईटी कंपनी (IT Company) सबसे अधिक रोजगार प्रदान करने वाली प्राइवेट कंपनी है, जो प्रति-वर्ष हजारों शिक्षित, बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता एवं स्किल से सम्बंधित जॉब प्रदान कर रही हैं. वर्त्तमान समय में अधिकांश युवाओं का सपना आईटी सेक्टर में नौकरी, जॉब पाना होता है.  तो आज आप जानेंगे कि IT company में जॉब कैसे मिलता है? IT Company me Job ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? IT Company me Job Kaise Paye? 

IT Company ka Full Form Kya Hai?

आईटी कंपनी (IT Company) का फुल फॉर्म Information Technology Company होता है. जिसे हिंदी में ‘सूचना प्रोद्यौगिकी’ या ‘सूचना तकनीकी’ कंपनी के नाम से जाना जाता है.

आईटी (IT) कंपनी क्या होता है?

आईटी यानि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी, सूचना प्रोद्यौगिकी कंपनी है. आईटी कंपनी Information technology में काम करने वाली company है. जो 99% काम computer और technology पर करती है. इस कंपनी में सॉफ्टवेयर (Software), एप्लीकेशन, वेब डेवलपमेंट, गेम डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और कंप्यूटर हार्डवेयर से सम्बंधित कार्य होता है. आईटी सेक्टर में TCS, Wipro, Infosys, HCL Technologies, Tech Mahindra Limited आदि कई टॉप आईटी कंपनी है. 

IT Company में जॉब कैसे मिलता है?

स्किल टेस्ट (skill test) और इंटरव्यू के माध्यम से आईटी कंपनी में जॉब मिलता है. इसके अलावे college placement के द्वारा भी आईटी कंपनी में जॉब पा सकते हैं. आईटी कम्पनियाँ प्लेसमेंट, Campus hiring के द्वारा भी जॉब ऑफर करती है. कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आईटी कंपनी प्लेसमेंट के लिए आती है. जिसमें Bachelor degree कोर्स में अध्ययनरत स्टूडेंट्स को उनकी योग्यता और स्किल के आधार पर कंपनी, आईटी सेक्टर की जॉब ऑफर करती है.

IT Company में जॉब पाने के लिए क्या करें?

आईटी कंपनी में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम पीसीएम (PCM) सब्जेक्ट में उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री कोर्स करें. बैचलर डिग्री में B.SC CS/ B.SC IT/ BCA/ BE/ B.Tech कोर्स करें. या Programming, web Development, Graphic Design, Digital marketing से सम्बंधित से डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करें.

आईटी सेक्टर में कई फील्ड होती है, आप जिस फील्ड में जॉब पाना चाहते हैं, उससे सम्बंधित डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त करना होगा. वेब डेवलपमेंट, software development, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, ग्राफ़िक डिजाईन, डिजिटल मार्केटिंग आदि से सम्बंधित डिग्री प्राप्त करने के बाद आईटी कंपनी में जॉब के लिए आवेदन करना होगा. आईटी कम्पनियाँ समय-समय पर कई पदों में भर्ती हेतु, वैकेंसी सूचना निकालती है, उस समय आवेदन करना होगा. उसके बाद चयन परीक्षा (स्किल टेस्ट) उत्तीर्ण करना होगा और इंटरव्यू उत्तीर्ण करना होगा.

आज के समय में अधिकांश कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट (placement) होता है. कई आईटी कंपनी प्लेसमेंट के द्वारा हजारों युवाओं को bachelor degree पूरा होने पश्चात् जॉब ऑफर करती है. प्लेसमेंट के द्वारा बैचलर डिग्री पूरा होने के बाद तुरंत आईटी सेक्टर में जॉब  पा सकते हैं.

आईटी कंपनी की जॉब पोस्ट

  • software Developer
  • App Developer
  • Web Developer
  • Graphic Designer
  • Game Developer
  • Digital Marketer

IT Company me Job ke liye Qualification

  •  उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) साइंस स्ट्रीम में पीसीएम (PCM) सब्जेक्ट में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री में BCA/ B.SC in CS/ B.SC in IT/ BE/ B.Tech कोर्स किया हो.
  • या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Programming/ Software Development/ Web Development/ Graphic Design/ Digital marketing कोर्स किया हो.

IT Company me Job Kaise Paye?

  • आईटी (IT) कंपनी में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप 12th कक्षा साइंस स्ट्रीम में PCM सब्जेक्ट में उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन, Bachelor Degree कोर्स करें.
  • बैचलर डिग्री कोर्स में BCA/ B.SC in CS/ B.SC in IT/ BE/ B.Tech कोर्स  करना होगा.
  • उसके बाद देश के किसी भी आईटी कंपनी में जॉब के लिए आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद आईटी कंपनी आपकी योग्यता और स्किल की जाँच हेतु, टेस्ट और इंटरव्यू लेगी.
  • अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं और कंपनी में वैकेंसी होगी, तो आईटी कंपनी में आपको जॉब मिल जायेगी.
  • कई आईटी कम्पनियाँ समय-समय पर Vacancy सूचना भी निकालती है.
  • जब IT Company Recruitment सूचना जारी करती है, उस समय Apply करना होगा.
  • और स्किल टेस्ट एवं Interview उत्तीर्ण करना होगा.

कॉलेज, यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स की पढाई के दौरान Placement, Campus hiring के द्वारा भी आईटी कंपनी में जॉब पा सकते हैं. कई नामी कॉलेज, यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट होता है. आईटी कंपनियां विभिन्न कॉलेज, यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट के लिए जाती है, और स्टूडेंट्स को उनकी स्किल और योग्यता के आधार पर जॉब ऑफर करती है.

आईटी कंपनी में सैलरी कितनी होती है?

आईटी कंपनी में शुरूआती सैलरी 30,000 रूपये से 50, 000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. जैसे-जैसे अनुभव होता है, वेतन में बढ़ोतरी होता है. अनुभव होने के बाद सैलरी 1 से 2 लाख रूपये प्रतिमाह भी हो सकती है. आईटी कंपनी स्किल, काम और अनुभव के आधार पर कर्मचारियों को वेतन भुगतान करती है.

इसे भी पढ़ें- CEO Kaise Bane? सीईओ का सैलरी कितना होता है? 

1 thought on “IT Company me Job Kaise Paye? आईटी कंपनी में जॉब पाने के लिए क्या करें? IT Company me Job ke Liye Qualification, Salary”

Leave a Comment

error: Content is protected !!