Hindi Teacher Kaise Bane? हिंदी का टीचर बनने के लिए क्या करें? Hindi Teacher ke Liye Qualification

हिंदी हमारी मातृभाषा है. इस कारण हम सभी बचपन से ही हिंदी भाषा से परिचित होते हैं. हिंदी हमारी मातृभाषा होने की वजह से अधिकांश विद्यार्थी हिंदी विषय पढ़ने में रूचि रखते है. हिंदी सब्जेक्ट में रूचि रखने वाले अधिकांश विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करके, हिंदी विषय के शिक्षक बनना चाहते हैं. तो आज आप जानेंगे कि Hindi Teacher Kaise Bane? हिंदी टीचर बनने के लिए क्या करें? Hindi Teacher ke Liye Qualification क्या होना चाहिए?

हिंदी टीचर किसे कहते हैं?

हिंदी विषय का शिक्षण (पढ़ाने) करने वाले शिक्षक को ‘हिंदी टीचर’ कहते हैं. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं में शिक्षण हेतु, सभी सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग विशेषज्ञ (सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट) शिक्षक होते हैं. Hindi Subject शिक्षण हेतु, हिंदी विषय का स्पेशलिस्ट टीचर होता है. TGT, PGT पदों में हिंदी शिक्षक का पद होता है.

हिंदी टीचर बनने के लिए क्या करें?

हिंदी विषय का टीचर बनने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करना होगा. उसके बाद मान्यता प्राप्त कॉलेज, यूनिवर्सिटी से Hindi honours में स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करना होगा. उसके बाद हिंदी सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन/ मास्टर डिग्री (MA) करना होगा.

Graduation या post Graduation करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण डिग्री कोर्स करना होगा. Teacher Training कोर्स में बीएड (B.Ed) कोर्स करना होगा.

बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) डिग्री प्राप्त करने बाद TGT/ PGT Hindi पोस्ट के लिए आवेदन करना होगा. समय-समय पर राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में TGT, PGT पदों में बहाली हेतु सूचना निकलता है. जब टीजीटी, पीजीटी टीचर की भर्ती हेतु, notification  निकलता है, उस समय आवेदन करना होगा और नियुक्ति परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.

स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (TGT Hindi) बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन करना जरुरी नहीं है. Graduation के बाद बी.एड करने के बाद टीजीटी टीचर बन सकते हैं  लेकिन TGT पद के लिए आवेदन करने के लिए TET, CTET उत्तीर्ण होना चाहिए.

टीजीटी हिंदी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) शिक्षक बनने के लिए हिंदी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन करने के बाद B.Ed  करना होगा. उसके बाद TET, CTET उत्तीर्ण करना होगा. उसके बाद जब TGT Hindi पोस्ट की भर्ती सूचना निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा. और नियुक्ति परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.

Hindi Teacher ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन/ बैचलर इन आर्ट्स (BA) हिंदी विषय (Hindi Honours) में उत्तीर्ण हो.
  • या मान्यता प्राप्त संस्थान से हिंदी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन (MA Hindi) उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) कोर्स किय हो.

Hindi Teacher Kaise Bane?

  • हिंदी टीचर बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त कॉलेज, यूनिवर्सिटी से BA (Bachelor in Arts) हिंदी सब्जेक्ट (Hindi Honours) करें.
  • बी.ए/ ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद हिंदी सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) करना होगा.
  • Graduation या post Graduation करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड (B.Ed) कोर्स करना होगा.
  • बी.एड डिग्री प्राप्त करने के बाद TGT/ PGT Teacher के लिए आवेदन करना होगा.
  • लेकिन TGT Posts के लिए आवेदन करने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET, CTET) उत्तीर्ण करना होगा.
  • टीजीटी हिंदी टीचर बनने के लिए टीईटी/ सीटीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है. (TGT पोस्ट के लिए Post Graduation डिग्री होना अनिवार्य नहीं है.)
  • समय-समय पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में TGT, PGT पदों में भर्ती हेतु, notification निकलती रहती है.
  • जब TGT, PGT Teacher Recruitment सूचना निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • और चयन से सम्बंधित नियुक्ति परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • नियुक्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेरिट बनता है.
  • मेरिट के आधार पर नियुक्ति होती है.
  • तो इस तरह से आप TGT, PGT पोस्ट में हिंदी टीचर बन सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में टीचर कैसे बने? 

2 thoughts on “Hindi Teacher Kaise Bane? हिंदी का टीचर बनने के लिए क्या करें? Hindi Teacher ke Liye Qualification”

  1. हिंदी टीचर बनने के लिए संस्कृत से कौन सी क्लास पास होना जरुरी हैं.. कृप्या सही जानकारी दें

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!