मर्चेंट नेवी (Merchant Navy) व्यापारिक क्षेत्र से सम्बंधित है, जिसमें समुद्री जहाजों के माध्यम से सामान तथा यात्रियों को एक देश से दुसरे देश पहुँचाया जाता है. मर्चेंट नेवी, इंडियन नेवी से बहुत अलग है. मर्चेंट नेवी में कई अलग-अलग विभाग का पद होता है. तो आज आप जानेंगे कि Merchant Navy me Job Kaise Paye? मर्चेंट नेवी में जॉब पाने के लिए क्या करें? Merchant Navy me Job ke Liye Qualification, Yogyata
Merchant Navy Kya Hai?
मर्चेंट नेवी एक व्यवसायिक समुद्री जहाजी बेडा है, जो व्यापारिक क्षेत्र से सम्बंधित है. जो समुद्री जहाजों के माध्यम से माल, सामान तथा यात्रियों को एक देश से दुसरे देश पहुंचाती है. मर्चेंट नेवी में समुद्री यात्री जहाज, मालवाहक जहाज, तेल टैंकर वाले जहाज होते हैं. इन समुद्री जहाजों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को जहाज परिचालन, तकनीकी रखरखाव, यात्रियों की सेवा, माल लोडिंग, अनलोडिंग आदि कई तरह के कार्य करने होते हैं.
मर्चेंट नेवी ज्वाइन कैसे करें?
मर्चेंट नेवी ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा (10th) या बारहवीं कक्षा(12th) साइंस स्ट्रीम, पीसीएम सब्जेक्ट में उत्तीर्ण करें. दसवीं पास करने के बाद मर्चेंट नेवी diploma course (प्री सी ट्रेनिंग फॉर पर्सनल, डेक रेटिंग, इंजन रेटिंग ,सलून रेटिंग) करना होगा.
या बारहवीं कक्षा पास करने के बाद मर्चेंट नेवी डिग्री कोर्स (नॉटिकल साइंस, मरीन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग) कर सकते हैं. मर्चेंट नेवी का डिप्लोमा या डिग्री कोर्सेज करने के बाद मर्चेंट नेवी जॉब के लिए आवेदन करना होगा.
समय-समय पर मर्चेंट नेवी रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना जारी करती है. जब मर्चेंट नेवी रिक्रूटमेंट सूचना निकलता है, उस समय आवेदन करना होगा और चयन परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
मर्चेंट नेवी में जॉब पाने के लिए क्या करें?
मर्चेंट नेवी में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें. दसवीं के बाद से ही मर्चेंट नेवी में करियर के दरवाजे खुल जाते हैं. या बारहवीं कक्षा साइंस स्ट्रीम (पीसीएम सब्जेक्ट) में उत्तीर्ण करने के बाद मर्चेंट नेवी में करियर बना सकते हैं.
दसवीं कक्षा पास करने के बाद मर्चेंट नेवी Diploma Course (डिप्लोमा इन डेक कैडेट, प्री सी ट्रेनिंग फॉर पर्सनल, डिप्लोमा इन रेटिंग सलून, डिप्लोमा इन केटरिंग आदि) करना होगा. या 12th पास करने के बाद नॉटिकल साइंस, मरीन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि Degree Course करना होगा.
मर्चेंट नेवी से सम्बंधित डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स करने के बाद मर्चेंट नेवी जॉब के लिए आवेदन करना होगा. समय-समय पर विभिन्न रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, Merchant Navy Recruitment सूचना निकलती है. जब मर्चेंट नेवी जॉब वैकेंसी निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा. आवेदन करने के बाद चयन परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
बारहवीं कक्षा science strim, PCM सब्जेक्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थी बिना कोई स्पेशल कोर्स किये, मर्चेंट नेवी Deck Cadet पोस्ट की जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Merchant Navy me Job ke Liye Qualification
- उम्मीदवार 10th पास हो और मान्यता प्राप्त संस्थान से मर्चेंट नेवी डिप्लोमा कोर्स (डिप्लोमा इन डेक कैडेट, प्री सी ट्रेनिंग फॉर पर्सनल, डिप्लोमा इन रेटिंग सलून, डिप्लोमा इन केटरिंग) किया होना चाहिए.
- या उम्मीदवार बारहवीं कक्षा (12th) साइंस स्ट्रीम (PCM सब्जेक्ट) में 60% अंकों में उत्तीर्ण हो.
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Diploma in Nautical Science/ Marine Engineering/ Mechanical Engineering आदि डिग्री कोर्स किया हो.
Merchant Navy Join Karne ke Liye Yogyata
- आवेदक का न्यूनतम उम्र 16 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए.
- उम्मीदवार 10th पास हो और मर्चेंट नेवी डिप्लोमा कोर्स किया हो.
- या अभ्यर्थी 12th साइंस स्ट्रीम (पीसीएम सब्जेक्ट) में उत्तीर्ण हो और मर्चेंट नेवी डिग्री कोर्स किया हो.
Merchant Navy me Job Kaise Paye?
- मर्चेंट नेवी में जॉब पाने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से मर्चेंट नेवी डिप्लोमा कोर्स करें या बारहवीं कक्षा (12th) साइंस स्ट्रीम (PCM सब्जेक्ट) में उत्तीर्ण करें
- 12वीं पास करने के बाद नॉटिकल साइंस (Diploma in Nautical Science), मरीन इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स करें.
- साइंस स्ट्रीम में बारहवीं पास करने या मर्चेंट नेवी डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स करने के बाद मर्चेंट नेवी जॉब के लिए आवेदन करें.
- समय-समय पर रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, मर्चेंट नेवी जॉब अधिसूचना जारी करती है.
- जब Merchant Navy Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
- आवेदन करने के बाद चयन परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- चयन परीक्षा में सबसे पहले लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- उसके बाद इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा.
- मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने पर मर्चेंट नेवी जॉब के लिए सेलेक्शन होगा.
Merchant Navy me Salary Kitni Hoti Hai?
मर्चेंट नेवी में शुरूआती सैलरी 15,000 रूपये से 50,000 रूपये प्रतिमाह होता है. जैसे-जैसे अनुभव होता है, वेतन में बढ़ोतरी होता है. मर्चेंट नेवी में कई अलग-अलग पोस्ट होता है. सभी पदों के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित होता है.
इसे भी पढ़ें- Indian Army Kaise Bane? आर्मी की तैयारी कैसे करें?
Super ?
10 pass