NVS TGT PGT Teacher ke Liye Eligibility, Qualification: नवोदय विद्यालय टीचर कैसे बनें?

आपमें से काफी लोगों का सपना जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षक बनना होगा. नवोदय विद्यालय समिति टीजीटी/ पीजीटी पोस्ट के लिए समय-समय पर भर्ती सूचना जारी करती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि NVS TGT/ PGT Teacher ke Liye Eligibility क्या होना चाहिए? तो आज आप जानेंगे Navodaya Vidyalaya Teacher ke Liye Qualification के बारे में. नवोदय विद्यालय टीचर कि सैलरी कितनी होती है?

NVS TGT/PGT Kya Hota Hai?

NVS का फुल फॉर्म Navodaya Vidyalaya Samiti होता है और TGT का फुल फॉर्म Trained Graduate Teacher/ PGT का फुल फॉर्म Post Graduate Teacher होता है. यानि NVS TGT/PGT का मतलब नवोदय विद्यालय के स्नातक प्रशिक्षित/ परास्नातक प्रशिक्षित शिक्षक होता है.

NVS TGT ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation)/ बैचलर डिग्री कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) कोर्स किया होना चाहिए.
  • सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET Paper II) उत्तीर्ण (Qualified) होना चाहिए.

Navodaya Vidyalaya TGT ke Liye Eligibility

  • उम्मीदवार भारत देश का निवासी हो.
  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों में ग्रेजुएशन किया हो.
  • B.Ed कोर्स किया हो और CTET Paper II उत्तीर्ण हो.
  • हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पढ़ाने (Teaching) का ज्ञान होना चाहिए.
  • आवेदक की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए.
  • SC/ST कैंडिडेट को अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट दिया जाता है.
  • OBC कैंडिडेट को 3 वर्ष का छुट दिया जाता है.
  • सभी महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र-सीमा में 10 वर्ष का छुट दिया जाता है.

NVS PGT ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से दो वर्षीय इंटीग्रेटेड Post Graduate Course कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • या उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.

NVS PGT Teacher ke liye Eligibility

  • उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.
  • SC/ST कैंडिडेट को अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट दिया जाता है.
  • OBC कैंडिडेट को 3 वर्ष का छुट दिया जाता है.
  • सभी महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र-सीमा में 10 वर्ष का छुट दिया जाता है.
  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स/ मास्टर डिग्री 50% अंको में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार को हिंदी व अंग्रेजी में टीचिंग का अनुभव होना चाहिए.
  • आवासीय विद्यालय में काम/पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए.
  • उम्मीदवार को Computer का ज्ञान होना चहिए.

Navodaya Vidyalaya TGT Teahcer Kaise Bane?

  • नवोदय विद्यालय में टीजीटी टीचर बनने के लिए सबसे पहले सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक (Graduation)/ बैचलर डिग्री 50% अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed कोर्स करें.
  • बीएड डिग्री प्राप्त करने के बाद सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET Paper II) उत्तीर्ण करना होगा.
  • सीटीईटी पेपर II पास करने के बाद Navodaya Vidyalaya TGT teacher के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय नवोदय विद्यालय समिति NVS TGT Recruitment के लिए सूचना जारी करती है.
  • जब Navodaya Vidyalaya TGT Vacancy निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होगा.
  • लिखित परीक्षा और इंटरव्यू उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन नवोदय विद्यालय TGT टीचर के लिए होता है.
  • चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति NVS TGT teacher पोस्ट पर होती है.

नवोदय विद्यालय/ NVS PGT Kaise Bane?

  • नवोदय विद्यालय में पीजीटी टीचर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता संस्थान से बैचलर डिग्री उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स/ मास्टर डिग्री 50% अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • मास्टर डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करने के बाद NVS PGT के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय नवोदय विद्यालय समिति पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की भर्ती हेतु सूचना जारी करती है.
  • जब NVS PGT Recruitment एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होगा.
  • लिखित परीक्षा और इंटरव्यू उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन नवोदय विद्यालय टीचर के लिए होता है.
  • चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति NVS PGT पोस्ट पर होती है.\

NVS TGT/ PGT ki Salary Kitni Hoti Hai?

नवोदय विद्यालय ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) की सैलरी 44,900 रूपये-1,42,400 रूपये प्रतिमाह होती है. और नवोदय विद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) की सैलरी 47,600 रूपये-1,51,100 रूपये तक होती है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, आवास भत्ता और यात्रा भत्ता मिलता है.

इसे भी पढ़ें-Kendriya Vidyalaya/KVS me Teacher Kaise Bane?

6 thoughts on “NVS TGT PGT Teacher ke Liye Eligibility, Qualification: नवोदय विद्यालय टीचर कैसे बनें?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!