शिक्षक (Teacher) का समाज में सर्वपरी स्थान होता है. एक शिक्षक को अच्छी वेतन के साथ ही सम्मान भी मिलता है. शिक्षक के रूप में करियर संवारने की चाह रखने वाले बारहवीं पास स्टूडेंट्स के मन में सवाल होगा कि टीचर बनने के लिए 12th के बाद क्या करें? तो आज हम जानेंगे कि 12th ke Bad Teacher Kaise Bane?12thके बाद सरकारी टीचर बनने के लिए क्या करें?
टीचर बनने के लिए 12th के बाद क्या करें?
शिक्षक (Teacher) बनने के लिए 12th पास करने के बाद शिक्षक प्रशिक्षण में डिप्लोमा (D.El.Ed) कोर्स करें. या Integrated B.Ed कोर्स (BA B.Ed/ B.Sc B.Ed/ B.Com B.Ed) करें.
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या इंटीग्रेटेड बी.एड कोर्स करने के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास करें. केंद्र स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) या राज्य स्तरीय टीईटी (STET) परीक्षा पास करें.
TET/ CTET पास करने के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें. और शिक्षक भर्ती परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें.
12th ke Bad Teacher Kaise Bane?
- 12th के बाद टीचर (शिक्षक) बनने के लिए सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम में 10+2 परीक्षा पास करें.
- उसके बाद शिक्षक प्रशिक्षण में डिप्लोमा (D.El.Ed) कोर्स करें.
- या इंटीग्रेटेड बी.एड कोर्स- (BA B.Ed/ B.Sc B.Ed/ B.Com B.Ed) कोर्स करें.
- Teacher Training कोर्स करने के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET/ CTET) पास करें.
- टीईटी/ सीटीईटी पास करने के बाद जब शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए आवेदन निकलता है, उस समय अप्लाई करें.
- समय-समय पर राज्य स्तर/ केंद्र स्तर में PRT/ TGT पद में शिक्षक नियुक्ति हेतु job notification निकलती है.
- केंद्र स्तर में केंद्रीय विद्यालय (KVS)/ नवोदय विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.
- शिक्षक नियुक्ति परीक्षा पास करने के बाद सरकारी शिक्षक बनेंगे.
12th के बाद टीचर बनने के लिए क्या करें?
12th के बाद टीचर बनने के लिए सबसे पहले 10+2 किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (Teacher Training Course) करें. 12th के बाद की टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज,
- D.El.Ed (Diploma in Elementary Education)
- BA B.Ed/ B.Sc B.Ed/ B.com B.Ed (Integrated B.Ed)
सरकारी टीचर कैसे बने?
- सरकारी टीचर बनने के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा (10+2)किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण का डिप्लोमा कोर्स/ Integrated B.Ed करें.
- या Graduation करने के बाद दो वर्षीया B.Ed डिग्री कोर्स करें.
- टीचर ट्रेनिंग कोर्स करने के बाद CTET/ state TET एग्जाम पास करें.
- TET (Teacher Eligibility Test) पास करने के बाद जब शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए आवेदन करें.
- राज्य स्तर में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु समय-समय पर job Notification निकलती है.
- केंद्र स्तर में केंद्रीय विद्यालय (KVS)/ नवोदय विद्यालय (NVS) में शिक्षक भर्ती हेतु समय-समय जॉब अधिसूचना निकलती है.
- CTET पास उम्मीदवार केंद्र स्तर की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- शिक्षक नियुक्ति परीक्षा पास करके सरकारी शिक्षक बनेंगे.
इसे भी पढ़ें- 12th के बाद पुलिस कैसे बने?