UPSC CDS Exam Syllabus in Hindi & Exam Pattern (CDS Syllabus in Hindi)

यूपीएससी (UPSC), प्रति वर्ष कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज (Combined Defence Service), परीक्षा आयोजित करती है. अगर आप कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज में जाना चाहते हैं, तो सीडीएस एग्जाम की तैयारी हेतु, एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए. तो आज हम जानेंगे CDS Exam Syllabus in Hindi & Exam Pattern के बारे में. UPSC CDS Exam Syllabus in Hindi.

UPSC CDS Syllabus in Hindi & Exam Pattern

कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज (CDS Exam) एग्जाम में तीन पेपर पेपर होता है, General Knowledge, English और Mathematics. ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (OTA) केटेगरी की परीक्षा में मैथमेटिक्स पेपर नहीं होता है. केवल INA/ IMA/ AFA Category एग्जाम में गणित का पेपर होता है. अगर आप OTA केटेगरी में जाना चाहते हैं, तो Mathematics का पेपर नहीं देना होगा.

UPSC CDS Exam Pattern in Hindi

  • CDS Exam में General Knowledge, English और Mathematics का प्रश्न होता है. OTA केटेगरी के लिए गणित नहीं होता है.
  • IMA/INA/AFA एग्जाम में तीन पेपर होता है, जिसमें कुल 300 प्रश्न होता है.
  • OTA केटेगरी में दो पेपर होता है, General Knowledge और English का. जिसमें कुल 200 प्रश्न होता है.
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय/ वस्तुनिष्ठ (objective type question) प्रकार का होता है.
  • प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है.
  • Negative Marking का प्रावधान होता है. प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन होता है.
CDS Exam Pattern (INA/ IMA/ AFA)
Subject No. of Question (प्रश्नों की संख्या)Total Marks Exam Time 
General Knowledge1001002 Hrs.
English1001002 Hrs.
Mathematics1001002 Hrs.
SSB Test/ Interview_3005 Days

 

CDS Exam Pattern (OTA)
Subject No. Of Question Total Marks Exam Time 
General Knowledge1001002 Hrs.
English1001002Hrs.
SSB Test/ Interview_3005 Days

 

UPSC CDS Exam Syllabus in Hindi

सीडीएस एग्जाम के तीनों पेपर- General Knowledge, English और Mathematics का सिलेबस इस प्रकार है,

General Knowledge

  • Current Affairs
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, खेल, पुस्तकें और लेखक
  • भारतीय इतिहास
  • भूगोल
  • राजनीतिक विज्ञान
  • पर्यावरण
  • अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान- भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान
  • रक्षा (Defence) सम्बंधित सामान्य ज्ञान- Indian Army, Air Force और Indian Navy

English

  • Reading Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Error Spotting
  • Sentence Arrangement
  • Jumbled Sentences
  • Cloze Test
  • Sentence Improvement
  • Synonyms & Antonyms
  • Idioms and Phrases
  • Vocabulary
  • Ordering of words
  • Parts of speech
  • Active and Passive Voice
  • Direct and Indirect Speech

Mathematics

अंकगणित (Arithmetic)
  • संख्या प्रणाली
  • अनुपात और समानुपात
  • दशमलव
  • भिन्न
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • वर्गमूल,
  •  LCM & HCF
  • गुणनखंड
  • द्विघात समीकरण
  • रैखिक समीकरण
त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • साधारण त्रिकोणमितीय की पहचान
  • त्रिकोणमितीय तालिकाओं का उपयोग
  • ऊंचाई और दुरी
  • Sine, cosine, Tan का मान
ज्यामिति (Geometry)
  • रेखाएँ और कोण
  • समानांतर रेखाएँ
  • समतल आकृतियाँ
  • एक त्रिभुज की साइडिंग और कोण
  • त्रिभुजों की समता
  • समांतर चतुर्भुज
  • एक बिंदु पर कोणों के गुण
  • आयत और वर्ग वृत्त और इसके गुणों में स्पर्शरेखा
क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समांतर चतुर्भुज, वर्ग, आयत, त्रिभुज और वृत्त के क्षेत्रफल
  • घनाभों का सतही क्षेत्रफल और आयतन
  • आकृतियों का क्षेत्रफल
  • शंकु का क्षेत्रफल
  • वृत्त (गोले) का क्षेत्रफल
सांख्यिकी (Statistics)
  • सांख्यिकीय डेटा का संग्रह और सारणीकरण
  • पाई चार्ट
  • हिस्टोग्राम
  • बार चार्ट
  • केंद्रीय प्रवृत्ति मापन
  • आवृत्ति बहुभुज

CDS Syllabus in Hindi (CDS OTA)

सीडीएस OTA (Officers Training Academy) एग्जाम में गणित का पेपर नहीं होता है. इसमें केवल English और General Knowledge का पेपर होता है.

English

  • Reading Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Error Spotting
  • Sentence Arrangement
  • Ordering of Words in Sentence
  • Synonyms & Antonyms
  • Idioms and Phrases

General Knowledge

  • करंट अफेयर्स
  • खेल
  • पुरस्कार और सम्मान
  • लेखक और पुस्तक
  • भारत का इतिहास
  • भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • समाजशास्त्र
  • सामान्य विज्ञान- भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान
  • रक्षा से संबंधित प्रश्न

इसे भी पढ़ें- Daroga (SI) Exam Syllabus in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!