CTET ki Taiyari Kaise Kare? CTET ke Liye Qualification: CTET ka Syllabus, Exam Pattern

आपमें से कई लोग सरकारी शिक्षक बनना चाहते होंगें. सरकारी शिक्षक में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सीबीएसई  स्कूल में टीचर बनना चाहते होंगें. और आप केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का पेपर देने की सोच रहे होंगे. तो आज हम जानेंगे कि CTET ke Liye Qualification क्या होना चाहिए. CTET ki Taiyari Kaise Kare? 

CTET Kya Hota Hai? 

सीटेट का पूरा नाम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) है. केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए केंद्र सरकार/ सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) इस परीक्षा को आयोजित करती है. सीबीएसइ वर्ष में दो बार CTET Exam करवाती है. इस परीक्षा को पास करने के बाद आप सीबीएसइ द्वारा मान्यता प्राप्त किसी निजी विद्यालय में शिक्षक बन सकते हैं.

CTET ke Liye Qualification in Hindi

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) किया हो.
  • या मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण का बैचलर ऑफ़ एजुकेशन कोर्स (B.Ed) किया हो.
  • या अभ्यर्थी D.El.Ed/ B.Ed के अंतिम सेमेस्टर (Appearing) में हो.

सीटीईटी पेपर-I (कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक) लिए डी.एल.एड कोर्स होना चाहिए. और पेपर II (कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक) के लिए बनने के लिए बी.एड डिग्री होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: MBBS के लिए Qualification क्या होना चाहिए?

CTET ki Taiyari Kaise Kare?

  • किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस को समझना चाहिए.
  • सबसे पहले आप एग्जाम पैटर्न को समझे. प्रत्येक प्रश्न के लिए कितना अंक निर्धारित होता है, और प्रश्नों को हल करने के लिए समय कितना दिया जाता है.
  • CTET Ka Syllabus को देखें. इससे समझ में आ जायेगा कि किस विषय से कितना प्रश्न होता है.
  • परीक्षा की तैयारी के लिए समय-सारणी (Routine)  बनाएं.
  • पिछले वर्ष के पेपर (CTET Previous Year Paper) को देखें.
  • पुराने प्रश्न पत्र को देखने से समझ में आएगा कि कौन सा टॉपिक्स महत्वपूर्ण है. किस टॉपिक्स से अधिक प्रश्न आते हैं.
  • अगर आपके पास कम समय है और आप बेहतरीन तैयारी करना चाहते हैं, तो पिछले 5 से 6 वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करें.
  • सीटेट परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो NCERT Books पढ़े.
  • एनसीइआरटी किताब से अधिकतर प्रश्न आते हैं.
  • सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की तैयारी के लिए NCF-2005 ( राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रुपरेखा ) का अध्ययन करें.
  • एनसीएफ के बारे में टीचर ट्रेनिंग की किताब में रहता है.
  • प्रतिदिन Mock Test हल करें. हल करने के बाद जाँच करें. देखें कि कितना प्रश्न गलत हुआ है. इससे आपकी कमजोरी के बारे में पता चलेगा.
  • एग्जाम नजदीक आने के बाद नए टॉपिक को ज्यादा न देखे.
  • जो पहले से पढ़ें हैं, उनका अभ्यास (Revision) ध्यान पूर्वक करें.
  • अगर आप CTET ki Online Taiyari करना चाहते हैं, तो विडियो के माध्यम से कर सकते हैं.
  • You tube पर सीटेट सिलेबस का बहुत सारा Video Tutorials उपलब्ध है.
  • CTET Preparation के लिए Institute ज्वाइन कर सकते हैं.

CTET ka Exam Pattern, Syllabus

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीटेट की परीक्षा दो पेपर में आयोजित करती है. पेपर I और II परीक्षा का पैटर्न समान होता है. केवल Syllabus में कुछ बदलाव होता है. दोनों पेपर में कुल 150 अंकों का 150-150 प्रश्न होता है. दोनों स्तर के पेपर में सभी प्रश्न Objective type होते हैं. प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटा 30मिनट का समय निर्धारित होता है.

CTET Syllabus Paper 1 in Hindi:

  1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
  2. भाषा -I ( हिंदी/ अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत)
  3. भाषा-II (हिंदी/ अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत)
  4. गणित
  5. पर्यावरण अध्ययन

पेपर 2 सिलेबस: CTET Syllabus Paper 2 in Hindi

  1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
  2. भाषा -I (हिंदी/ अंग्रेजी/ उर्दू/संस्कृत)
  3. भाषा -II (हिंदी/अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत)
  4. गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन और सामाजिक विज्ञान

इसे भी पढ़ें: CTET की तैयारी के लिए Best Books

3 thoughts on “CTET ki Taiyari Kaise Kare? CTET ke Liye Qualification: CTET ka Syllabus, Exam Pattern”

  1. CTET ke dono exam kya ek hi din me hote he ? Kya CTET ke dono exam dene ke liye d. El Ed se kaam ho sakta he

    Reply
    • Ha CTET ka dono paper ek hi din hota hai, first sitting and second sitting me/ D.El.Ed से दोनों पेपर दे सकते हैं.

      Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!