केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा या सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का आयोजन सीबीएसई प्रति वर्ष करती है. सीटीईटी में दो पेपर होता है, पेपर I और II. CTET पेपर 1 प्राथमिक स्तर शिक्षक के लिए और पेपर 2 उच्च प्राथमिक स्तर शिक्षक के लिए होता है. सीटीईटी क्वालीफाई करके आप केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय या राज्य के सरकारी स्कूलों की शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग ले सकते हैं. तो आज आप जानेंगे CTET Paper 2 का सिलेबस के बारे में. CTET Paper 2 Syllabus in Hindi
CTET Paper 2 Kya Hai?
सीटीईटी में दो पेपर होता है, paper I और II. पेपर 2 उच्च प्राथमिक स्तर (class 6 to 8) का होता है. उच्च प्राथमिक स्तर का पेपर क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी कक्षा छः से आठ तक के शिक्षक बनते हैं. अगर आप CTET पेपर 2 क्वालीफाई करते है, तो उच्च-प्रथमिक स्तर के शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर पाएंगे. सीटीईटी पेपर 2 में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा-I, भाषा- II, गणित और विज्ञान या सामाजिक विज्ञान विषय होता है.
CTET Paper 2 ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed, B.El.Ed) किया हो.
- या उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण में बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) कोर्स किया हो.
CTET Paper 2 ka Exam Pattern
- सीटीईटी पेपर II कुल 150 अंकों का होता है.
- इसमें कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (objective type question) चार खण्डों में होता है.
- परीक्षा का समय 2 घंटा 30 मिनट का समय निर्धारित होता है. Negative marking नहीं होता है.
CTET Paper 2 ka Syllabus Kya Hai?
- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) – कुल 30 प्रश्न
- भाषा- I (Hindi/ English) – कुल 30 प्रश्न
- भाषा- II (Hindi/ English)- कुल 30 प्रश्न
- गणित और विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान – कुल 60 प्रश्न (Math 30 + Science 30= 60 question)/ (सामाजिक विज्ञान- History+ Geography + Polity= 60 Ques.)
गणित और विज्ञान / सामाजिक विज्ञान में किसी एक सब्जेक्ट को सेलेक्ट करना होता है.
CTET Paper 2 Syllabus in Hindi
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP)
- बाल विकास का सिद्धांत
- आनुवंशिकता और पर्यावरण का प्रभाव (Influence of Heredity & Environment)
- बाल मनोविज्ञान
- बाल केन्द्रित और प्रगतिशील शिक्षा की अवधारण (Child Centred and Prograsive Education)
- समाजीकरण (Socialization)
- बुद्धि ( Intelligence)
- जीन पियाजे, लॉरेंस कोह्ल्बर्ग, वायगोत्स्की का सिद्धांत
- लैंगिक पूर्वाग्रह और शैक्षिक अभ्यास (Gender Bias and Educational Practice)
- भाषा और विचार
- सतत और व्यापक मूल्यांकन
- विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को समावेशी शिक्षा और समझ की अवधारणा
- विविध पृष्ठभूमि वाले शिक्षार्थियों को एक साथ समझना
- बच्चों में सीखने की वैकल्पिक अवधारणा, त्रुटियों को समझना
- प्रतिभाशाली, रचनात्मक (Creative), विशेष रूप से सक्षम विद्यार्थी को संबोधित करना
- अधिगम और शिक्षाशास्त्र (Learning and Pedagogy)
- बच्चे कैसे सोचते और सीखते हैं
- शिक्षण और सीखने की बुनियादी प्रक्रियाएं
- सामाजिक गतिविधि के रूप में सीखना
- समस्या समाधानकर्त्ता और वैज्ञानिक अन्वेषक के रूप में बच्चा
- प्रेरणा और सीखना (Motivation and Learning)
- अनुभूति और भावनाएं ( Cognition and Emotion)
- राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रुपरेखा, 2005 (NCF 2005)
- शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE Act)
- नयी शिक्षा नीति, 2020 (NEP 2020)
भाषा- I (हिंदी/ अंग्रेजी)
- अपठित गद्यांश, पद्यांश (Unseen Passage- Prose or Drama and Poem)
- भाषा की समझ
- सीखना और अधिग्रहण
- भाषा शिक्षण के सिद्धांत
- सुनने और बोलने की भूमिका
- भाषा कठिनाइयों, त्रुटियों और विकारों को समझना
- भाषा कौशल
- विविध कक्षा में भाषा सीखने की कठिनाइयाँ
- भाषा की समझ और प्रवीणता का मूल्यांकन करना
- शिक्षण अधिगम सामग्री- पाठ्यपुस्तक, कक्षा के बहुभाषी संसाधन, बहु-मीडिया संसाधन
- सतत एवं व्यापक मूल्यांकन
- उपचारात्मक शिक्षण
भाषा- II (हिंदी/ अंग्रेजी)
- कॉम्प्रिहेंशन: अपठित गद्यांश (unseen Prose Passage)
- भाषा विकास का शिक्षण
- सीखना और अधिग्रहण (Learning and Acquisition)
- भाषा शिक्षण के सिद्धांत
- सुनने और बोलने की भूमिका
- भाषा कठिनाइयों, त्रुटियों और विकारों को समझना
- भाषा कौशल
- विविध कक्षा में भाषा सीखने की कठिनाइयाँ
- भाषा की समझ और प्रवीणता का मूल्यांकन करना
- शिक्षण अधिगम सामग्री- पाठ्यपुस्तक, कक्षा के बहुभाषी संसाधन, बहु-मीडिया संसाधन
- सतत एवं व्यापक मूल्यांकन
- उपचारात्मक शिक्षण
गणित और विज्ञान (Mathematics and Science)
गणित (Math)
- संख्या प्रणाली- संख्या जानना और संख्याओं के साथ खेलना
- पूर्ण संख्याएं
- ऋणात्मक संख्याएं और पूर्णाक
- भिन्न (Fractions)
- बीजगणित का परिचय
- अनुपात और अनुपात
- ज्यामितीय
- ज्यामितीय विचार (Geometrical ideas- 2D)
- प्राथमिक आकृतियों को समझना (2D और 3D)
- समरूपता (Symmetry)
- क्षेत्रमिति
- डाटा हैंडलिंग (Data Handling)
शिक्षाशास्त्र (Pedagogy)
- गणित की प्रकृति, तार्किक सोच
- पाठ्यचर्या में गणित का स्थान
- गणित की भाषा (Language of Mathematics)
- सामुदायिक गणित (Community Mathematics)
- शिक्षण की समस्या
- मूल्यांकन
- उपचारात्मक शिक्षण (Remedial Teaching)
विज्ञान (Science)
- भोजन के स्रोत
- भोजन के अवयव
- विज्ञान भोजन (Science Food)
- सफाई भोजन
- सामग्री (Material)
- दैनिक उपयोग की सामग्री
- जीवन जीने की दुनिया (The world of the Living)
- चलती चीजें और और विचार
- चीजें काम कैसे करती है (How think work)
- विद्युत प्रवाह और सर्किट (Electrical current and circuits)
- चुम्बक (Magnets)
- प्राकृतिक संसाधन
- प्राकृतिक घटना
शिक्षाशास्त्र (pedagogy)
- विज्ञान की प्रकृति और संरचना
- प्राकृतिक विज्ञान,उद्देश और उद्देश्य
- विज्ञान को समझना और उसकी सराहना
- दृष्टिकोण, एकीकृत दृष्टिकोण (Approach/ Integrated Approach)
- विज्ञान की विधि (Method of Science)-अवलोकन विधि (Observation), प्रयोग विधि (Experiment), खोज विधि (Discovery)
- पाठ्य सामग्री (Teaching Aids)
- मूल्यांकन
- समस्या (problems)
- उपचारात्मक शिक्षण
सामाजिक विज्ञान/ अध्ययन (Social Science/ Social Studies)
इतिहास (History)
- कब, कहाँ और कैसे
- सबसे पुराने साम्राज्य
- पहले के किसान और चरवाहे
- पहले शहर
- प्रारंभिक राज्य
- नए विचार
- प्रथम साम्राज्य ( The First Empire)
- राजनीतिक विकास
- संस्कृति और विज्ञान
- नए राजा और राज्य
- दिल्ली के सुल्तान (Sultans of Delhi)
- आर्किटेक्चर (Architecture)
- एक साम्राज्य का निर्माण
- सामाजिक बदलाव
- क्षेत्रीय संस्कृति (Regional Cultures)
- कंपनी पॉवर की स्थापना
- ग्रामीण जीवन और समाज
- उपनिवेशवाद और जनजातीय समाज
- 1857-58 का विद्रोह
- महिला सुधार
- जाति व्यवस्था की चुनौती
- राष्ट्रवादी आन्दोलन (The National Movement)
- आजादी के बाद का भारत
राजनीतिक विज्ञान (Political science)
- विविधता
- सरकार (Government)
- स्थानीय सरकार (Local Government)
- जीविका चलाना
- लोकतंत्र (Democracy)
- राज्य सरकार
- मीडिया को समझना (Understanding Media)
- लिंग
- संविधान (The Constitution)
- संसदीय सरकार
- न्यायपालिका (The Judiciary)
- सामाजिक न्याय और हाशिये पर रहने वाले
भूगोल (Geography)
- भूगोल एक सामाजिक अध्ययन और एक विज्ञान के रूप में
- ग्लोब (Globe)
- ग्रह- सौरमंडल में पृथ्वी
- प्राकृतिक और मानव पर्यावरण
- वायु, हवा (Air)
- जल (Water)
- मानव पर्यावरण- आवास, परिवहन और संचार
- कृषि
- संसाधन के प्रकार- प्राकृतिक और मानव संसाधन
शिक्षाशास्त्र (Pedagogy)
- सामाजिक विज्ञान/ अध्ययन की अवधारणा और प्रकृति
- कक्षा-कक्ष गतिविधियाँ और चर्चा
- पूछताछ, अनुभवजन्य साक्ष्य
- आलोचनात्मक सोच का विकास (Developing critical Thinking)
- सामाजिक विज्ञान/ अध्ययन पढ़ाने की समस्याएँ
- परियोजना कार्य (Project Work)
- मूल्यांकन
इसे भी पढ़ें- DSSSB PRT Syllabus in Hindi
2 thoughts on “CTET Paper 2 Syllabus in Hindi and Exam Pattern 2023”