KVS PRT, TGT, PGT Teacher ke Liye Qualification, Eligibility केंद्रीय विद्यालय टीचर की सैलरी

केंद्रीय विद्यालय का संचालन केंद्र सरकार करती है. केंद्रीय विद्यालय (KV) में पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी टीचर का पद होता है. शिक्षण कार्य (teaching) में रूचि रखने वाले अधिकांश स्टूडेंट्स केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक (PRT, TGT, PGT) बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि KVS Teacher ke Liye Eligibility क्या होना चाहिए? तो आज आप जानेंगे KVS PRT, TGT, PGT ke Liye Qualification, Eligibility के बारे में.

KVS PRT ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Teacher Training में प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed, B.El.Ed, BTC) कोर्स किया हो.
  • या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री (B.Ed) कोर्स किया हो.
  • और उम्मीदवार सेंटल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET Paper I) उत्तीर्ण होना चाहिए.

KVS TGT ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण हो.
  • और अभ्यर्थी किसी NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड (B.Ed) कोर्स किया हो या इसके समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण हो.
  • अभ्यर्थी सीबीएसई द्वारा आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET Paper II) क्वालीफाई होना चाहिए.
  • KVS TGT टीचर भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सीटीईटी पेपर II उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

KVS PGT ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री (B.A/ B.SC/ BCA, B.Tech) उत्तीर्ण हो.
  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Post Graduation डिग्री ( M.A, M.SC, MCA, M.Tech) उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) कोर्स किया हो.
  • पीजीटी टीचर के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन, master degree और बीएड डिग्री होना अनिवार्य है.

KVS PRT, TGT, PGT ke Liye Eligibility (Yogyata)

  • अभ्यर्थी भारत देश का निवासी हो.
  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग होता है.
  • प्राइमरी टीचर (PRT) के अधिकतम उम्र 30 वर्ष है.
  • स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (TGT) पद के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष है.
  • केंद्रीय विद्यालय PGT Teacher पोस्ट के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष है.
  • PRT, TGT, PGT सभी पदों में आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC, PwD) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में छुट होता है.
  • उम्मीदवार हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में पढ़ाने में पारंगत होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.

KVS PRT, TGT, PGT Teacher Kaise Bane?

  • केंद्रीय विद्यालय में PRT, TGT, PGT टीचर बनने के लिए सबसे पहले आप बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
  • 12वीं पास करने के बाद टीचर ट्रेनिंग में प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा कोर्स (D.El.Ed, B.El.Ed) करें.
  • या बारहवीं पास करने के बाद मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय Graduation degree कोर्स करें.
  • और ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन (master degree) कर सकते हैं.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड (B.Ed) कोर्स करें.
  • Teacher Training में डिप्लोमा (डी.एल.एड) या डिग्री (बीएड) कोर्स करने के बाद सीटीईटी एग्जाम (CTET) के लिए आवेदन करें.
  • D.El.Ed कोर्स करने वाले उम्मीदवार CTET Paper I और B.Ed कोर्स करने वाले उम्मीदवार CTET Paper II क्वालीफाई करें.
  • सीटीईटी पेपर I उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों KVS PRT और सीटीईटी पेपर II क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार KVS TGT पोस्ट के लिए आवेदन करें.
  • मास्टर डिग्री (M.A, M.SC, MCA) करने बाद बीएड (B.Ed) कोर्स करने वाले उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय PGT पोस्ट के लिए आवेदन करें.
  • केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) समय-समय पर विभिन्न पदों की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
  • जब KVS PRT, TGT, PGT Recruitment हेतु एप्लीकेशन सूचना निकलता है, उस समय ऑनलाइन एप्लीकेशन करें.
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन केंद्रीय विद्यालय संगठन की अधिकारिक वेबसाइट पर करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (written test) उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होता है.
  • पर्सनल इंटरव्यू में सफल होने वाले उम्मीदवारों का मेरिट बनता है.
  • मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होता है.
  • चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति देश के विभिन्न राज्यों के केंद्रीय विद्यालयों में होता है.

KVS PRT, TGT, PGT Teacher ki Salary

  • केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी टीचर (PRT) की सैलरी 35,400 रूपये से 1,12,400 रूपये प्रतिमाह होता है.
  • TGT पद के शिक्षक का सैलरी 44,900 रूपये से 1,43,400 रूपये प्रतिमाह होता है.
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) की सैलरी 47,600 रूपये से 1,51,100 रूपये प्रतिमाह होता है.

इसे भी पढ़ें- KVS PRT ka Exam Pattern, Syllabus

Leave a Comment

error: Content is protected !!