सीटीईटी (CTET), केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है. जिसका आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) करती है. CTET परीक्षा पास करके, आप केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की शिक्षक भर्ती परीक्षा या किसी राज्य स्तर की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करके, शिक्षक बन सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि CTET ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए? तो आज हम जानेंगे CTET ke Liye Yogyata के बारे में. CTET Qualification in Hindi.
CTET Kya Hai?
सीटीईटी, केंद्रीय स्तर का शिक्षक पात्रता परीक्षा है. CTET का फुल फॉर्म Central Teacher Eligibility Test (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) होता है. केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए केंद्र सरकार/ सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE), सीटीईटी परीक्षा को आयोजित करती है.
सीबीएसइ वर्ष में दो बार CTET Exam आयोजित करवाती है. इस परीक्षा को पास करने के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) Teacher Recruitment Exam के लिए अप्लाई कर सकते हैं. या सीबीएसइ द्वारा मान्यता प्राप्त किसी निजी विद्यालय में शिक्षक बन सकते हैं.
CTET ke Liye Qualification in Hindi
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed/ B.El.Ed)) किया हो.
- या मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण का बैचलर ऑफ़ एजुकेशन कोर्स (B.Ed) किया हो.
- या अभ्यर्थी D.El.Ed/ B.Ed के अंतिम सेमेस्टर (Appearing) में हो.
- CTET paper-1 (कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक) लिए D.El.Ed/ B.El.Ed डिप्लोमा होना चाहिए.
- और CTET paper 2 (कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक) के लिए B.Ed डिग्री होनी चाहिए.
सीटीईटी के लिए योग्यता, CTET Eligibility in Hindi
- उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए.
- सीटीईटी परीक्षा के लिए कोई अधिकतम उम्र-सीमा निर्धारित नहीं है.
- उम्मीदवार शिक्षक प्रशिक्षण (Teacher Training) में डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स किया हो.
- उम्मीदवार D.El.Ed/ B.Ed किया हो या कोर्स के अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत (appearing) हो.
CTET पास करने के बाद करें?
- सीटीईटी पास करने के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की PRT/ TGT Teacher Recruitment Exam के लिए आवेदन करें
- और KVS Recruitment Exam पास करके, केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बन सकते हैं.
- राज्य स्तरीय शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करके, परीक्षा उत्तीर्ण करके, राज्य स्तरीय सरकारी शिक्षक बन सकते है.
- किसी CBSE मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल में टीचिंग जॉब्स के लिए अप्लाई करके Private School Teacher बन सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- CTET की तैयारी के लिए Best Books