शिक्षक का समाज में सर्वपरी स्थान होता है. इन्हें समाज में काफी मान-सम्मान मिलता है. आज के समय में अंधिकांश छात्र-छात्राएं शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन शिक्षक बनना इतना आसान नहीं है. इसके लिए शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स करना पड़ता है. यदि आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं, तो आपको डीएलएड कोर्स करना होगा. उसके बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि D.El.Ed ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? D.El.Ed Kaise Kare? डीएलएड की फीस कितनी होती है?
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि D.El.Ed ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye? प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए डीएलएल कोर्स अनिवार्य होता है. डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए दसवीं कक्षा के बाद किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा. बारहवीं कक्षा के बाद डीएलएड में दाखिल मिलता है.
यदि आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि D.El.El Course Kaise Kare? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
D.El.Ed ka Full Form Kya Hota Hai?
डीएलएड का फुल फॉर्म Diploma in Elementary Education होता है. हिंदी में इसे ‘प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा‘ के नाम से जाना जाता है.
D.El.Ed Kya Hota Hai?
डीएलएड प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (Teacher Training Course) है. यह 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है. दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स 4 सेमेस्टर में विभाजित होता है. पुरे दो वर्ष की अवधि में चार बार परीक्षा होती है. डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दाखिला मिलता है. स्कूली शिक्षा (10+2) पूरी करने वाले छात्र-छात्राएं इस कोर्स के योग्य होते हैं.
D.El.Ed ke Liye Qualification
- आप दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण हो.
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं (12th) कक्षा उत्तीर्ण हो.
- 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार कम से कम 45% अंकों में बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए.
D.El.Ed Course Karne ke Liye Kya Kare?
डीएलएड कोर्स करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम (Science/ Commerce/ Arts) में बारहवीं कक्षा (10+2) की पढाई पूरी करनी होगी.और 12वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण करना होगा. उसके बाद किसी सरकारी या निजी संस्थान/ विश्वविद्यालय में डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन करना होगा. .
D.El.Ed Kaise Kare?
- डीएलएड कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- 12वीं कक्षा पास करने बाद D.El.Ed Course में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- Entrance Exam क्लियर करने के बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.
- इंटरव्यू उत्तीर्ण करने के बाद डीएलएड कोर्स में एडमिशन मिलता है.
- कुछ निजी संस्थान दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं लेती है.
- प्राइवेट कॉलेज में बिना प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किये, एडमिशन ले सकते हैं.
- डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन में नामांकन लेने के बाद 2 वर्ष तक अच्छे से पढाई करनी होगी.
- दो वर्षों में 4 सेमेस्टर की परीक्षा देनी होगी.
- सभी Semester अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
D.El.Ed Course Kitne Varsh ka Hota Hai?
प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा कोर्स कुल 2 वर्ष का होता है. दो वर्ष की अवधि कुल चार सेमेस्टर में विभाजित होती है. डीएलएड कोर्स का पाठ्यक्रम चार सेमेस्टर में होता है. चारों सेमेस्टर अच्छे अंकों में प्राप्त उत्तीर्ण करना पड़ता है.
D.El.Ed ki Fees Kitni Hai?
डीएलएड कोर्स की फीस 5 हजार से 1लाख रूपये तक होती है. डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स की फीस सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में भिन्न-भिन्न होती है. प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा Government College में डीएलएड की फीस कम होती है. वार्षिक फीस पांच हजार रूपये से पचास हजार तक होती है.
D.El.Ed Karne ke Phayade
प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप प्राथमिक शिक्षक के तौर पर करियर बना सकते हैं. दो वर्षीय डीएलएड कोर्स की पढाई पूरी करने के बाद आप केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) या राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET, UTET, CGTET) में शामिल हो सकते है. टेट एग्जाम उत्तीर्ण करके केंद्र या राज्य सरकार के अंतर्गत संचालित सरकारी विद्यालय में शिक्षक बन सकते हैं.
डीएलएड कोर्स करने के बाद क्या करें?
तो, यही है D.El.Ed ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल D.El.Ed Course Kaise Kare? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे- से पता भी चल गया होगा कि डीएलएड कोर्स कितने वर्ष का होता है? D.El.Ed Course Karne ke Phayade क्या है?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.
इसे भी पढ़ें: PhD ke Liye Qualification: PhD Kaise Kare?
Konse college me aadmison le sakte h 12th ke baad de el ed course ke liye delhi me
Maine 2006 mein 12th pass ki h kya ab 2023 me mai deled ki Pariksha de Sakti hu
Sir मैंने कॉमर्स se B.com kiya hai
मेरा ग्रेजुएशन पूरा हो गया हैं तो क्या मैं D.El.ED kr सकता हूं।