Graphic Design Kya Hota Hai? Graphic Designer Kaise Bane? ग्राफ़िक डिज़ाइनर की सैलरी कितनी होती है?

क्या आप चित्रकला में रूचि रखते हैं, यदि हाँ, तो आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग में करियर बना सकते हैं. आज के समय में ग्राफ़िक डिज़ाइन काफी अच्छा करियर विकल्प है. यदि आपमें क्रिएटिविटी का गुण हैं, तो आप ग्राफ़िक डिजाईनका काम कर सकते हैं. यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Graphic Designer Kaise Bane? ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के लिए क्या करें? ग्राफ़िक डिजाईन कोर्स कैसे करें?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Graphic Designer Kaise Bane? आपमें से काफी लोग ग्राफ़िक डिजाईन में करियर बनाना चाहते होंगें, लेकिन इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको काफी मेहनत करना होगा. ग्राफ़िक डिजाईन के लिए आपमें रचनात्मकता (Creativity) का गुण होना चाहिए. इस क्षेत्र में जाने के लिए आपको बारहवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा. उसके बाद ग्राफ़िक डिजाईन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना होगा.

यदि आप कला (Art) के क्षेत्र में रूचि रखते हैं और जानना चाहते हैं कि Graphic Design Kya Hota Hai? ग्राफ़िक डिजाईन में करियर कैसे बनाएं? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

Graphic Design Kya Hota Hai?

ग्राफ़िक डिजाईन एक तरह का कला (Art) है. ग्राफ़िक डिजाइन में Text, Animation और ग्राफिक की मदद से मेसेज को आकर्षक बनाया जाता है. ग्राफ़िक्स, Logo, browser के माध्यम से मेसेज को और भी आकर्षक बनाया जाता है. ग्राफ़िक डिजाईन के अंतर्गत न्यूज़ पेपर, फिल्म मेकिंग और वेबसाइट डिजाइनिंग का काम होता है.

आज के समय में ग्राफ़िक डिजाईन काफी प्रचलन में है. बहुत सी संस्थानों में ग्राफ़िक डिजाईन का काम होता है. इस कारण इस क्षेत्र में करियर की संभावानाएं बढ़ गयी है.

Graphic Designer Banne ke Liye Kya Kare?

ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के लिए बारहवीं कक्षा पास करने के बाद या स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्राफ़िक डिजाईन का कोर्स करना होगा. कोर्स करने के अलावे आपमें रचनात्मकता का गुण होगा चाहिए. आपको ड्राइंग, पेंटिंग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.

Graphic Designer ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12th कक्षा कम से कम 50% अंको में उत्तीर्ण हो.
  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Graphic Design कोर्स किया हो.
  • ग्राफ़िक डिजाईन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स का प्रमाण पत्र होना चाहिए.

Graphic Designer Kaise Bane?

  • ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करना होगा.
  • 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ग्राफ़िक डिजाईन कोर्स में एडमिशन लेना होना होगा.
  • एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.
  • प्रवेश-परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Graphic Design Course में एडमिशन लेना होगा.
  • कुछ कॉलेज एडमिशन के लिए प्रवेश-परीक्षा का आयोजन नहीं करती है.
  • बिना प्रवेश-परीक्षा उत्तीर्ण किये किसी निजी संस्थान से ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं.
  • किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्राफ़िक डिजाईन में Diploma या Certificate कोर्स करना होगा.
  • ग्राफ़िक डिजाईन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद किसी संस्थान/ कम्पनी में ग्राफ़िक डिजाईन जॉब के लिए आवेदन करना होगा.
  • कई कंपनी ग्राफ़िक डिजाईन की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करती है.
  • न्यूज़ पेपर, वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनी, फिल्म मेकिंग कंपनी आदि.
  • जब कंपनी Graphic Design Vacancy जारी करती है, तब आवेदन करना होगा.

Graphic Designer ki Salary Kitni Hai?

ग्राफ़िक डिज़ाइनर की सैलरी 20,000 रूपये से 50,000 रूपये तक होती है. Graphic Designer Kaise Bane? यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Graphic Designer ki Salary Kitni Hoti Hai? वर्त्तमान टेक्नोलॉजी के इस युग में ग्राफ़िक डिज़ाइनर की माँग बढ़ गयी है. एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर की सैलरी काफी अच्छी खासी होती है. शुरुआत में सैलरी कम होती है, लेकिन जैसे-जैसे आनुभव होता है, वैसे वैसे वेतन में वृद्धि होता है. अनुभव होने पर महीने के लाखों रूपये सैलरी मिलती है.

Graphic Designing ka Course Kaise Kare? 

  • ग्राफ़िक डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा पास करना होगा.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.
  • क्योंकि कुछ कॉलेज प्रवेश-परीक्षा के माध्यम से दाखिला देती है.
  • प्रवेश-परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Graphic Designing डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेना होगा.
  • या ग्राफ़िक डिजाइनिंग सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन लेना होगा.
  • एडमिशन के बाद ग्राफ़िक डिजाइनिंग की पढाई अच्छे से करनी होगी.

Graphic Designing Course ki Fees Kitni Hai?

ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स की फीस 10 हजार रूपये से 50 हजार रूपये तक होती है. विभिन्न कॉलेजों में ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. सरकारी कॉलेज में निजी कॉलेज की अपेक्षा कम फीस होती है.

इसे भी पढ़ें: Film Director Kaise Bane?

Graphic Designing ka Course

  • बीएससी इन डिजाईन
  • बैचलर इन डिजाईन
  • बीए इन डिजाईन
  • बैचलर इन फाइन आर्ट
  • ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजाईन
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजाईन
  • डिप्लोमा इन ग्राफ़िक डिजाईन 
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन ग्राफ़िक डिजाईन
  • विजुअल कम्युनिकेशन डिजाईन

Best Graphic Designing College 

  • इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट्स, मोदीनगर
  • आईआईटी, मुंबई
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाईन, अहमदाबाद
  • एरिना एनीमेशन, बंगलौर
  • पर्ल अकादमी, दिल्ली
  • आईआईटी, गुवाहाटी

Graphic Designer Kaise Bane?

तो, यही है Graphic Designer ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Graphic Designer Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से पता भी चल गया होगा कि Graphic Designing Course ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स कैसे करें?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

से भी पढ़ें: Web Developer Kaise Bane?

1 thought on “Graphic Design Kya Hota Hai? Graphic Designer Kaise Bane? ग्राफ़िक डिज़ाइनर की सैलरी कितनी होती है?”

  1. ग्राफिक डिजाइन आप क्या क्या काम कर सकते हैं और कितना कमा सकते हैं यार यह कितना लाभदायक है यह आपने आपके आर्टिकल में बहुत ही सहज तरीके से समझाया है बहुत अच्छा टेकल है और ग्राफिक डिजाइनर बनने के क्या क्या फायदे हैं कि चीज भी हमें आपके आर्टिकल से समझ में आती है धन्यवाद आपका अनुभव हमारे साथ शेयर करते

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!