चिकित्सा के क्षेत्र में मेडिकल ऑफिसर का पद एक प्रतिष्ठित पद होता है. मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल विभाग का मुख्य आधिकारी होता है. आमतौर पर मेडिकल ऑफिसर किसी अस्पताल के प्रभारी होते हैं. पुरे अस्पताल की जिम्मेदारी इनके हाथों में होती है. इनकी सैलरी भी काफी अच्छी खासी होती है. यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Medical Officer Kaise Bane? मेडिकल ऑफिसर बनने के लिए लिए क्या करे? मेडिकल ऑफिसर बनने के लिए कौन-सा एग्जाम क्लियर करना होगा?
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Medical Officer Kaise Bane? आपमें से काफी लोग मेडिकल ऑफिसर बनना चाहते होंगे, लेकिन मेडिकल ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं है. मेडिकल ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको एमबीबीएस डिग्री प्राप्त करनी होगी. एमबीबीएस डिग्री प्राप्त करने बाद इंटर्नशिप करनी होगी. उसके बाद Combined Medical Service Exam के लिए आवेदन करना होगा. यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा. संयुक्त मेडिकल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का चयन मेडिकल ऑफिसर पद के लिए होता है.
यदि आप मेडिकल के क्षेत्र में मेडिकल ऑफिसर बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Medical Officer ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Medical Officer ka Selection Process Kya Hai? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
Medical Officer Kya Hota Hai?
मेडिकल ऑफिसर एक सीनियर डॉक्टर होता है, जो किसी अस्पताल का प्रभारी होता है. स्वास्थ्य विभाग की पूरी जिम्मेदारी एक मेडिकल ऑफिसर की होती है. मेडिकल के क्षेत्र में मेडिकल अधिकारी का पद बहुत ही प्रतिष्ठित है. किसी अस्पताल की पूरी जिम्मेदारी मेडिकल अधिकारी के हाथों में होती है.
ये अधिकारी स्वास्थ्य मुद्दों और रोग नियंत्रण पर एक सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं. विसंगतियों की खोज करते हैं और समस्याओं की जाँच करते हैं. साधारण भाषा में कहा जाए तो, मेडिकल ऑफिसर किसी चिकित्सालय का मुख्य चिकित्सक होता है.
Medical Officer ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Science Strim में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
- 12वीं कक्षा पीसीबी सब्जेक्ट (भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान) में कम से कम 50% अंकों उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से MBBS Course करना होगा.
- एमबीबीएस डिग्री में कम से कम 50% अंक होना चाहिए.
Medical Officer ke Liye Eligibility
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21वर्ष तथा अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए.
- अभ्यर्थी PCB Subject में बारहवीं कक्षा कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कोर्स किए हो.
- एमबीबीएस कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप करना होगा.
Medical Officer Kaise Bane?
- मेडिकल ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th/बारहवीं कक्षा विज्ञान संकाय में (PCB Subject) के साथ कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- उसके बाद एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट एग्जाम की तैयारी करनी होगी.
- और NEET Exam के लिए आवेदन करना होगा.
- नीट एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- क्योंकि नीट एग्जाम के माध्यम से एमबीबीएस कॉलेज में एडमिशन मिलता है.
- प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद MBBS course में एडमिशन लेना होगा.
- एमबीबीएस की पढाई अच्छे से करनी होगी, और अच्छे अंकों में एमबीबीएस डिग्री प्राप्त करनी होगी.
- बैचलर ऑफ़ मेडिसिन बैचलर ऑफ़ सर्जरी की डिग्री प्राप्त करने के बाद किसी संस्थान में इंटर्नशिप करना होगा.
- इंटर्नशिप पूरा करने के बाद Combined Medical Service Exam के लिए आवेदन करना होगा.
- यूपीएससी प्रतिवर्ष सीएमएस एग्जाम आयोजित करती है.
- जब UPSC CMS Exam form निकलता है, उस समय आवेदन करना होगा.
- कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
- सीएमएस एग्जाम उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का चयन मेडिकल ऑफिसर पोस्ट के लिए होता है.
Medical Officer ki Salary Kitni Hoti Hai?
मेडिकल ऑफिसर की सैलरी 9300 रूपये से 34800 रूपये प्रतिमाह होती है. Medical Officer Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि मेडिकल ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है? मेडिकल ऑफिसर की सैलरी अच्छी खासी होती है. वेतन के अलावे ग्रेड पे पर 5400 रूपये दिया जाता है. इसके अलावे पेंशन और अन्य भत्ते मिलता है.
Medical Officer ke Liye Exam
मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम का आयोजन करती है. प्रति वर्ष CMS Exam के लिए यूपीएससी सूचना जारी करती है. एमबीबीएस डिग्रीधारक, इंटर्नशिप किये अभ्यर्थी यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम के आवेदन कर सकते हैं.
यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम ऑनलाइन आयोजित करती है. सीएमएस एग्जाम Online होता है. Computer Based Online Exam होता है. ऑनलाइन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू होता है.
Medical Officer ka Selection Process
मेडिकल ऑफिसर का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होता है. सबसे पहले Computer Based Online Written Exam होता है. उसके बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
- लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं. दोनों पेपर कुल 250-250अंकों का होता है. प्रत्येक पपेर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है.
- दोनों पेपर के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective type) होते हैं.
- इसमें Negative Marking का प्रावधान होता है.
- Written Exam उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू होता है.
- जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.
- साक्षात्कार कुल 100 अंकों का होता है.
- इंटरव्यू क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों का चयन मेडिकल ऑफिसर पोस्ट के लिए होता है.
Medical Officer Banne ke Liye Kya Kare?
तो, यही है Medical Officer ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Medical Officer Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि मेडिकल ऑफिसर का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? Medical Officer ki Salary Kitni Hoti Hai?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.
इसे भी पढ़ें: Veterinary Doctor Kaise Bane?