अंतरिक्ष वैज्ञानिक कैसे बनें? Space Scientist ke Liye Qualification, Astronomer Salary

आप सभी अन्तरिक्ष के बारे में जानने में रूचि रखते होंगे. अन्तरिक्ष कैसे बना? अन्तरिक्ष का अंतिम छोर क्या है? यदि आप अन्तरिक्ष के बारे में जानने में रूचि रखते हैं, तो आप अन्तरिक्ष वैज्ञानिक के रूप में अपना करियर बना सकते हैं. अन्तरिक्ष वैज्ञानिक एक चुनौतीपूर्ण करियर विकल्प है. इस क्षेत्र में रोजगार के बहुत से अवसर उपलब्ध होते हैं. यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Antriksha Vaigyanik Kaise Bane? अन्तरिक्ष वैज्ञानिक बनने के लिए पढाई कितनी करनी होगी?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि Antriksha Vaigyanik Kaise Bane? आपमें से काफी लोगों का सपना अन्तरिक्ष वैज्ञानिक बनना होगा. लेकिन अन्तरिक्ष वैज्ञानिक बनना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको स्पेस साइंस सब्जेक्ट में बीटेक करना होगा या बीएससी इन स्पेस साइंस कोर्स करना होगा.

यदि आप अन्तरिक्ष वैज्ञानिक बनना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि Antriksha Vaigyanik ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Space Scientist Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़ें.

Antriksha Vigyan Kya Hai?

अन्तरिक्ष विज्ञान, विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत पृथ्वी से जुड़े ग्रहों, उपग्रहों, तारों, घुमकेतुओं, उल्कापिंडों और पुरे ब्रह्मांड का अध्ययन किया जाता है. अंतरिक्ष विज्ञान एक व्यापक शब्द है, जिसमें ब्रह्मांड के अध्ययन से जुड़े विभिन्न विषय क्षेत्रों का अध्ययन किया है. इसका अर्थ “पृथ्वी के अतिरिक्त” तथा “पृथ्वी के वातावरण से बाहर” भी है. इन सभी क्षेत्रों को खगोल विज्ञान का हिस्सा माना गया है.

इसमें ग्रहों, तारों, पृथ्वी और सौरमंडल की उत्त्पति कैसे हुई? ब्रह्मांड में क्या चल रहा है आदि के बारे में अध्ययन किया जाता है.

Antriksha Vaigyanik Kise Kahte Hai? 

जो व्यक्ति अन्तरिक्ष का अध्यन करते हैं, उन्हें अन्तरिक्ष वैज्ञानिक कहा जाता हैं. स्पेस साइंटिस्ट ग्रहों, उपग्रहों, तारों, उल्कापिंडों, घुमकेतुओ और ब्रह्मांड का अध्ययन करते हैं. ग्रह और तारे कैसे घुमते हैं. ब्रह्मांड में क्या होना रहा है क्या नहीं हो रहा है? इन सभी का अध्ययन एक अन्तरिक्ष वैज्ञानिक ही करता है.

Antriksha Vaigyanik ke Liye Qualification

  • दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा पास हो.
  • 12वीं कक्षा पीसीएम सब्जेक्ट (Physics, Chemistry and Mathematics) में उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्पेस साइंस सब्जेक्ट में स्नातक (Graduation) करना होगा.
  • या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Space Science सब्जेक्ट में B.Tech कर सकते हैं.
  • आप स्पेस साइंस सब्जेक्ट में पीएचडी कोर्स भी कर सकते हैं.

Antriksha Vaigyanik ke Liye Yogyata

  • उम्मीदवार 12th कक्षा साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों में उत्तीर्ण हो.
  • Space Science सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन (B.Sc) किये हो.
  • या स्पेस साइंस में बीटेक किये हो.
  • आपकी अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट दिया जाता है.

Antriksha Vaigyanik Kaise Bane?

  • अन्तरिक्ष वैज्ञानिक बनने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Science Strim में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट में बारहवीं (12th) कक्षा पास करना होगा.
  • इंटरमीडिएट पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Space Science सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन ( B.Sc) करना होगा.
  • या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्पेस साइंस सब्जेक्ट में बीटेक (B.Tech) कोर्स करना होगा.
  • Space Science में बीएससी या बीटेक करना होगा.

Antriksha Vaigyanik ki Salary Kitni Hoti Hai?

स्पेस साइंटिस्ट की सैलरी 30,000 रूपये से 35,000 रूपये प्रतिमाह होती है. Space Scientist Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि अन्तरिक्ष वैज्ञानिक की सैलरी कितनी होती है? स्पेस साइंस प्रोफेशन के क्षेत्र में अन्तरिक्ष वैज्ञानिक की सैलरी अच्छी खासी होती है. शुरूआती दौर में कम सैलरी होती है, लेकिन जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे वेतन में वृद्धि भी होता है. रिसर्च के क्षेत्र में स्पेस स्पेशलिस्ट बनकर आप महीने के लाखों रूपये सैलरी प्राप्त कर सकते हैं.

Space Scientist ke Liye course

  • बीएससी इन स्पेस साइंस
  • बीई इन स्पेस साइंस
  • B.Sc in Space Science
  • एमएससी इन स्पेस साइंस
  • एमटेक इन स्पेस साइंस
  • पीएचडी इन स्पेस साइंस

Best Space Science College 

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस, बेंगलुरु
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रांची
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एस्ट्रोफिजिक्स, बेंगलुरु
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, भुवनेश्वर
  • टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कानपूर

Space Scientist Kaise Bane? 

तो, यही है Antriksha Vaigyanik ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Antriksha Vaigyanik Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि अन्तरिक्ष वैज्ञानिक के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? Space Scientist ki Salary कितनी होती है?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़ें: MBBS ke Liye Qualification:Doctor Kaise Bane?

Leave a Comment

error: Content is protected !!