Primary Teacher Kaise Bane? Primary Teacher ke Liye Yogyata: प्राइमरी टीचर की सैलरी कितनी है?

नमस्कार दोस्तों! naukriejob.com में आपका स्वागत है. आज मैं आपसे Primary Teacher Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. शिक्षा के बढ़ते महत्व को देखते हुए आज के समय में अधिकतर छात्र-छात्राएं शिक्षण कार्य करना चाहते हैं. बच्चे दसवीं कक्षा से ही शिक्षक बनने के लिए तैयारी करने लगते हैं. कुछ छात्र-छात्राएं हाई स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं, तो कुछ बच्चे प्राइमरी शिक्षक बनना चाहते हैं.

आपमें से काफी लोग प्राइमरी टीचर बनना चाहते होंगें, लेकिन आपको मालूम नहीं होगा कि प्राइमरी टीचर कैसे बनते हैं. एक शिक्षक का समाज में सर्वोपरि स्थान होता है. सर्वोच्च सम्मान होने के कारण शिक्षक बनने के लिए भी उच्च शिक्षा प्राप्त करना पड़ता है. मेहनत और लगन के साथ उच्च शिक्षा की पढाई करनी होती है, उसके बाद शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स करना पड़ता है. शिक्षक प्रशिक्षण की डिग्री प्राप्त करने के बाद टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा.

अगर आप सरकारी विद्यालय में प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Primary Teacher Banne ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? प्राइमरी टीचर बनने के लिए कौन-सा एग्जाम पास करना पड़ेगा. इन सभी विषयों के बारे में जानकारी होगा, तो शिक्षक बनने में आसानी होगा. इससे परीक्षा की तैयारी करने में आसनी होगा.

तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताने जा रही हूँ कि Primary Teacher Kaise Bante Hai? अगर आप भी सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं, कि Primary Teacher ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Primary Teacher ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Primary Teacher ki Salary कितनी है? अंत तक जरुर पढ़ें.

Primary Teacher Kya Hota Hai? 

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि Primary Teacher Kise Kahte Hai? भारत सरकार बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा को स्तरों में विभाजित किया है. प्राथमिक स्तर, उच्च प्राथमिक स्तर, माध्यमिक स्तर एवं विश्वविद्यालय स्तर शिक्षा. कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षा को प्राथमिक स्तर शिक्षा कहा जाता है. इस स्तर में पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक की पढाई होती है.

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE Act 2009) के तहत सरकार एक से पांच तक की कक्षा शिक्षण के लिए प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति करती है. ये शिक्षक प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पढ़ाते हैं. प्राथमिक शिक्षक को ही, अंग्रेजी में Primary Teacher कहा जाता है.

Primary Teacher ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye?

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10+2) पास हो.
  • बारहवीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम (Strim) में कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास किये हो.
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना चाहिए.
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या संस्थान (Institute) से प्राथमिक शिक्षा में शिक्षक प्रशिक्षण (Teacher Training) किये हो.
  • डीएलएड (D.El.Ed) या बीटीसी (BTC) कोर्स किये हो.

प्राइमरी टीचर के लिए योग्यता: Primary Teacher ke Liye Age Limit 

  • उम्मीदवार का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होना चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षण के अनुसार अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग (SC/ST) और विकलांग उम्मीदवारों को छुट मिलता है.
  • इंटरमीडिएट या ग्रेजुएशन पास करने के बाद डिप्लोमा इन एलेमेंट्री कोर्स किये हो.
  • शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (Teacher Training Course) करने बाद Teacher Eligibility Test उत्तीर्ण किये हो.
  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करती है.
  • राज्य सरकार राज्य स्तर पर TET परीक्षा आयोजित करती है. जैसे झारखण्ड सरकार (JTET), उत्तरप्रदेश सरकार (UPTET) करवाती है.
  • सेंट्रल लेवल पर केंद्र सरकार CTET Exam आयोजित करती है.
  • CTET या State TET पास होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: CTET ki Taiyari Kaise Kare? CTET ka Syllabus Kya Hai?

Primary Teacher Kaise Bane? प्राइमरी टीचर बनने के लिए क्या करें? 

Primary Teacher ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? ये जानने के बाद आप सोच रहें होंगें कि प्राइमरी टीचर कैसे बनते हैं?

  • प्राइमरी टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको हाई स्कूल (10+2) उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद प्राथमिक शिक्षा में शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (Teacher Training) करना होगा.
  • प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा ( Diploma in Elementary Education) कोर्स करना होगा.
  • डिप्लोमा इन एलेमंट्री एजुकेशन कोर्स करने के बाद State TET या CTET एग्जाम पास करना होगा.
  • टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) पास करने के बाद शिक्षक भर्ती एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा.
  • सरकार समय-समय पर शिक्षकों के रिक्ति पदों की भर्ती के लिए Notification जारी करती है.
  • जब Teacher Vacancy निकलता है, तब Apply करना होगा.
  • शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने के बाद मेरिट बनता है.
  • मेरिट लिस्ट के आधार पर प्राइमरी टीचर का चयन होता है.

वेतन: Primary Teacher ki Salary Kitni Hai? 

प्राथमिक स्कूल में टीचर कैसे बनते हैं? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Primary Teacher ki Salary कितनी होती है? प्राथमिक शिक्षक का वेतन करीब 46,800 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलता है.

निष्कर्ष: Primary Teacher Kaise Bane? 

तो दोस्तों, यही है Primary Teacher ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Primary Teacher Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Primary Teacher ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Primary Teacher ki Salary Kitni Hoti Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: NCF 2005 Kya Hai? NCF 2005 ka Siddhant 

1 thought on “Primary Teacher Kaise Bane? Primary Teacher ke Liye Yogyata: प्राइमरी टीचर की सैलरी कितनी है?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!