PGT Teacher Kaise Bane? PGT Teacher ke Liye Qualification, PGT Teacher ki Salary

समाज में शिक्षक का सर्वपरी स्थान होता है. एक शिक्षक को अच्छी खासी वेतन के साथ ही, समाज में काफी सम्मान भी मिलती है. शिक्षक का कई पद होता है जैसे, प्राइमरी टीचर (PRT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT). इन पदों में सबसे सीनियर पोस्ट स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (PGT) का होता है. तो आज हम जानेंगे कि PGT Teacher Kaise Bane? PGT Teacher ke Liye Qualification क्या होना चाहिए. PGT Teacher ki Salary कितनी होती है.

PGT Teacher Kise Kahte Hai?

हाई स्कूल टीचर को पीजीटी टीचर कहते हैं. PGT टीचर का फुल फॉर्म Post Graduate Trained Teacher होता है. हिंदी में इसे ‘स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक’ कहा जाता है. पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर को संक्षिप्त में ‘PGT  Teacher’ कहा जाता है. पीजीटी टीचर, हाई स्कूल या उच्च माध्यमिक, माध्यमिक स्तर के शिक्षक होते हैं जो 12th तक की कक्षाओं में शिक्षण कार्य (पढ़ाते) करते हैं.

PGT Teacher बनने के लिए क्या करें?

पीजीटी टीचर बनने के लिए सबसे आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (Graduation)  उत्तीर्ण करें, जिस विषय के शिक्षक बनना चाहते हैं, वह सब्जेक्ट स्नातक डिग्री में मुख्य विषय होना चाहिए.

ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Post Graduation करें. पोस्ट ग्रेजुएशन (मास्टर डिग्री) करने के बाद किसी NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) कोर्स करें.

PGT Teacher Banne ke Liye Qualification, Yogyata 

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation और Post Graduation डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • और उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में B.Ed डिग्री किया होना चाहिए.
  • पीजीटी टीचर बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ मास्टर डिग्री और बी.एड डिग्री होनी अनिवार्य है.

PGT Teacher Kaise Bane?

  • PGT Teacher यानि स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक बनने के लिए सबसे आप 12th कक्षा किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें.
  • ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर डिग्री (Post Graduation) उत्तीर्ण करें.
  • पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) कोर्स करें.
  • बी.एड करने के बाद पीजीटी टीचर के लिए अप्लाई करें.
  • राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में पीजीटी टीचर की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, समय-समय job notification निकलती है.
  • जब PGT Teacher Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • written test क्लियर करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
  • इंटरव्यू में सफल होने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा.
  • दस्तावेज सत्यापन के बाद merit बनेगा.
  • मेरिट के आधार पर पीजीटी टीचर पोस्ट के लिए सेलेक्शन होगा.
  • उसके बाद पीजीटी टीचर पोस्ट में नियुक्ति होगी.

PGT Teacher ki Salary Kitni Hoti Hai?

पीजीटी टीचर की सैलरी 47,600 रूपये से 1,51,100 रूपये प्रतिमाह होती है. शुरूआती वेतन 47,600 रूपये होता है. जैसे-जैसे अनुभव होता है, वैसे-वैसे वेतन में बढ़ोतरी होता है. सभी राज्यों की पीजीटी टीचर की शुरूआती सैलरी अलग-अलग हो सकती है.

PGT Teacher ka Selection Kaise Hota Hai?

लिखित परीक्षा (written test), इंटरव्यू , दस्तावेज सत्यापन (document verification) और मेरिट लिस्ट के द्वारा पीजीटी टीचर का सेलेक्शन होता है. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है. उसके बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के बुलाया जाता है. इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन होता है. सभी टेस्ट के बाद अंतिम में मेरिट बनता है. मेरिट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम होता है, उनका चयन पीजीटी टीचर पोस्ट के लिए होता है.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय (KVS) में टीचर कैसे बने? 

1 thought on “PGT Teacher Kaise Bane? PGT Teacher ke Liye Qualification, PGT Teacher ki Salary”

Leave a Comment

error: Content is protected !!