SBI Circle Based Officer Kaise Bane? SBI Circle Based Officer ke Liye Qualification, Eligibility, Salary

अधिकांश स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा प्राप्त करके, बैंकिंग सेक्टर में करियर संवारना चाहते हैं. चूँकि बैंकिंग क्षेत्र में कई पोस्ट की जॉब होती है, और समय-समय पर बैंकिंग सेक्टर की वैकेंसी निकलती रहती है. तो आज हम जानेंगे SBI Circle Based Officer Kaise Bane? SBI Circle Based Officer ke Liye Qualification, Eligibility क्या होना चाहिए? SBI Circle Based Officer ki Salary कितनी होती है?

एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर बनने के लिए क्या करें?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया या एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आप 10th पास करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें. बारहवीं पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ कॉलेज से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें या इसके समकक्ष डिग्री प्राप्त करें.

ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर के लिए अप्लाई करें. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, समय-समय पर सर्किल बेस्ड ऑफिसर की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, job notification जारी करती है. जब SBI CBO Recruitment सूचना निकलती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

योग्यता – SBI Circle Based Officer ke Liye Eligibility

  • आवेदक भारत देश का नागरिक हो.
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, कॉलेज से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार को अपने राज्य की स्थानीय भाषा (Local Language) आनी चाहिए.

SBI Circle Based Officer ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, कॉलेज से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होनी चाहिए.
  • या इसके समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण हो.

Circle Based Officer ke Liye Age-Limit

  • अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ OBC/ PWD) के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु-सीमा में छुट दी जाती है.

SBI Circle Based Officer Kaise Bane?

  • एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आप बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें.
  • ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सर्किल बेस्ड ऑफिसर के लिए अप्लाई करना होगा.
  • एसबीआई समय-समय पर सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना जारी करती है.
  • जब SBI Circle Based Officer Recruitment सूचना निकलती है, उस समय ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
  • Apply करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • written test पास करने के बाद स्क्रीनिंग और इंटरव्यू होगा.
  • इंटरव्यू पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • दस्तावेज सत्यापन के बाद मेरिट लिस्ट बनता है.
  • merit में जिन अभ्यर्थियों का नाम होता है, उनका मेडिकल टेस्ट होता है.
  • मेडिकल टेस्ट के बाद एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर पोस्ट पर नियुक्ति होती है.

वेतन- SBI Circle Based Officer ki Salary Kitni Hoti Hai?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सर्किल बेस्ड ऑफिसर ( SBI CBO) की बेसिक सैलरी 36,000 रूपये प्रतिमाह होती है. बेसिक सैलरी के अलावे, महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, आदि अन्य भत्ते दी जाती है. कुल मिलाकर एक एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर को 50,000 रूपये प्रतिमाह सैलरी मिलती है. समय-समय पर वेतन में बढ़ोतरी भी होती है.

यन प्रक्रिया-SBI Circle Based Officer ka Selection Kaise Hota Hai?

ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT/ written test), स्क्रीनिंग टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेरिट लिस्ट के माध्यम से सर्किल बेस्ड ऑफिसर का सेलेक्शन होता है. सेलेक्शन के बाद भी जॉब नहीं मिलती है. जोइनिंग से पहले मेडिकल टेस्ट होता है. मेडिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति सर्किल बेस्ड ऑफिसर पोस्ट में होता है.

सबसे पहले लिखित परीक्षा है, जो दो पेपर में होता है. पहला पेपर objective test का होता है, और दुसरा पेपर Descriptive test का होता है. ऑब्जेक्टिव टेस्ट ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है.

इसे भी पढ़ें- बैंक पीओ (PO) कैसे बनते हैं? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!