Senior Scientist Assistant Kaise Bane? Senior Scientist Assistant ki Salary, Qualification, Eligibility,

अगर आप साइंस सब्जेक्ट में उच्च शिक्षा प्राप्त किये हैं, तो सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के तौर पर करियर संवार सकते हैं. समय-समय पर सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना निकलती रहती है. तो आज हम जानेंगे कि Senior Scientist Assistant ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Senior Scientist Assistant Kaise Bane?

सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट बनने के लिए क्या करें?

असिस्टेंट सीनियर साइंटिस्ट बनने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा science स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें. बारहवीं पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री (B.Sc) उत्तीर्ण करें.

बीएससी कोर्स करने के बाद साइंस सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री (M.Sc/ M.Tech) उत्तीर्ण करें. सम्बंधित क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से master degree उत्तीर्ण करने के बाद सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के लिए अप्लाई करा होगा.

समय-समय पर कर्मचारी चयन आयोग/ राज्य स्तर का कर्मचारी चयन आयोग Senior Scientist Assistant Recruitment सूचना जारी करती है. जब सीनियर साइंटिस्ट सहायक की भर्ती सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करें.

Senior Scientist Assistant ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ कॉलेज से साइंस सब्जेक्ट में Master Degree उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से M.Sc/ M.Tech किया हो या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.

योग्यता- Senior Scientist Assistant ke Liye Eligibility

  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए.
  • महिला अभ्यर्थी और आरक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को आयु-सीमा में छुट दी जाती है.
  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस स्ट्रीम में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

Senior Scientist Assistant Kaise Bane?

  • सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
  • बारहवीं पास करने के बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस स्ट्रीम में Bachelor Degree उत्तीर्ण करें.
  • बैचलर डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री (M.Sc/ M.Tech) उत्तीर्ण करें.
  • मास्टर डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट के लिए अप्लाई करें.
  • कर्मचारी चयन आयोग/ राज्य स्तर की कर्मचारी चयन आयोग समय-समय पर सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, job notification निकालती है.
  • जब Senior Scientist Assistant Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों का शोर्टलिस्ट होता है.
  • उसके बाद इंटरव्यू होता है.
  • इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट पद के लिए होता है.

वेतन- Senior Scientist Assistant ki Salary

सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट की सैलरी 35,400 रूपये से 1,12,400 रूपये प्रतिमाह तक होती है. शुरूआती सैलरी 35,400 रूपये प्रतिमाह होता है. जैसे-जैसे- अनुभव होता है, वेतन में बढ़ोतरी होता है.

इसे भी पढ़ें- अंतरिक्ष वैज्ञानिक (Space Scientist) कैसे बने?

Leave a Comment

error: Content is protected !!