केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु समय-समय TGT, PGT और PRT पोस्ट की वैकेंसी निकलती रहती है. तो आज हम जानेंगे TGT ke Liye Qualification, Yogyata क्या होना चाहिए? TGT Teacher Kaise Bane? TGT ki Salary Kitni Hoti Hai?
TGT Kya Hota Hai?
TGT का फुल फॉर्म Trained Graduate Teacher होता है. हिंदी में इसका मतलब ‘प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक’ होता है.
TGT बनने के लिए क्या करें?
टीजीटी यानि ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण करें. ग्रेजुएशन पास करने के बाद NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण में B.Ed कोर्स करें.
बी.एड कोर्स करने के बाद CTET या किसी राज्य की TET एग्जाम के लिए आवेदन करें. और सीटीईटी/ टीईटी क्वालीफाई करें. शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जब केंद्र या राज्य स्तर के स्कूलों में शिक्षकों की बहाली हेतु, TGT Recruitment सूचना निकलती है, उस समय आवेदन करें और नियुक्ति परीक्षा उत्तीर्ण करें.
TGT ke Liye Qualification, Yogyata
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण हो.
- और किसी NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार CTET paper II या राज्य स्तर का TET Paper II उत्तीर्ण होना चाहिए.
TGT Teacher Kaise Bane?
- TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) बनने के लिए सबसे पहले आप12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) किसी भी सब्जेक्ट में उत्तीर्ण करें.
- ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ़ एजुकेशन डिग्री (B.Ed) कोर्स करें.
- बी.एड करने के बाद CTET पेपर II या STET पेपर II के लिए आवेदन करें और सीटीईटी/ टीईटी उत्तीर्ण करें.
- CTET/ State TET का पेपर 2 परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती परीक्षा के आवेदन करना होगा.
- समय-समय केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGT) की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना निकलती है.
- जब TGT Teacher Recruitment सूचना निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
- और नियुक्ति परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- CTET पेपर II उत्तीर्ण करने के बाद केंद्रीय विद्यालय (KVS), जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS) या किसी राज्य की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- टीजीटी रिक्रूटमेंट एग्जाम उत्तीर्ण करने पर टीजीटी टीचर बनेंगे.
TGT ki Salary Kitni Hoti Hai?
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक ( TGT) की सैलरी 44,900 रूपये से 57,600 रूपये प्रतिमाह होता है. इसके साथ ही ग्रेड पे पर 4, 600 रूपये मिलती है. केंद्र एवं राज्य स्तर पर नियुक्त ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर का सैलरी अलग-अलग होता है.
इसे भी पढ़ें- High School Teacher Kaise Bane?