बड़ा बाबू कैसे बनें? थाना प्रभारी, SHO Kaise Bane? बड़ा बाबू का सैलरी कितना होता है?

आप अक्सर अपने परिवार के बड़ों या अन्य किसी व्यक्ति से थाना का बड़ा बाबू के बारे में सुनते होंगे. और आप सोचते होंगे कि पुलिस विभाग में बड़ा बाबू क्या होता है? बड़ा बाबू कैसे बनते हैं? तो आज आप जानेंगे बड़ा बाबू कैसे बने? थाना प्रभारी, SHO बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? बड़ा बाबू का सैलरी कितना होता है?

बड़ा बाबू किसे कहते हैं?

पुलिस चौकी, स्टेशन के थाना प्रभारी को बड़ा बाबू कहते हैं. जिसे अंग्रेजी में स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) कहा जाता है.

पुलिस विभाग में बड़ा बाबू बनने के लिए क्या करें?

बड़ा बाबू बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण करें. ग्रेजुएशन पास करने के बाद SI (सब-इंस्पेक्टर) के लिए आवेदन करना होगा.

समय-समय पर पुलिस डिपार्टमेंट SI Recruitment सूचना जारी करती है. जब एसआई की वकेंसी निकलती है, उस समय अप्लाई करें और एग्जाम उत्तीर्ण करके, एसआई बनना होगा. सब-इंस्पेक्टर पोस्ट पर दस साल तक कार्य करने के बाद प्रमोशन के द्वारा, बड़ा बाबू यानि थाना प्रभारी बनेंगे.

बड़ा बाबू, SHO के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 वर्ष हो.
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.

बड़ा बाबू कैसे बने? SHO Kaise Bane?

  •  बड़ा बाबू (थाना प्रभारी) बनने के लिए सबसे पहले आप किसी भी स्ट्रीम में Graduation डिग्री उत्तीर्ण करें.
  • ग्रेजुएशन करने के बाद Sub Inspector के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय पर पुलिस सब-इंस्पेक्टर की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु सूचना निकालती है.
  • जब SI Recruitment सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करें.
  • और भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करके, एसआई बने.
  • एसआई यानि सब-इंस्पेक्टर पोस्ट पर दस साल कार्य करने के बाद पदोन्नति (Promotion) के द्वारा बड़ा बाबू, थाना प्रभारी का पद मिलेगा.

बड़ा बाबू, SHO का सैलरी कितना होता है?

पुलिस विभाग में बड़ा बाबू, SHO का सैलरी 45,000 रुपये-50,000 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता आवास भत्ता दी जाती है.

इसे भी पढ़ें- Daroga Kaise Bane? दरोगा का सैलरी कितना होता है?

Leave a Comment

error: Content is protected !!