चौकीदार कैसे बनें? Chowkidar ke Liye Yogyata चौकीदार की सैलरी कितनी होती है?

सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों की सुरक्षा हेतु, चौकीदार होते हैं. चौकीदार की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, राज्य व जिला स्तर पर समय-समय में भर्ती सूचना निकलती रहती है. तो आज हम जानेंगे कि चौकीदार कैसे बनते हैं? चौकीदार बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? चौकीदार की सैलरी कितनी होती है? Chowkidar Kaise Bane?

चौकीदार क्या होता है?

चौकीदार, वह पेशेवर व्यक्ति या सुरक्षाकर्मी होता है, जो अपने नियुक्ति क्षेत्र की सुरक्षा करता है और अपने नियुक्ति क्षेत्र, कार्य क्षेत्र में होने वाले अपराध पर नजर रखता है एवं प्राथमिक रूप से रोकने का कार्य करता है.

चौकीदार कैसे बनते हैं?

लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा (physical test), मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन या सीधी नियुक्ति के द्वारा चौकीदार बनते हैं. प्राइवेट संस्थान में बिना भर्ती परीक्षा के सीधी भर्ती के द्वारा चौकीदार बन सकते हैं. सरकारी एवं प्राइवेट संस्थानों में चौकीदार का पद होता है.

चौकीदार बनने के लिए क्या करें?

चौकीदार बनने के लिए सबसे पहले आप कम से कम 10th पास करें. दसवीं पास करने के बाद चौकीदार के लिए आवेदन करें. समय-समय पर सरकारी व निजी संस्थानों में चौकीदार की भर्ती हेतु, job notification निकलता है. जब चौकीदार की वैकेंसी निकलती है, उस समय अप्लाई करें. और भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करें. कई बार बिना कोई टेस्ट के सीधी भर्ती के माध्यम से चौकीदार की बहाली की जाती है. प्राइवेट संस्थानों जैसे- प्राइवेट कंपनी, अस्पताल, स्कूल, आदि में बिना कोई परीक्षा के चौकीदार की जॉब पा सकते हैं.

Chowkidar ke Liye Qualification

  • आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10th पास होना चाहिए.

Chowkidar ke Liye Height

  • पुरुष अभ्यर्थी का हाइट 160 cm होना चाहिए.
  • और महिला उम्मीदवार की उंचाई 145 cm होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए उंचाई में छुट होती है.
  • SC/ ST पुरुष अभ्यर्थी का हाइट कम से कम 155 cm होना चाहिए.

चौकीदार के लिए योग्यता

  • अभ्यर्थी कम से कम 10वीं पास होना चाहिए
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष हो.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • पुरुष उम्मीदवार का ऊंचाई 160 cm और महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 145 cm होनी चाहिए.

चौकीदार ( Chowkidar) कैसे बने?

  • चौकीदार बनने के लिए सबसे पहले आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास करें.
  • दसवीं पास करने के बाद चौकीदार के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय पर विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थान, चौकीदार की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, job notification निकालती है.
  • जब Chowkidar ki Vacancy निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन ऑनलाइन/ऑफलाइन करना होगा. (जिस मोड में आवेदन मांगी जायेगी)
  • अप्लाई करने के बाद लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
  • दस्तावेज सत्यापन के बाद चौकीदार पद के लिए चयन होगा.
  • उसके बाद सम्बंधित संस्थानों में चौकीदार पद पर नियुक्ति होगा.
  • कुछ प्राइवेट संस्थान बिना कोई परीक्षा के सीधी भर्ती के माध्यम से भी चौकीदार की नियुक्ति करती है.
  • कई बार राज्य सरकार, जिला प्रशासन भी बिना परीक्षा के चौकीदार की सीधी भर्ती निकालती है.

चौकीदार की सैलरी कितनी होती है?

चौकीदार की सैलरी 15,000 रूपये से 40,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. सभी राज्यों में चौकीदार का सैलरी अलग-अलग होता है. सरकारी संस्थानों की अपेक्षा प्राइवेट संस्थानों के चौकीदार का वेतन कम होता है.

इसे भी पढ़ें- SIS Security Guard Kaise Bane? सिक्यूरिटी गार्ड की सैलरी

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!