एसआईएस कंपनी प्रत्येक वर्ष हजारों लोगों को सिक्यूरिटी गार्ड की प्रशिक्षण देती है और उन्हें रोजगार प्रदान करती है. वर्त्तमान बेरोजगारी और प्रतियोगिता के दौर में नौकरी पाना काफी मुश्किल हो गया है. जिसके कारण अधिकांश स्टूडेंट्स एसआईएस सिक्यूरिटी गार्ड की ट्रेनिंग लेकर सिक्यूरिटी गार्ड बन रहे हैं. क्योंकि सिक्यूरिटी गार्ड की जॉब जल्दी मिल जाती है और सैलरी भी अच्छी होती है. तो आज आप जानेंगे कि SIS Security Guard ki Salary Kitni Hoti Hai?
SIS Security Guard Kya Hai?
SIS का फुल फॉर्म Security and Intelligence Services होता है. यह एक सिक्यूरिटी सेवा कंपनी (Security Services Company) है, जो सिक्यूरिटी गार्ड तैयार करती हैं और उन्हें जॉब प्रदान करती है. एसआईएस द्वारा प्रशिक्षित गार्ड, SIS Security Guard कहलाते हैं. ये सुरक्षा गार्ड सरकारी संस्थान/ कॉलेज/ अस्पताल/ भवनों और प्राइवेट अस्पताल, कॉलेज व निजी भवनों में सिक्यूरिटी का काम करते हैं.
SIS Security Guard Kaise Bane?
- SIS सिक्यूरिटी गार्ड बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या बारहवीं (10th/ 12th) कक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- उसके बाद सिक्यूरिटी गार्ड बनने के लिए अप्लाई करना होगा.
- SIS कंपनी Security Guard की ट्रेनिंग हेतु प्रति वर्ष सूचना जारी करती है.
- जब SIS Security Guard की ट्रेनिंग हेतु notification निकालती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
- और सिक्यूरिटी गार्ड प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा.
- ट्रेनिंग पूरा होने के बाद एसआईएस सिक्यूरिटी गार्ड की जॉब ऑफर करती है.
- इस तरह से एसआईएस सिक्यूरिटी गार्ड बनते हैं.
SIS Security Guard ki Salary Kitni Hoti Hai?
SIS सिक्यूरिटी गार्ड की सैलरी 17,793 रूपये प्रतिमाह होती है. अनुभव होने के बाद अधिकतम सैलरी 30 हजार रूपये प्रतिमाह तक मिलती है.
SIS Security Guard ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण हो.
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
- या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक डिग्री किया हो.
योग्यता- SIS Security Guard ke Liye Height
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21वर्ष तथा अधिकतम उम्र 35 वर्ष होना चाहिए.
- आवेदक की हाइट (ऊंचाई) 167 cm होना चाहिए.
- छाती कम से कम 80 cm और वजन 56 Kg होना चाहिए.
SIS Security Guard ki Training Fees
एसआईएस सिक्यूरिटी गार्ड की आवेदन फीस 350 रूपये होती है और ट्रेनिंग एंड जोइनिंग फीस 10, 500 रूपये होती है. इतनी फीस में सिक्यूरिटी गार्ड का प्रशिक्षण, वर्दी, प्रशिक्षण के दौरान रखने-खाने की व्यवस्था और जॉब देती है. यानि ट्रेनिंग फीस में ट्रेनिंग के बाद जॉब भी उपलब्ध करवाती है.
SIS Security Guard Training ke Liye Document
- 10th पास का मार्कशीट
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक)
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो
SIS Security Guard Training Centre
- SIS Training Centre, Bihar
- SIS Training Academy, Belchampa (Jharkhand)
- SIS Training Centre Lucknow (Uttar Pradesh)
- SIS Training Centre Jashpur (Chhattisgarh)
- SIS Regional Training Academy Choudwar Kajalkhana cuttack (Odisha)
- SIS Security and Intelligence Patna (Bihar)
इसे भी पढ़ें- Home Guard Kaise Bane?
Good information.Lifeline legal services are the best legal support in Kerala.