अगर आप डांस/ नृत्य में रूचि रखते हैं और चाहते हैं कि डांस के क्षेत्र में करियर बनाए. तो आप डांस में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करके किसी डांस इंस्टिट्यूट या कॉलेज में डांस टीचर की जॉब पा सकते हैं या किसी Individual person को डांस सीखा सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि डांस टीचर बनने के लिए क्या करें? तो आज आप जानेंगे Dance Teacher Kaise Bane? Dance Teacher ke Liye Qualification
डांस टीचर किसे कहते हैं?
जो व्यक्ति किसी इंस्टिट्यूट स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी या इंडिविजुअल पर्सन, ग्रुप को डांस (नृत्य) सिखाने का काम करता/ करती है, उसे डांस टीचर कहते हैं. बच्चों के अलावे बड़ों को भी डांस टीचर, नृत्य का ज्ञान देते हैं.
डांस टीचर बनने के लिए क्या करें?
डांस टीचर बनने के लिए डांस सीखना होगा और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डांस में Diploma या Degree कोर्स करना होगा. डांस/ नृत्य से सम्बंधित कई डिप्लोमा, बैचलर व मास्टर्स डिग्री कोर्स है. आप अपनी इंटरेस्ट की कोर्स करके डांस टीचर/ ट्रेनर के रूप में करियर संवार सकते हैं. कोर्स के साथ ही नृत्य का सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त करना होगा. अपनी स्किल डेवलपमेंट के लिए आप किसी अनुभवी डांस ट्रेनर से ट्रेनिंग भी ले सकते हैं.
Dance Teacher ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12th पास होना चाहिए.
- और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डांस में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किया हो.
- उम्मीदवार Diploma in Dance/ BA in Dance या डांस में मास्टर डिग्री किया हो.
डांस टीचर के लिए योग्यता
- डांस टीचर बनने के लिए नृत्य और संगीत का ज्ञान होना चाहिए.
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार के पास डिप्लोमा इन डांस/ बीए इन डांस का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- डांस प्रोफेसर बनने के लिए डांस में Master Degree होना चाहिए और यूजीसी नेट उत्तीर्ण होना चाहिए.
Dance Teacher Kaise Bane?
- डांस टीचर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Diploma in Dance या BA in Dance कोर्स करें.
- और डांस (नृत्य) का ज्ञान प्राप्त करें.
- डांस में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करने के बाद किसी डांस इंस्टिट्यूट/ स्कूल/ कॉलेज या यूनिवर्सिटी में डांस टीचर बनने के लिए अप्लाई करना होगा.
- समय-समय पर कई स्कूल, कॉलेज में डांस टीचर की भर्ती हेतु सूचना निकलती है.
- जब Dance Teacher ki Vacancy निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
डांस टीचर की सैलरी कितनी होती है?
डांस टीचर की सैलरी 10,000 रूपये प्रतिमाह से 40,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. डांस टीचर की सैलरी इंस्टिट्यूट पर निर्भर करती है. प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट/ कॉलेज की डांस टीचर की सैलरी 40 हजार रूपये प्रतिमाह होती है. अगर आप कोई इंडिविजुअल पर्सन को डांस सिखाते हैं, तो एक महीने का फीस दस से पंद्रह हजार रूपये ले सकते हैं. विभिन्न शहरों के विभिन्न संस्थानों में डांस टीचर की सैलरी अलग-अलग होती है.
Dance Teacher ka Course
- Diploma in Dance
- Diploma in Performing Arts
- BA in Dance
- BA in Performing Arts
- MA in Dance
- MA in Performing Arts
Dance Teacher Course ki Fees
सरकारी कॉलेज/ संस्थान में डांस टीचर डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स की फीस 10 हजार रूपये से 30 हजार रूपये तक होती है. वहीं प्राइवेट संस्थान में डांस टीचर कोर्स की फीस 50 हजार रूपये से पांच लाख रूपये तक होती है.
Dance Course College
- कत्थक केंद्र, दिल्ली
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, बनारस
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैसूर
- इलाहबाद यूनिवर्सिटी
- इंडियन एकेडमी ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट्स, दिल्ली
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ विसुअल एंड परफोर्मिंग आर्ट्स, अलीगढ
- मुंबई यूनिवर्सिटी
- बैंगलोर यूनिवर्सिटी
- श्यामक डावर सालसा डांस कंपनी, मुंबई
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झाँसी
इसे भी पढ़ें:- Singer Kaise Ban Sakte Hai? गायकर कैसे बनते हैं?