हर इन्सान को गाना सुनना अच्छा लगता है. आप सभी दफ्तर से थके-हारे काम से आते होंगे, तभी मनोरंजन के लिए म्यूजिक सुनते हो. या अगर आप गृहणी है, तो घर का काम करते समय म्यूजिक सुनते होंगे. किसी गायक या गायिका का गाना सुनते समय आपके मन में सवाल आता होगा कि आखिर सिंगर कैसे करते हैं? इसके लिए गायक या गायिका किस चीज की पढाई करते हैं? तो आज हम आपसे इसी के बारे में बात करेंगे कि Singer Kaise Bante Hai?
स्कूल या कॉलेज में सिंगिंग की पढाई करेक आप सिंगर नहीं बन सकते हैं. अगर आपमें सिंगिंग, गाने में का टेलेंट है, तभी आप सिंगिंग के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. आज के समय में जितने भी मशहूर गायक, गायिका है, उनमें बचपन से ही सिंगिंग में टेलेंट देखा गया है. सिंगिंग के लिए आपका आवाज मधुर और गाने में आपकी रूचि होनी चाहिए.
सिंगर किसे कहते हैं?
जो व्यक्ति गाना गाता या सिंगिंग करता है, उसे सिंगर कहते हैं? सिंगर अंग्रेज का एक शब्द है, इसका हिंदी मीनिंग ‘गायक या गायिका’ होता है. लड़का सिंगर को गायक और लड़की सिंगर को गायिक कहा जाता है. साधारण भाषा में सिंगर उस व्यक्ति को कहते है, जो सिंगिंग करता है. जो गाना, म्यूजिक हम मनोरंजन के लिए सुनते हैं, वह सिंगर के द्वारा गाया रहता है. कई प्रकार के सिंगर होते हैं, हॉलीवुड, बॉलीवुड या अन्य क्षेत्रीय भाषा से सम्बंधित.
कई तरह के संगीत होते हैं जैसे शस्त्रीय संगीत, भजन, गजल, फिल्मी संगीत आदि. इन सभी संगीत, म्यूजिक को सिंगर गाते हैं. सिंगर को हिंदी में संगीतकार भी कहा जाता है.
सिंगर कैसे बने?
- सिंगर बनने के लिए सबसे पहले आपको संगीत सीखना होगा.
- इसके लिए आपको किसी म्यूजिक सिखाने वाली इंस्टिट्यूट से संपर्क करना होगा.
- और म्यूजिक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ज्वाइन करना होगा.
- आप चाहे तो, किसी पर्सनल म्यूजिक टीचर से सिंगिंग सीख सकते हैं.
- म्यूजिक ट्रेनिंग के दौरान आपको गाने का प्रयास करना होगा.
- प्रतिदिन किसी फेमस सिंगर का गाना सुने और गाने का प्रयास करें.
- आवाज और गले का ध्यान रखें, मधुर आवाज के लिए दूध, दही आदि कफ जमने वाले खाद्य पदार्थों के सेवन कम करें.
- स्कूल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिंगिंग प्रतियोगिता में भाग लें, इससे गाने का मौका मिलेगा.
- प्रैक्टिस के लिए Instrument खरीदें और बजाने का प्रयास करें.
- सुर-ताल मिला के गाने सकने लगें, तब किसी टीवी या रेडियो स्टेशन में ऑडिशन दें.
- ऑडिशन में म्यूजिक डायरेक्टर को आपका गाना पसंद आता है, तो आपको म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका मिलता है.
- आये दिन टीवी पर कई म्यूजिक शो हो रहा है, उन शो में भाग लें.
- शो में आपके गाने को लोग पसंद करते हैं और आप विनर बनते हैं.
- तो आपको म्यूजिक डायरेक्टर गाने का अवसर देता है.
- अगर आपमें गाने का टैलेंट है, तो आप Social Media साईट पर अपने टैलेंट को प्रदर्शित कर सकते हैं.
- You tube पर अपना चैनल बनाकर गाना गा-कर अपलोड कर सकते हैं.
- सोशल मीडिया के जरिये आप अपने सिंगिंग टैलेंट को लोगों को दिखा सकते हैं.
- जब आपका गाना वायरल होगा, तब आप सिंगर के रूप में जाने जायेंगे.
- जिसके बाद कई म्यूजिक कंपनी आपको ऑडिशन के लिए बुलाएंगी.
- इस तरह से आप सिंगिंग टैलेंट के जरिये सिंगर बन सकते हैं.
सिंगर बनने के लिए क्या करें?
किसी भी प्रकार का सिंगर बनने के लिए आपको सिंगिंग यानि संगीत सीखना होगा. ऐसे कई सिंगर हैं, जिन्हें बचपन में सिंगिंग के बारे में कुछ भी पता नहीं था. लेकिन धीरे-धीरे गाने का प्रयास करके संगीत सीखे. और संगीत सीखकर म्यूजिक इंडस्ट्री में करियर बनाये हैं. सिंगर बनने के लिए संगीत सीखें और कुछ फेमस सिंगर की जीवनी पढ़ें, जिससे एक सिंगर की संघर्ष के बारे में जानकारी प्राप्त होगा. सिंगर बनने के कोई विशेष कोर्स नहीं होता है. लेकिन कुछ कोर्स हैं, जिनके माध्यम से आप सिंगिंग के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं.
सिंगिंग कोर्स के नाम
Music Course after 10th
- सर्टिफिकेट इन म्यूजिक
- डिप्लोमा इन म्यूजिक
- सर्टिफिकेट इन इंस्ट्रूमेंट
12th ke Baad Music Course
- बैचलर ऑफ़ म्यूजिक
- बी.ए इन म्यूजिक
- बी.ए (ऑनर्स) म्यूजिक
- (ऑनर्स) बी.ए शास्त्रीय संगीत, क्लासिकल म्यूजिक
Graduation ke Baad Music Course
- मास्टर ऑफ़ म्यूजिक
- एम.ए इन म्यूजिक
- एम.फिल इन म्यूजिक
Post Graduation Music Course
- पीएचडी इन म्यूजिक
Music Couse Kaise Kare?
- म्यूजिक कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा पास करना होगा.
- क्योंकि दसवीं के बाद ही म्यूजिक कोर्स में प्रवेश मिलता है.
- पढाई के साथ ही आप आवाज मधुर, सुरीला होना चाहिए और आपको गाना गाने आना चाहिए.
- अगर आप संगीत का स भी नहीं जानेंगे तो, म्यूजिक कोर्स में नामांकन मिलना थोडा मुश्किल हो जाता है.
- दसवीं कक्षा पास करने के बाद आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा म्यूजिक कोर्स में नामांकन लेना होगा.
- एडमिशन हो जाने के बाद अच्छे से मन लगा कर म्यूजिक सीखना होगा.
- क्लास जाने के अलावे खुद से म्यूजिक का रिआज भी करना होगा.
म्यूजिक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
- भारतीय संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर
- बंगाल म्यूजिक कॉलेज, कोलकत्ता
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (कला और संगीत)
- आईपीएस एकेडमी, इंदौर
इसे भी पढ़ें: फिल्म डायरेक्टर कैसे बने?