BHEL me Job Kaise Paye? BHEL Job ke Liye Qualification, BHEL Employee ki Salary

BHEL (भेल) यानि भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड होता है, जो भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन उपकरण कंपनी है. यह कंपनी भारतीय सरकारी संगठन है, जो प्रति वर्ष हजारों इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर करती है. अब आप सोच रहे होंगे कि BHEL me Job Kaise Milta Hai? BHEL Job ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आज आप जानेंगे कि BHEL me Job Kaise Paye?

BHEL Kya Hai?

BHEL का फुल फॉर्म Bharat Heavy Electricals Limited (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) होता है. यह एक सरकारी संगठन है, जो भारत की सबसे बड़ी उर्जा (बिजली) उत्पादन उपकरण कंपनी है. बीएचईएल (भेल ) उत्तर प्रदेश के झाँसी शहर और बबीना टाउन के बीचों बीच स्थित है. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की स्थपाना 1964 में हुई है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली (भारत) है.

BHEL me Job Paye ke Liye Kya Kare?

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) में जॉब पाने के लिए सबसे पहले केटेगरी/विभाग या पोस्ट की जॉब पाना चाहते हैं, उस पोस्ट से सम्बंधित डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करना होगा. अगर आप BHEL में इंजीनियर की जॉब पाना चाहते हैं, तो उस पोस्ट से सम्बंधित इंजीनियरिंग कोर्स करना होगा. यदि बीएचईएल की मेडिकल विभाग में जॉब पाना चाहते हैं, तो एमबीबीएस कोर्स होना चाहिए. और यदि वेल्डर/ फिटर आदि पोस्ट की जॉब पाना चाहते हैं, तो आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए.

जिस पोस्ट की जॉब पाना चाहते हैं, उससे सम्बंधित डिप्लोमा या डिग्री सर्टिफिकेट हैं, तो जब BHEL Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.

BHEL Job ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण हो.
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण हो.
  • उम्मीदवार जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहता हैं, उस पोस्ट से सम्बंधित डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स किया हो.
  • Engineer पोस्ट हेतु सम्बंधित ट्रेड में (Electrical/ Mechanical/ Electronic/ Architect/ Civil) इंजीनियरिंग कोर्स क्या हो.
  • चिकित्सा विभाग (Medical) की पोस्ट हेतु एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए.
  • Management Post हेतु एमबीए/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए.
  • वेल्डर/ फिटर पोस्ट हेतु आईटीआई (ITI) डिप्लोमा होना चाहिए.

BHEL me Job ke Liye Yogyata

  • आवेदक भारत का नागरिक हो.
  • कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार जिस पद (पोस्ट) के लिए आवेदन करना चाहता हैं, उस पोस्ट से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए.

BHEL me Job Kaise Paye?

  • BHEL में जॉब पाने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
  • और बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन करें.
  • उसके बाद बीएचईएल में जिस पोस्ट की जॉब पाना चाहते हैं, उससे सम्बंधित डिप्लोमा/ डिग्री कोर्स करें.
  • इंजीनियरिंग पोस्ट की जॉब हेतु, Engineering Course करें.
  • वेल्डर पोस्ट की जॉब हेतु, आईटीआई डिप्लोमा करें.
  • जिस पोस्ट की जॉब चाहिए, उससे सम्बंधित डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करने के बाद अप्लाई करना होगा.
  • समय-समय पर बीएचईएल रिक्ति पदों की भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
  • जब BHEL Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू होता है.
  • इंटरव्यू क्लियर करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है.
  • दस्तावेज सत्यापन के बाद बीएचईएल में जॉब मिलता है.

BHEL Job me Salary Kitni Hoti Hai?

BHEL Employee की सैलरी 50 हजार रूपये प्रतिमाह से 2.5 लाख रूपये प्रतिमाह तक होती है. विभिन्न पदों के लिए भिन्न-भिन्न सैलरी निर्धारित होती है.

  • सीनियर इंजीनियर की सैलरी-  70 हजार से 2 लाख रूपये प्रतिमाह तक
  • डिप्टी मैनेजर की सैलरी- 80 हजार से 2 लाख 20 हजार रूपये प्रतिमाह तक
  • मैनेजर पोस्ट की सैलरी-  90 हजार से 2 लाख 40 हजार रूपये
  • सीनियर मैनेजर की सैलरी- 1 लाख 20 हजार से 2 लाख 80 हजार रूपये तक

इसे भी पढ़ें:- BSNL me Job Kaise Paye? BSNL Employee ki Salary Kitni Hoti Hai?

Leave a Comment

error: Content is protected !!