BSNL me Job Kaise Paye? BSNL Job me Salary Kitni Hoti Hai? भारत संचार निगम लिमिटेड में नौकरी कैसे पाएँ?

आप सभी बीएसएनएल (BSNL) का नाम अवश्य सुने होंगे, जिसका पूरा नाम ‘भारत संचार निगम लिमिटेड‘ है. यह भारत की सबसे बड़ी सरकारी संचार कंपनी है. जो कई प्रकार की दूरसंचार सेवाएँ प्रदान करती है. इस कंपनी के अंतर्गत लाखों कर्मचारी कार्यरत हैं, और समय-समय पर आवश्यकत के अनुसार रिक्ति पदों की भर्ती हेतु बीएसएनएल भर्ती सूचना भी निकालती है. अब आपके मन में सवाल होगा कि BSNL me Job kaise Paye? तो आज आप जानेंगे कि BSNL me Job Kaise Milta Hai?

BSNL in Hindi

BSNL का फुल फॉर्म Bharat Sanchar Nigam Limited (भारत संचार निगम लिमिटेड) होता है. यह भारत की सबसे बड़ी सरकारी  संचार कंपनी है. जो कई प्रकार की दूर संचार सेवाएँ प्रदान करती है. जैसे, विश्वव्यापी दूर संचार सेवा, सेलुलर मोबाइल टेलीफोन सेवा, इन्टरनेट, ब्रॉडबैंड, इंटेलिजेंस नेटवर्क, 3G , 4G जैसी नेटवर्क सेवाएँ प्रदान करती है.

बीएसएनएल की स्थापन 15 सितम्बर, 2000 को हुई है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली (भारत) है. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को ‘मिन्नी रत्ना’ का दर्जा मिला है.

BSNL Job ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (12th) उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष होना चाहिए.
  • और उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कोई इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या डिग्री धारक हो.
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (ITI) डिप्लोमा किया हो.
  • या उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग कोर्स (B.Tech) किया हो.
  • विभिन्न पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित होता है, जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसे सम्बंधित डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.

BSNL me Job Kaise Paye?

  • बीएसएनएल में जॉब पाने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
  • और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (ITI) डिप्लोमा करें.
  • या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं (12th) कक्षा उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से Engineering कोर्स (बी.टेक) करें.
  • Bachelor of Technology (B.Tech) या ITI करने के बाद बीएसएनएल में जॉब के अप्लाई करना होगा.
  • समय-समय पर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) रिक्ति पदों की भर्ती हेतु notification जारी करती है.
  • जब BSNL Recruitment सूचना निकलती हैं, उस समय अप्लाई करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद Written Test होता है.
  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.
  • इंटरव्यू क्लियर करने वालों को बीएसएनएल में जॉब मिलती है.

BSNL Employee ki Salary Kitni Hoti Hai?

बीएसएनएल कर्मचारी (employee) की सैलरी 50,000 रूपये प्रतिमाह से 1 लाख रूपये प्रतिमाह तक होती है. पचास से एक लाख रूपये प्रतिमाह सैलरी एंट्री लेवल पर होता है. लेकिन अनुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी भी होता है. अनुभव होने पर महीने के दो-से तीन लाख रुपये तक वेतन मिलता है.

इसे भी पढ़ें:- CCL me Job Kaise Paye?

Leave a Comment

error: Content is protected !!