CCL me Job Kaise Paye? CCL Job ke Liye Eligibility, Salary सीसीएल में जॉब कैसे होता है?

जब भी सरकारी नौकरी की बात आती हो, तब आपके मन में भी एक सवाल आता होगा कि सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) में जॉब कैसे मिलता है. सीसीएल (CCL) कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी है. जो भारत के केंद्रीय प्रभाग की कोयला खानों का प्रबंधन करती है. भारत के कोयला खानों के प्रबंधन हेतु सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड विभिन्न पोस्ट में कई कर्माचारियों की भर्ती करती है. तो आज आप जानेंगे कि CCL me Job Kaise Paye?

CCL ka Full Form Kya Hota Hai?

सीसीएल/CCL का फुल फॉर्म Central Coalfields Limited (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) होता है.

CCL Kya Hai?

सीसीएल यानि सेण्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (Central Coalfields Limited) कोल इण्डिया लिमिटेड की सहायक कम्पनी है. जो भारत के केन्द्रीय प्रभाग की कोयला खानों का प्रबन्धन करती है. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड/सीसीएल का मुख्यालय ‘दरभंगा भवन’ रांची (झारखण्ड) है.

सीसीएल (CCL) की स्‍थापना 01 नवम्बर, 1975 कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की सहायक कंपनी के रूप में हुई. सीआईएल (Coal India Limited) की पांच सहायक कंपनियों में से एक सहायक कंपनी सेण्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड है. वर्त्तमान में कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की आठ सहायक कम्पनियाँ है.

CCL me Job Kaise Paye?

  • सीसीएल में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कोई टेक्निकल स्किल का कोर्स करना होगा.
  • जैसे, आईटीआई (फिटर/ इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रॉनिक/मैकेनिकल), बी.टेक, या एमबीए आदि.
  • टेक्निकल स्किल की डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद सीसीएल में जॉब के लिए आवेदन करना होगा.
  • सेण्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) समय-समय पर विभिन्न पदों में भर्ती के लिए job Notification जारी करती है.
  • जब CCL me Vacancy/Recruitment निकलती है, तब अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद सीसीएल आपकी डाक्यूमेंट्स की जाँच करेगी.
  • और आपकी पोस्ट से सम्बंधित स्किल की टेस्ट लेगी.
  • टेस्ट में सफल होने पर आपका सिलेक्शन होगा.

अगर आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सीसीएल में जॉब पाना चाहते हो, तो CCL Apprentice/ Clerk/ Data Entry Operator पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • समय-समय पर सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड विभिन्न रिक्ति पदों की भर्ती के लिए job Notification जारी करती है.
  • जब CCL Recruitment/ Vacancy निकलती है, तब Apply करना होगा.

CCL ki Salary Kitni Hoti Hai?

सीसीएल की सैलरी 18, 000-20,000 रूपये से लेकर 1 लाख रूपये प्रतिमाह होता है. विभिन्न पोस्ट के लिए भिन्न-भिन्न सैलरी होता है. ऑफिसर एवं मेनेजर ग्रेड की पदों की सैलरी सबसे अधिक होती है.

CCL Job ke Liye Eligibility

  • CCL Apprentice पोस्ट के लिए 10th या 12th पास होना चाहिए.
  • Trainee Clerk पोस्ट के लिए 10th पास होना चाहिए.
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पोस्ट के लिए 10th उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • इलेक्ट्रीशियन/मैकेनिकल/ पोस्ट के लिए ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • इंजीनियर पोस्ट के लिए B.Tech डिग्री होना चाहिए.
  • मेनेजर पोस्ट के लिए MBA डिग्री होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें:-Data Entry Operator Job Kaise Paye?

Leave a Comment

error: Content is protected !!