शिक्षक की नौकरी में अच्छी-खासी सैलरी तो मिलती ही है, इसके साथ ही इन्हें समाज में काफी सम्मान मिलता है. समाज में एक शिक्षक का सर्वपरी स्थान होता है. टीचिंग में रूचि रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि, वे किसी अच्छे स्कूल के टीचर बने. जैसे, सैनिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय आदि. तो आज आप जानेंगे कि Sainik School me Teacher Kaise Bane? सैनिक स्कूल टीचर की सैलरी कितनी होती है?
सैनिक स्कूल कैसा होता है?
सैनिक स्कूल एक सरकारी आवासीय स्कूल है, जो सीबीएसई (CBSE) बोर्ड से सम्बंधित होता है.इस स्कूल में केवल अंग्रेजी माध्यम (English medium) में पढाई होती है. इस स्कूल में बच्चों को भारतीय रक्षा अकादमी के तहत भारतीय सेना में ऑफिसर बनने के लिए तैयार किया जाता है. सैनिक स्कूल में विद्यार्थियों को पढाई के साथ ही सैनिक प्रशिक्षण भी दी जाती है. इस विद्यालय में पढाई पूरी करने बाद भारतीय सेना में जाने का अवसर मिलता है.
इस आवासीय स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाती है. इसके साथ ही खेलकूद, शारीरिक शिक्षा यानि फिजिकल ट्रेनिंग, निशानेबाजी, घुड़सवारी आदि ट्रेनिंग करायी जाती है. सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और 9 में नामांकन होता है. दाखिला हेतु छात्र-छात्राओं को कक्षा पांचवीं व कक्षा आठवीं में अध्ययनरत होना चाहिए. पांचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चे ही सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सैनिक स्कूल में टीचर कैसे बने?
- सैनिक स्कूल में टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको टीचर ट्रेनिंग कोर्स (B.Ed) करना होगा.
- बीएड कोर्स करने के बाद सीटीईटी या टेट (CTET/ TET) एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा.
- टेट या सीटीईटी पास करने के बाद सैनिक स्कूल में टीचर के लिए अप्लाई करना होगा.
- समय-समय पर सैनिक स्कूल शिक्षक की रिक्ति पदों की भर्ती के लिए job notification जारी करती है.
- जब Sainik School Teacher Recruitment निकलती है, तब अप्लाई करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सैनिक स्कूल प्रबंधक योग्य उम्मीदवारों की इंटरव्यू के लिए लिस्ट जारी करती है.
- इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन सैनिक स्कूल टीचर के लिए होता है.
सैनिक स्कूल टीचर की सैलरी कितनी होती है?
सैनिक स्कूल टीचर की सैलरी 23,000 रूपये से 47,600 रूपये प्रतिमाह होती है. समय-समय पर सैनिक स्कूल टीचर की सैलरी बढती रखती है.
Sainik School Teacher ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 60% अंकों में स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण हो.
- और उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ़ डिग्री (B.Ed) कोर्स किया हो.
- बीएड कम से कम 60% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार CTET (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) या अन्य TET परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
Sainik School Teacher ke Liye Eligibility
- उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
- आवेदक की न्यूनतम उम्र 21वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष हो.
- अभ्यर्थी बीएड (B.Ed) कोर्स किया हो और सीटीईटी या अन्य टेट परीक्षा उत्तीर्ण हो
Sainik School List: सैनिक स्कूल कहाँ पर है?
भारत के सभी राज्यों में सैनिक स्कूल स्थापित है.
- सैनिक स्कूल काज़कुट्टम, केरल
- सैनिक स्कूल कपूरथला, पंजाब
- सैनिक स्कूल अंबिकापुर, छत्तीसगढ़
- सैनिक स्कूल कोरुकोंडा, आंध्रप्रदेश
- सैनिक स्कूल अमरावतीनगर, तमिलनाडु
- सैनिक स्कूल बीजापुर, कर्नाटक
- सैनिक स्कूल भुवनेश्वर, उड़ीसा
- सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़, राजस्थान
- सैनिक स्कूल बालछाडी, गुजरात
- सैनिक स्कूल गोलापाड़ा, असम
- सैनिक स्कूल घोराखल नैनीताल, उत्तराखंड
- सैनिक स्कूल गोपालगंज, बिहार
- सैनिक स्कूल कुंजपुरा, हरियाणा
- सैनिक स्कूल इम्फाल, मणिपुर
- सैनिक स्कूल नगरोटा, जम्मू और कश्मीर
- सैनिक स्कूल पूंगलवा, नागालैंड
- सैनिक स्कूल सतारा, महाराष्ट्र
- सैनिक स्कूल सुजानपुर तीरा, हिमाचल प्रदेश
- सैनिक स्कूल पुरुलिया, पश्चिम बंगाल
- सैनिक स्कूल नालंदा, बिहार
- सैनिक स्कूल तिलैया, झारखंड
- सैनिक स्कूल संबलपुर, उड़ीसा
- सैनिक स्कूल लखनऊ, उत्तर प्रदेश
- सैनिक स्कूल रेवाड़ी, हरियाणा
- सैनिक स्कूल रीवा, मध्य प्रदेश
इसे भी पढ़ें:- Kendriya Vidyalaya me Teacher Kaise Bane?
Thanks for sharing this informative article. I want to become a teacher in Sainik schools. This article has clearly mentioned all the ways and steps through which we can become a Sainik school teacher.