क्या आपको डांस करना अच्छा लगता है और जब भी गाना बजता है, तो डांस करने के लिए आपके हाथ-पैर थिरकने लगते हैं. अगर ऐसा है, तो आप डांसिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. यदि आप नृत्य में रूचि रखते हैं, तो आप डांसर बन सकते हैं. अब आपके मन में सवाल होगा कि डांसर बनने के लिए क्या करें? तो आज आप जानेंगे कि Dancer Kaise Bane?
डांसर बनने के लिए क्या करें?
डांसर बनने के लिए डांस सीखना होगा. डांस सीखने के लिए डांस Training Institute ज्वाइन कर सकते हैं या किसी डांस ट्रेनर को अपने घर पर ट्रेनिंग के लिए हायर कर सकते हैं. डांसर बनने के लिए डांस स्किल को निखारना होगा. डांस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट/ ट्रेनर लगभग सभी शहरों उपलब्ध है. आप चाहे तो, डांस स्किल डेवलपमेंट के लिए छह माह का डांस सर्टिफिकेट कोर्स/ एक वर्ष का डिप्लोमा इन डांस या डांसिंग में बैचलर डिग्री कर सकते हैं.
डांसर बनने के लिए योग्यता
- डांस का सही और सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए.
- क्लासिकल डांस (कत्थक नृत्य) आनी चाहिए.
- डांस ट्रेनिंग प्राप्त किये हो.
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डांस में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किये हो.
- आत्मविश्वास (कॉन्फिडेंस), धैर्य होना चाहिए.
- असफलता स्वीकार करने की धैर्य होनी चाहिए, क्योंकि डांसर एक दिन में नहीं बन सकते हैं. कई बार असफलताओं का सामना करना पड सकता है.
Dancer Banne ke Liye Qualification
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
- डांस ट्रेनिंग कोर्स किये हो.
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डांस में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किये हो.
- Performing arts में डिप्लोमा या डिग्री (Diploma/ Degree in Performing Arts) कोर्स कर सकते हैं.
- डांसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य नहीं होती हैं, केवल आपमें डांस (नृत्य) का सम्पूर्ण और सही ज्ञान होना चाहिए.
डांसर कैसे बने?
- डांसर बनने के सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th या 12 पास करें.
- उसके बाद किसी डांस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से डांस सीखें.
- डांस सीखने के लिए आप किसी संस्थान से डांस में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करें.
- या Performing Arts में डिप्लोमा या बैचलर डिग्री कर सकते हैं.
- डांस ट्रेनिंग (सीखने) करने के बाद किसी फिल्म इंडस्ट्री कंपनी, टीवी इंडस्ट्री, रियलिटी शो या डांस शो में डांस ऑडिशन के लिए अप्लाई करें.
- और ऑडिशन देकर अपनी डांसिंग स्किल को लोगों को दिखाएँ.
- Audition में अगर आपका डांस ऑडिशन देखने वालों का अच्छा लगता है, तो वे आपको डांसिंग के लिए फिल्म, टीवी शो, डांस शो में डांस करने का मौका देते हैं.
- घर पर अपनी डांस को मोबाइल में रिकॉर्ड करके भी ऑडिशन के लिए Casting Director को डांस की विडियो भेज सकते हैं.
- ऑडिशन देने के बाद अगर डायरेक्टर को आपकी डांस पसंद आती है, तो आपको डांसर का काम मिलता है.
- इस तरह से कई वर्षों तक मेहनत और संघर्ष करने के बाद डांसर बनते हैं.
डांसर की सैलरी कितनी होती है?
डांसर की सैलरी 15 हजार रूपये प्रतिमाह से लाखों रूपये तक होती है. शुरुआत में दस-पंद्रह हजार रूपये सैलरी मिलती है. जैसे-जैसे इस फील्ड में समय और अनुभव होता है, वैसे-वैसे वेतन भी अच्छी-खासी मिलने लगती है.
एक डांसर की सैलरी कंपनी और उनकी डांसिंग स्किल पर निर्भर करती है. आपकी डांस को जितनी अधिक लोग पसंद करेंगे, उतनी अच्छी सैलरी कम्पनी देगी.
डांसर बनने के लिए कोर्स
- डिप्लोमा इन डांस
- बैचलर डिग्री इन डांस
- डिप्लोमा इन परफोर्मिंग आर्ट्स
- बैचलर डिग्री इन परफोर्मिंग आर्ट्स
Dancer ki Career Option
- टीवी शो में डांस कर सकते हैं.
- डांस शो चला सकते हैं.
- फिल्म इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर बन सकते हैं.
- डांस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलकर, डांस सीखा सकते हैं.
- डांस स्कूल में टीचर बन सकते हैं.
- यूट्यूब चैनल बनाकर, डांस वीडियो डालकर अपनी टैलेंट दुनिया को दिखा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Film Director Kaise Ban Sakte Hai?
very nice Information I am Blogger