पुलिस विभाग में कई पद होते हैं, जिनमें एक हेड कांस्टेबल का पद होता है. पुलिस विभाग की यह पोस्ट कांस्टेबल से उच्च स्तर की पोस्ट होती है. हेड कांस्टेबल का काम सब-इंस्पेक्टर/ इंस्पेक्टर की सहायत करना और रिपोर्ट लिखना व उनका रिकार्ड्स रखना होता है. तो आज आप जानेंगे कि Head Constable kaise Bane? Head Constable ke Liye Qualification
Head Constable Kya Hota Hai?
हेड कांस्टेबल पुलिस विभाग का एक पोस्ट होता है. हेड कांस्टेबल का मतलब ‘प्रधान सिपाही‘ होता है. इनके नाम से ही पता चलता है कि यह पुलिस विभाग का काफी जिम्मेदारी और उच्च स्तर की पोस्ट है. हेड कांस्टेबल को ‘हवालदार’ के नाम से भी जाना जाता है.
यह कांस्टेबल से उच्च स्तर की पोस्ट होती है. हेड कांस्टेबल प्रधान सिपाही होता है, इसलिए इनका काम रिपोर्ट लिखना व रिकार्ड्स रखना होता है. इसके अलावे अपने से निचले स्तर की पुलिस कर्मियों की सहायता करना होता है.
Head Constable Banne ke Liye Kya Kare?
हेड कांस्टेबल बनने के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद कांस्टेबल जॉब के लिए अप्लाई करें और कांस्टेबल बने. क्योंकि हेड कांस्टेबल की पोस्ट कांस्टेबल का प्रमोशन (पदौन्नति) के द्वारा मिलती है.
लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल प्रमोशन के द्वारा ही हेड कांस्टेबल बन सकते हैं. कभी-कभी हेड कांस्टेबल की भर्ती डायरेक्ट भी होती है. जब हेड कांस्टेबल की भर्ती हेतु job notification निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा. और हेड कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया से गुजरना होगा. जैसे- लिखित परीक्षा, शारीरिक जाँच परीक्षा और मेडिकल टेस्ट क्लियर करना होगा.
Head Constable ke Liye Qualification
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष होना चाहिए.
- हेड कांस्टेबल के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन इंटरमीडिएट है.
- हिंदी/ अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान हो.
Head Constable ke Liye Height
- पुरुष आवेदक की हाइट 168 cm होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के पुरुष आवेदक की हाइट कम से कम 160 cm होनी चाहिए.
- महिला आवेदक की हाइट 160 cm होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग की महिला कैंडिडेट्स की ऊंचाई कम से कम 157 cm होनी चाहिए.
- छाती की माप 83 cm से 87 cm होनी चाहिए.
हेड कांस्टेबल के लिए योग्यता
- उम्मीदवार कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
- आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष हो.
- अधिकतम उम्र-सीमा जॉब नोटिफिकेशन में इससे कम या अधिक भी हो सकता है.
- आवेदन की हाइट (पुरुष) 160 -168 cm हो.
- महिला आवेदन की लम्बाई 157-160 cm हो.
Head Constable Kaise Bane?
- हेड कांस्टेबल बनने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करें.
- बारहवीं पास के बाद हेड कांस्टेबल के लिए अप्लाई करना होगा.
- समय-समय पर हेड कांस्टेबल की भर्ती हेतु, एसएससी सूचना जारी करती है.
- जब SSC हेड कांस्टेबल की भर्ती हेतु Head Constable Recruitment की notification जारी करती है, उस समय अप्लाई करें.
- आवेदन करने के बाद हेड कांस्टेबल चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा.
- सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है, उस परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा.
- लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक जाँच परीक्षा होती है, जिसमें दौड़ आदि होती है.
- उसके बाद मेडिकल टेस्ट होता है, जिसमें हाइट, वेट, हेल्थ आदि की जाँच होती है.
- सभी टेस्ट क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स की नियुक्ति हेड कांस्टेबल पोस्ट पर होती है.
Head Constable ki Salary Kitni Hoti Hai?
हेड कांस्टेबल की सैलरी 25,500 रूपये प्रतिमाह से 81,100 रूपये प्रतिमाह तक होती है. शुरुआती सैलरी 25 हजार 500 रूपये प्रतिमाह होती है, लेकिन जैसे-जैसे अनुभव होता है, वैसे-वैसे वेतन में बढ़ोतरी होती है.
Head Constable Selection Process in Hindi
हेड कांस्टेबल का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक जाँच परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम होता है.
- सबसे पहले कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (Written Test/ CBT) कुल 100 अंकों की होती है.
- उसके बाद फिजिकल टेस्ट (Physical Test) होता है.
- फिजिकल टेस्ट में सफल होने वालों का कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट (हिंदी/अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड) होता है.
- उसके बाद दस्तावेज सत्यापन (document verification) होता है.
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल टेस्ट होता है.
- मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वालों का सिलेक्शन हेड कांस्टेबल पोस्ट के लिए होता है.
Head Constable Exam Pattern in Hindi
हेड कांस्टेबल का Written Examination कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होता है, जो कुल 100 अंकों की होती है. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है. लिखित परीक्षा का प्रश्न इन विषयों की होती है,
- सामान्य ज्ञान (General knowledge)
- कौशल (Aptitude)
- अंग्रेजी (English)
- बेसिक कंप्यूटर (Computer)
इसे भी पढ़ें:- दरोगा कैसे बनते हैं?
1 thought on “Head Constable Kaise Bane? हेड कांस्टेबल की सैलरी: Head Constable ke Liye Qualification”