एक शिक्षक को अच्छी-खासी वेतन तो मिलती ही है, इसके साथ ही उन्हें समाज में काफी मान-सम्मान भी मिलता है. क्योंकि एक शिक्षक ही डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आईएएस, आईपीएस, बीडीओ, सीइओ आदि को तैयार करते हैं. इसलिए शिक्षक का समाज में सर्वपरी स्थान होता है. तो आज आप जानेंगे कि High school Teacher Kaise Bane? हाई स्कूल टीचर का वेतन कितना होता है?
हाई स्कूल टीचर किसे कहते हैं?
कक्षा नौवीं से बारहवीं ( Class- 9, 10, 11, 12) में पढ़ाने/ शिक्षण करने वाले शिक्षक को हाई स्कूल टीचर कहते हैं. हाई स्कूल टीचर किसी एक विषय का विशेषज्ञ होता है, जिस विषय का विशेषज्ञ होता है, उसी सब्जेक्ट को पढाता है. राज्य स्तर पर हाई स्कूल टीचर की नियुक्ति राज्य सरकार करती है.
High School Teacher ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हो.
- और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक (Graduation) डिग्री प्राप्त किया हो.
- उम्मीदवार किसी NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड डिग्री (B.Ed) किया होना चाहिए.
- और CTET/ TET उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार के पास बीएड और टेट उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- राज्य सरकार के अंतर्गत संचालित स्कूल के लिए राज्य स्तरीय टेट उत्तीर्ण होना चहिए.
- केंद्र सरकार अंतर्गत संचालित स्कूल हेतु सीटीईटी उत्तीर्ण होना चाहिए.
High School me Teacher Kaise Bane?
- हाई स्कूल टीचर बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन करें.
- जिस सब्जेक्ट के शिक्षक बनना चाहते हैं, उस विषय में Graduation डिग्री प्राप्त करें.
- ग्रेजुएशन करने के बाद किसी NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड डिग्री (B.Ed) करें.
- बीएड यानि बैचलर एजुकेशन करने के बाद State TET/ CTET उत्तीर्ण करें.
- टेट उत्तीर्ण करने के बाद हाई स्कूल शिक्षक के लिए अप्लाई करना होगा.
- समय-समय पर सरकार हाई स्कूल टीचर की नियुक्ति हेतु notification जारी करती है.
- जब हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति सूचना निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
- आवेदन करने के बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है.
- दस्तावेज सत्यापन के बाद नियुक्ति होती है.
High School Teacher ki Salary Kitni Hoti Hai?
हाई स्कूल टीचर की सैलरी 45,000 रूपये से 55,000 रूपये प्रतिमाह होती है. सभी राज्यों में हाई स्कूल शिक्षक का वेतन अलग-अलग होता है. वेतन के साथ ही रिटायर्मेंट होने पर पेंशन भी मिलता है.
इसे भी पढ़ें:- Kendriya Vidyalaya me Teacher Kaise Bane?
Hello sir,
(1)Sir mujhe graduation me teacher banana hai, to sir please aap btaye ki mujhe kya padhai karna padega????
(2) Sir present me mai d.el.ed completed hu aur mera uptet ctet dono clear hai. But sir mujhe state level par job nahi chahiye balki Central level par chahiye, to sir d.el.ed se hmko Central me job mil skti hai???
Sir please mere dono questions ka jwab dijiye ?
KVS me aap PRT teacher ke liye apply kar sakte hai