IT Engineer Kaise Bante Hai? IT Engineer ki Salary, Eligibility

इंजीनियरिंग फील्ड में रोजगार की काफी संभावनाएं होती है. इसलिए आज के समय में अधिकांश स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं. इंजीनियरिंग सेक्टर में सिविल, मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रीकल, आईटी, सॉफ्टवेयर आदि कई ब्रांच होते हैं. तो आज आप जानेंगे कि IT Engineer Kaise Bane? IT Engineer ki Salary Kitni Hoti Hai?

IT Engineer Kya Hota Hai?

आईटी (IT) का फुल फॉर्म Information Technology होता है, यानि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/ सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्य करने वाले इंजीनियर, आईटी इंजीनियर होते हैं. ये कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों का काम करती है. आईटी इंजीनियर आंकड़ों (Data) का एकत्र, सूचना प्रदान करना, अध्ययन एवं डिजाईन से सम्बंधित कार्य करते हैं. एक आईटी इंजीनियर कंप्यूटर टेक्नोलॉजी को विकसित करती है.

 IT Engineer Banne ke Liye Kya Kare?

  • आईटी इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले साइंस स्ट्रीम (पीसीएम सब्जेक्ट) में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बीएससी (B.sc in IT) करें.
  • या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Information Technology में बीटेक (B.Tech in IT) डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करें.
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करना होगा, आईटी इंजीनियर बनने के लिए.

IT Engineer ke Liye Qualification

  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम (PCM) में बारहवीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से Information Technology में इंजीनियरिंग कोर्स किये हो.
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन (B.Sc in IT) या बीटेक (B.Tech in IT) डिग्री होनी चाहिए.

IT Engineer Kaise Bane?

  • IT Engineer बनने के लिए सबसे पहले बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम में पीसीएम (PCM) सब्जेक्ट में उत्तीर्ण करें.
  • 12वीं कक्षा पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से Information Technology में इंजीनियरिंग कोर्स (B.Tech) करें.
  • या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में B.Sc करें.
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में Engineering Course करने के बाद किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करना होगा.
  • समय-समय पर कई कम्पनियाँ आईटी इंजीनियर की भर्ती के लिए notification निकालती रहती है.
  • जब IT Engineer ki Vacancy आती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • अप्लाई करने के बाद कंपनी आपकी इंटरव्यू लेती है, जिसमें आपकी  ज्ञान और कार्य का टेस्ट लेती है.
  • इंटरव्यू के बाद कंपनी जॉब ऑफर करती हैं.

IT Engineer ki Salary Kitni Hoti Hai?

आईटी इंजीनियर की सैलरी 2,50,000 रूपये से 8, 50,000 रूपये सालाना पैकेज होती है. विभिन्न कंपनी में आईटी इंजीनियर की सैलरी अलग-अलग होती है. आईटी इंजीनियर की शहर और कंपनी पर निर्भर करती है.

आईटी इंजीनियर का काम क्या होता है?

  • आईटी इंजीनियर का काम कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित होता है.
  • कंप्यूटर हार्डवेयर का डिजाईन करना और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवेलप करना.
  • आंकड़ों (data) को एकत्रित करना.
  • सूचना प्रदान करना और डिजाइनिंग का काम करना.

इसे भी पढ़ें:- Web Developer Kaise Bane? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!