Math Teacher Kaise Bane? गणित, मैथ टीचर बनने के लिए क्या करें? Math Teacher बनने के लिए Qualification

अगर आप गणित (math) विषय में रूचि रखते हैं और गणित विषय में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करके करियर संवारना चाहते हैं. तो आप गणित (mathematics) विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करके, गणित शिक्षक के रूप अपना करियर बना सकते हैं. तो आज आप जानेंगे कि Math Teacher Kaise Bane? मैथ टीचर बनने के लिए क्या करें? Math Teacher Banne ke Liye Qualification क्या होना चाहिए?

मैथ (गणित) टीचर किसे कहते हैं?

जो व्यक्ति, शिक्षक स्कूलों या किसी शैक्षणिक संस्थानों में गणित विषय पढ़ाते (शिक्षण) हैं, उन्हें मैथ या गणित टीचर कहा जाता है. सभी स्कूलों, कॉलेजों, यूनिवर्सिटी में गणित शिक्षक का पद होता है.

Math Teacher बनने के लिए क्या करें?

मैथमेटिक्स (गणित) टीचर बनने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्टीम PCM सब्जेक्ट में उत्तीर्ण करें. पीसीएम सब्जेक्ट में बारहवीं पास करने के बाद स्नातक डिग्री में B.Sc कोर्स Mathematics सब्जेक्ट में करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण का बीएड (B.Ed) कोर्स करें

बी.एड करने के बाद केंद्र सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा, CTET या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाला TET एग्जाम के आवेदन करें. और सीटीईटी या टीईटी उत्तीर्ण करें. शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करके, उच्च प्राथमिक या माध्यमिक कक्षाओं की गणित शिक्षक बन सकते हैं. केंद्र या राज्य स्तर के स्कूलों में गणित शिक्षक की भर्ती हेतु, TGT Math की वैकेंसी निकलती है, उस अप्लाई करना होगा.

यदि आप हाई स्कूल में गणित शिक्षक बनना चाहते हैं, तो बीएससी के बाद M.Sc करना होगा. या बी.एड के बाद एमएससी कर सकते हैं. एमएससी और  बी.एड कोर्स करके, हाई स्कूल में मैथ टीचर (PGT Math)  बन सकते हैं.

Math Teacher ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) साइंस स्ट्रीम PCM सब्जेक्ट में 50% अंकों उत्तीर्ण हो.
  • और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री/ B.Sc या पोस्ट ग्रेजुएशन (M.Sc) कोर्स किया हो. बीएससी, एमएससी में मुख्य विषय Mathematics होना चाहिए.
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) किया हो.

इसे भी पढ़ें- Primary Teacher Kaise Bane? 

Math Teacher Kaise Bane?

  • मैथ (गणित) टीचर बनने के लिए सबसे पहले आप 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम, पीसीएम (PCM) सब्जेक्ट में उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (B.Sc) कोर्स करें, जिसमें मुख्य विषय/ ऑनर्स सब्जेक्ट मैथमेटिक्स होना चाहिए.
  • बीएससी करने के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड (B.Ed) कोर्स करें.
  • या बीएससी के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन (M.Sc) करें, उसके बाद बी.एड कोर्स कर सकते हैं.
  • B.Sc के बाद बी.एड करके, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET, TET) के लिए आवेदन करें.
  • सीटीईटी या टीईटी उत्तीर्ण करके उच्च प्राथमिक, माध्यमिक कक्षाओं के गणित शिक्षक बन सकते हैं.
  • समय-समय पर केंद्र व राज्य स्तर के सरकारी स्कूलों में गणित शिक्षक की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, TGT Math टीचर की वैकेंसी निकलती है.
  • जब TGT Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा और नियुक्ति परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.

PGT Math Teacher Kaise Bane?

  • अगर आप High School में गणित शिक्षक बनना चाहते है, तो बीएससी के बाद M.Sc करना होगा, जिसमें मुख्य विषय गणित होगा.
  • उसके बाद टीचर ट्रेनिंग का बी.एड कोर्स करना होगा. आप चाहे तो, बी.एड के बाद भी एमएससी कर सकते हैं.
  • एमएससी करके, आप हाई स्कूल या PGT मैथमेटिक्स के टीचर बन सकते हैं.
  • समय-समय पर केंद्र व राज्य स्तर पर पीजीटी रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, जॉब अधिसूचना निकलता है.
  • जब PGT Teacher Recruitment सूचना निकलता है, उस समय अप्लाई करना होगा और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट सेलेक्ट करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद नियुक्ति से सम्बंधित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय (KVS) में टीचर कैसे बने? 

1 thought on “Math Teacher Kaise Bane? गणित, मैथ टीचर बनने के लिए क्या करें? Math Teacher बनने के लिए Qualification”

Leave a Comment

error: Content is protected !!