अगर आप बारहवीं कक्षा में हैं या बारहवीं पास कर चुकें है और बिज़नेस मैनेजमेंट या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में करियर संवारना चाहते हैं. तो 12th पास करने के बाद आईपीएम (IPM) कोर्स या Integrated MBA कोर्स करके, बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. तो आज आप जानेंगे कि IPM Course Kaise Kare? इंटीग्रेटेड एमबीए करने के लिए क्या करें? IPM Course ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Integrated MBA Course Kaise Kare?
IPM ka Full Form क्या होता है?
IPM का फुल फॉर्म Integrated Programme in Management होता है. हिंदी में इसका मतलब ‘प्रबंधन में एकीकृत कार्यक्रम’ या इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट प्रोग्राम होता है.
IPM Course Kya Hai?
आईपीएम यानि इंटीग्रेटेड प्रोग्रम इन मैनेजमेंट कोर्स, MBA (मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) का Integrated Course है, जो 5 वर्ष की अवधि का होता है. 12th के बाद आइपीएम या इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स में प्रवेश मिलता है.
5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमबीए, IPM कोर्स में Graduation और Postgraduation दोनों की डिग्री दी जाती है. ग्रेजुएशन में BBA, BBM, BMS और पोस्ट ग्रेजुएशन में MBA की डिग्री दी जाती है. यानि आईपीएम कोर्स में BBA+MBA, BBM+MBA, BMS+MBA की डिग्री मिलती है.
Integrated MBA, IPM कोर्स करने के लिए क्या करें?
IPM कोर्स करने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी स्ट्रीम में 60% अंकों में उत्तीर्ण करें. बारहवीं पास करने के बाद आइपीएम कोर्स में एडमिशन हेतु आयोजित होने वाली, एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करें. IPMAT ( इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट) या JIPMAT (जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट) नामक Entrance Exam के लिए अप्लाई करना होगा.
IIM द्वारा आयोजित IPMAT नामक प्रवेश परीक्षा या NTA द्वारा आयोजित JIPMAT नामक प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा. IPMAT/ JIPMAT प्रवेश परीक्षा, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है. प्रवेश परीक्षा (IPMAT/ JIPMAT) उत्तीर्ण करने पर IPM Course में एडमिशन मिलता है. इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट कोर्स की पढाई 5 वर्षों तक करनी होगी. पांच वर्षीया इंटीग्रेटेड कोर्स पूरा होने बाद BBA+MBA की डिग्री मिलेगा.
IPM Course ke Liye Qualification
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी स्ट्रीम में 60% अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए.
IPM Course Kaise Kare? इंटीग्रेटेड MBA कैसे करे?
- IPM (इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट) कोर्स करने के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
- 12वीं पास करने के बाद आईपीएम कोर्स में एडमिशन के लिए IPMAT/ JIPMAT नामक Entrance Exam के लिए अप्लाई करना होगा.
- प्रति वर्ष IIM यानि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट IPMAT और NTA यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी JIPMAT नामक प्रवेश परीक्षा के लिए सूचना जारी करती है.
- जब IPMAT/ JIPMAT एंट्रेंस एग्जाम का एप्लीकेशन सूचना निकलती है, उस समय online अप्लाई करना होगा.
- आवेदन करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और इंटरव्यू उत्तीर्ण अच्छे अंकों में करना होगा.
- CBT और Interview के अंकों के आधार पर मेरिट बनता है.
- मेरिट के आधार पर रैंक बनता है.
- रैंक के आधार पर IIM (भारतीय प्रबंधन संस्थान) में एडमिशन मिलता है, जहाँ इंटीग्रेटेड एमबीए (IPM) कोर्स उपलब्ध है.
- IPMAT/ JIPMAT परीक्षा उत्तीर्ण करके, इंटीग्रेटेड एमबीए (आइपीएम) पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना होगा.
- और आईआईएम में 5 वर्षों तक IPM कोर्स की पढाई करनी होगी.
- पांच वर्षीया कोर्स पूरा होने के बाद ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन (BBA+MBA) दोनों डिग्री दी जाती है.
इंटीग्रेटेड एमबीए, IPM Course कितने साल का होता है?
आईपीएम कोर्स कुल 5 वर्ष की अवधि का होता है. एमबीए कोर्स करने में जितना समय लगता है, उतना ही समय आईपीएम यानि इंटीग्रेटेड एमबीए कोर्स करने में लगता है. IPM कोर्स 12th के बाद पांच वर्षों का होता है. अगर आप MBA कोर्स करना चाहते हैं, तो 12th पास करने के बाद 3 वर्ष का Graduation कोर्स करना होता है. उसके बाद दो वर्षीया एमबीए कोर्स करना होता है. IPM या MBA दोनों कोर्स करने के लिए बारहवीं के बाद पांच वर्ष का समय लगता है.
IPM Course ki Fees Kitni Hoti Hai?
इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) कोर्स की फीस 35 लाख रूपये से 40 लाख रूपये तक होती है. पहले 3 वर्षों की फीस लगभग 16 लाख रूपये होती है और बाकी के 2 वर्षों की MBA कोर्स की फीस के बराबर होती है. सभी एमबीए कॉलेज, IIM (Indian Institute of Management) में आईपीएम कोर्स की फीस अलग-अलग होती है.
Integrated MBA, IPM कोर्स कराने वाले IIM College
- IIM, Jammu
- IIM, Indore
- IIM, Bodh Gaya
- IIM, Rohtak
- IIM, Ranchi
इसे भी पढ़ें- CEO Kaise Bane? सीईओ बनने के लिए योग्यता