सीआईएसएफ यानि सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फाॅर्स (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल), के अंतर्गत कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर आदि कई पद होता है. CISF विभिन्न रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, समय-समय जॉब अधिसूचना जारी करती है. तो आज आप जानेंगे कि CISF में Head Constable कैसे बनते हैं? CISF Head Constable ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? CISF Head Constable Kaise Bane?
CISF Head Constable क्या होता है?
सीआईएसएफ यानि Central Industrial Security Force (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) होता है. सीआईएसएफ के अंतर्गत कई पद होता है, जिसमें Head Constable का पद भी होता है. केंद्रीय औद्यगिक सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल पोस्ट को सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल के नाम से जाना जाता है.
CISF में Head Constable कैसे बनते हैं?
शारीरक परीक्षा, लिखित परीक्षा (CBT), स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में हेड कांस्टेबल बनते हैं. बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जब सीआईएसएफ, हेड कांस्टेबल की वैकेंसी निकलती है,. उस समय ऑनलाइन अप्लाई करके, लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट), स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन उत्तीर्ण करके, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल बन सकते हैं.
CISF में Head Constable बनने के लिए क्या करें?
सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल बनने के लिए सबसे पहले आप दसवीं (10th) कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें. बारहवीं पास करने के बाद सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल के लिए अप्लाई करना होगा. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, समय-समय पर रिक्ति पदों की भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
जब CISF हेड कांस्टेबल की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, सीआईएसएफ Head Constable ki Vacancy निकालती है, उस समय आवेदन करना होगा. और दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) और स्किल टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा.
CISF Head Constable ke Liye Qualification
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष होना चाहिए.
CISF Head Constable ke Liye Yogyata
- अभ्यर्थी कम से कम 12th कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दी जाती है.
- SC/ ST उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट होता है.
- OBC केटेगरी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष का छुट होता है.
CISF Head Constable Kaise Bane?
- सीआईएसएफ में Head Constable बनने के लिए सबसे पहले आप दसवीं (10th) कक्षा उत्तीर्ण करें.
- उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
- बारहवीं पास करने के बाद सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल के लिए अप्लाई करना होगा.
- समय-समय पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, रिक्ति पदों की भर्ती हेतु job notification जारी करती है.
- जब सीआईएसएफ, हेड कांस्टेबल की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, CISF Head Constable Recruitment सूचना जारी करती है, उस समय Online Apply करना होगा.
- आवेदन करने के बाद शारीरिक मानक परीक्षा ( Physical Test, PST) उत्तीर्ण करना होगा.
- फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद दस्तावेज सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) क्लियर करना होगा.
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) उत्तीर्ण करना होगा.
- लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्किल टेस्ट होगा.
- skill test उत्तीर्ण करने के बाद सेलेक्शन होगा.
- चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जायेगी.
- प्रशिक्षण पूरा होने बाद सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल पद में नियुक्ति होगा.
CISF Head Constable ki Salary Kitni Hoti Hai?
सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल की सैलरी 25,500 रूपये से 81,100 रूपये प्रतिमाह तक होता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, यात्रा भत्ते आदि कई भत्ते दी जाती है. अनुभव होने पर वेतन में बढ़ोतरी होता है.
CISF Head Constable का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?
शारीरिक परीक्षा (फिजिकल टेस्ट, PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और स्किल टेस्ट के द्वारा सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल का सेलेक्शन होता है.
आवेदन करने के बाद सबसे पहले फिजिकल टेस्ट क्लियर करना होगा. उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन क्लियर करना होगा. दस्तावेज सत्यापन के बाद कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) उत्तीर्ण करना होगा. उसके बाद स्किल टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा.
इसे भी पढ़ें- Daroga Kaise Bane? दरोगा के लिए योग्यता
1 thought on “CISF Head Constable Kaise Bane? CISF हेड कांस्टेबल की सैलरी, योग्यता, सेलेक्शन प्रोसेस”