Junior Assistant Kaise Bane? जूनियर असिस्टेंट की सैलरी, Junior Assistant ke Liye Qualification, Yogyata

जूनियर असिस्टेंट (कनिष्ठ सहायक) का पद, लगभग सभी सरकारी एवं प्राइवेट विभागों, संस्थानों में होता है. जूनियर असिस्टेंट, कार्यालय का सहायक कर्मचारी होता है, जिनका काम कार्यालय में होने वाली सभी तरह की कार्यों में सहायता करना होता है. तो आज आप जानेंगे Junior Assistant Kaise Bane? जूनियर असिस्टेंट बनने के लिए क्या करें? Junior Assistant ki Salary Kitni Hai?

जूनियर असिस्टेंट क्या होता है?

जूनियर असिस्टेंट यानि कनिष्ठ सहायक, किसी संस्था, विभाग का निचले स्तर का कर्मचारी या क्लर्क होता है. जो संस्था, कार्यालय या विभाग में होने वाली सभी कामों में सहायता करता है. सरकारी एवं प्राइवेट सभी संस्थाओं, विभागों में जूनियर असिस्टेंट का पद होता है. एक जूनियर असिस्टेंट काम, विभाग में होने वाली सभी कार्यों में सहायता करना होता है. जैसे- कंप्यूटर वर्क, हिंदी टाइपिंग, अंग्रेजी टाइपिंग आदि.

जूनियर असिस्टेंट बनने के लिए क्या करें?

जूनियर असिस्टेंट बनने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें. उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें. या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करें. और computer कोर्स करें.

12वीं कक्षा या ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद जूनियर असिस्टेंट के लिए आवेदन करें. समय-समय पर विभिन्न विभागों में जूनियर असिस्टेंट की वैकेंसी निकलती रहती है. जब Junior Assistant Recruitment हेतु, जॉब अधिसूचना निकलती है, उस अप्लाई करें. और चयन परीक्षा उत्तीर्ण करें.

Junior Assistant ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण हो.
  • या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से Computer Course किया हो.

जूनियर असिस्टेंट के लिए योग्यता

  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 32 वर्ष होना चाहिए.
  • उम्मीदवार 12th पास या ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी को computer का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.
  • उम्मीदवार का Typing Speed अच्छी होना चाहिए.
  • हिंदी, अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 25 या 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.

Junior Assistant Kaise Bane?

  • जूनियर असिस्टेंट बनने के लिए सबसे पहले आप दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें.
  • उसके बाद मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण करें.
  • या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण करें.
  • बारहवीं कक्षा या ग्रेजुएशन डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद जूनियर असिस्टेंट के लिए Apply करना होगा.
  • समय-समय पर विभिन्न विभागों में जूनियर असिस्टेंट की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु, जूनियर असिस्टेंट job notification निकलती रहती है.
  • जब Junior Assistant Recruitment सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद चयन हेतु आयोजित होनी वाली परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • सबसे पहले लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद Interview और स्किल टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा.
  • सभी चरणों की परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों चयन, जूनियर असिस्टेंट के लिए होता है.
  • चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति, विभिन्न विभागों में जूनियर असिस्टेंट पद पर होता है.

Junior Assistant ki Salary Kitni Hoti Hai?

जूनियर असिस्टेंट (कनिष्ठ सहायक) की सैलरी 21,307 रूपये प्रतिमाह होती है.वेतन के अलावे कई तरह की भत्ते भी दी जाती है. अनुभव होने पर वेतन में बढ़ोतरी होती है.

इसे भी पढ़ें- Daroga Kaise Bane? दरोगा का सैलरी कितना होता है?

Leave a Comment

error: Content is protected !!