Principal Kaise Bante Hai? School Principal ki Salary Kitni Hoti Hai?

स्कूल, कॉलेज आदि सभी शैक्षणिक संस्थान की नेतृत्त्व एवं प्रबंधन का काम प्रिंसिपल करती है. स्कूल प्रशासन से सम्बंधित सभी गतिविधियों के प्रबंधन हेतु शिक्षा विभाग सभी स्कूलों में प्रिंसिपल यानि प्रधानाचार्य की नियुक्ति करती है.आपके मन में सवाल होगा कि प्रिंसिपल कैसे बनते हैं? तो आज आप जानेंगे कि Principal Kaise Bane?

Principal Kise Kahte Hai?

स्कूल के प्रधान या मुख्य शिक्षक/ टीचर को प्रिंसिपल कहते हैं. हिंदी में प्रिंसिपल को ‘प्रधानाचार्य’ या प्रधानाध्यापक कहा जाता है. . प्रिंसिपल स्कूल की सभी गतिविधियों का संचालन, प्रबंधन करती है. विद्यालय का कार्यालय कार्य (Office Work) प्रिंसिपल करता है.  प्रधान शिक्षक के अंतर्गत स्कूल की संचालन हेतु कई सहयोगी शिक्षक होते हैं. सहायक शिक्षक के साथ मिलकर प्रधानाचार्य स्कूल की गतिविधियों का पूरा करती है.

School Principal Banne ke Liye Kya Kare?

स्कूल प्रिंसिपल बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से टीचर ट्रेनिंग (B.Ed) कोर्स करना होगा. उसके बाद सीबीएसई या राज्य सरकार द्वारा आयोजित सीटीईटी/ टेट एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास करने के बाद प्रिंसिपल/ प्रधानाचार्य के लिए आवेदन करना होगा. केंद्र एवं राज्य सरकार के स्कूलों में प्रिंसिपल की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु सूचना निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.

School Principal ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण हो.
  • और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री (Post Graduation) किया हो.
  • किसी NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण (B.Ed/ BA+B.Ed) प्राप्त किया हो.
  • उम्मीदवार के पास B.Ed या BA+B.Ed टीचर ट्रेनिंग की डिग्री होनी चाहिए.
  • अभ्यर्थी सीबीएसई या राज्य सरकार द्वारा आयोजित TET एग्जाम (CTET/ State TET) उत्तीर्ण किया होना चाहिए.

Principal ke Liye Eligibility

  • अभ्यर्थी के पास पोस्ट ग्रेजुएशन (Master Degree) की डिग्री होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार के पास टीचर ट्रेनिंग (B.Ed) की डिग्री होनी चाहिए.
  • और CTET या State TET उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार का शिक्षण कार्य (Teaching) में 5 से 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 50 वर्ष हो, इससे अधिक उम्र नहीं होना चाहिए.

Principal Kaise Bante Hai?

  • प्रिंसिपल बनने के लिए सबसे पहले आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन करें.
  • उसके बाद किसी NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed करें.
  • या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीए बीएड (BA+B.Ed) भी कर सकते हैं.
  • टीचर ट्रेनिंग कोर्स (B.Ed/ BA+B.Ed) करने के बाद CTET या State TET परीक्षा के लिए अप्लाई करें.
  • और टेट/ सीटीईटी एग्जाम अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करें.
  • टेट एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद प्रिंसिपल के लिए आवेदन करना.
  • समय-समय पर केंद्र और राज्य सरकार प्रिंसिपल की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु notification जारी करती है.
  • जब Principal ki Vacancy निकलती है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • अप्लाई करने के बाद इंटरव्यू होती है, इंटरव्यू में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति होती है.

Principal ki Salary Kitni Hoti Hai?

स्कूल प्रिंसिपल की सैलरी 71,000 रूपये से 1,59,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ता एवं सेवानिवृत (Retirement) होने पर पेंशन मिलती है. अगर आप केंद्रीय विद्यालय या किसी आवासीय विद्यालय में प्रिंसिपल बनते हैं, तो आपको आवसीय सुविधा भी दी जाती है.

इसे भी पढ़ें:- Professor Kaise Bane? प्रोफेसर की सैलरी कितनी होती है?

Leave a Comment

error: Content is protected !!