HP TET ke Liye Qualification, Age-Limit, जानिए HP TET Eligibility Criteria के बारे में

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HP Board of School Education) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET June 2023) के लिए आवेदन सूचना जारी की है. अगर आप हिमाचल प्रदेश के निवासी है और शिक्षक बनना चाहते हैं, तो एचपी टीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो आज हम जानेंगे कि HP TET ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? HP TET Eligibility Criteria in Hindi.

HP TET Kya Hai?

हिमाचल प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test) को संक्षिप्त में HP TET के नाम से जाना जाता है. एचपी टीईटी का आयोजन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) करती है. प्रतिवर्ष एचपीटी टीईटी आयोजित की जाती है.

HP TET Eligibility Criteria in Hindi

  • आवेदक हिमाचल प्रदेश राज्य का निवासी हो.
  • अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष हो.
  • अधिकतम उम्र-सीमा कोई निर्धारित नहीं है.
  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा प्रशिक्षण (Teacher Training) का डिग्री या डिप्लोमा कोर्स किया हो.

HP TET ke Liye Qualification in Hindi

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (10+2) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो.
  • और उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्षीया D.El.Ed/ B.El.Ed/ JBT Certificate Course किया हो.
  • या उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (Graduation) उत्तीर्ण हो और मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (B.Ed Course) किया हो.

Himachal Pradesh TET के सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित है,

JBT TET ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्षीया JBT Certificate Course किया हो.
  • या/ उम्मीदवार 10+2 (इंटरमीडिएट) 50% अंकों में उत्तीर्ण हो और 2 वर्षीया प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (Diploma in Elementary Education) किया हो.
  • या/ बारहवीं कक्षा 50% अंकों में उत्तीर्ण हो और 4 वर्षीया  Bachelor of Elementary Education (B.EL.Ed)/ 2 वर्षीया D.El.Ed (special Education)किया हो.
  • या/ उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण हो और डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) किया हो.

HP Language Teacher TET ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार हिंदी विषय में स्नातक डिग्री (B.A) उत्तीर्ण हो और प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) किया हो.
  • या/ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Hindi सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री 50% अंकों में उत्तीर्ण हो और 1 वर्षीय B.Ed कोर्स किया हो.
  • या/ उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन (M.A) किया हो और B.Ed कोर्स किया हो.

TGT (Arts) TET Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.A/ B.Com कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो और B.Ed कोर्स किया हो.
  • या/ उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 वर्षीया B.El.Ed/ B.A.Ed किया हो.

HP TGT (Medical) TET ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन (B.Sc) किया हो और मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed किया हो.
  • या/ उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से B.El.Ed/ B.Sc.Ed कोर्स किया हो.

TGT (Non-Medical) TET Qualification in Hindi

  • उम्मीदवार B.Sc (Non-Medical) कम से कम 50% अंकों में उत्तीर्ण हो और 1 वर्षीया B.Ed Course किया हो.
  • या/ उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से B.El.Ed/ B.Sc (NM).Ed कोर्स किया हो.

HP Shastri TET Qualification in Hindi

  • उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों में शास्त्री कोर्स (Shastri) किया हो.

Panjabi TET Qualification in Hindi

  • उम्मीदवार पंजाबी विषय (Panjabi Subject) में ग्रेजुएशन किया है और मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed/ B.Ed  किया हो.
  • या/ उम्मीदवार पंजाबी सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री (M.A) किया हो और 1 वर्षीया B.Ed कोर्स किया हो.

इसे भी पढ़ें- CTET ke Liye Qualification/ CTET की तैयारी कैसे करें?

Leave a Comment

error: Content is protected !!