Assam Police Constable Syllabus in Hindi 2024 & Exam Pattern

अगर आप असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किये है, तो चयन परीक्षा की तैयारी के लिए असम पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए. सिलेबस की जानकारी से तैयारी करने में मदद मिलेगी. अब आपके मन में सवाल होगा कि Assam Police Constable ka Syllabus Kya Hai? तो आज हम जानेंगे Assam Police Constable Syllabus in Hindi 2024 के बारे में.

असम पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency test), लिखित परीक्षा (Written Exam) और मौखिक परीक्षा (Oral) के द्वारा असम पुलिस कांस्टेबल का चयन होगा.

Assam Police Constable ka Syllabus Kya Hai?

असम पुलिस कांस्टेबल सिलेबस में प्रारंभिक अंकगणित, सामान्य अंग्रेजी, तार्किक तर्क/ मानसिक योग्यता, असम का इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामान्य जारुकता/ सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स विषय शामिल है.

Assam Police Constable Exam Pattern in Hindi

  • असम पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा OMR आधारित परीक्षा होगी.
  • Written Exam में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, प्रत्येक सही उत्तर पर 1/2 अंक दिए जायेंगे.
  • लिखित परीक्षा कुल 50 अंकों का होगा.
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा.
  • लिखित परीक्षा में प्रारंभिक अंकगणित, अंग्रेजी, तार्किक तर्क, सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स और असम का इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था सम्बंधित प्रश्न होंगे.
  • प्रश्न-पत्र की भाषा असमिया/ बोडो/ बंगाली/ अंग्रेजी होंगी.
Assam Police Constable Exam Pattern 
   विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या कुल अंक 
प्रारंभिक अंकगणित  (Elementary Arithmetic)10050
सामान्य अंग्रेजी (General English)
तार्किक तर्क/ मानसिक योग्यता (Logical Reasoning/ Mental Ability)
असम का इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था (Assam’s History, Geography, Polity, Economy)
सामान्य जारुकता/ सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स (General Awareness/ General Knowledge & Current Affairs)
 कुल 10050

Assam Police Constable syllabus 2024 in Hindi

असम पुलिस कांस्टेबल सिलेबस में प्रारंभिक अंकगणित, सामान्य अंग्रेजी, तार्किक तर्क/ मानसिक योग्यता, असम का इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स है.

Elementary Arithmetic (प्रारंभिक अंकगणित)

  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • दशमलव (Decimal)
  • भिन्न (Fraction)
  • अनुपात और समानुपात(Ration & Proportion)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • औसत (Average)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • छुट (Discount)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • LCM, HCF
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • चाल और दूरी (speed and Distance)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (SI & CI)
  • वर्गमूल (Square Root)
  • घनमूल (Cube Root)

General English (सामान्य अंग्रेजी)

  • Reading Comprehension
  • Error Spotting
  • Spellings Correction
  • One word Substitution
  • Fill in the Blanks
  • Vocabulary
  • Sentence Correction
  • Parts of speech
  • Active & Passive Voice
  • Direct & Indirect Speech
  • Homonyms
  • Phase replacement
  • Synonyms
  • Anonyms
  • Idioms & Phrases
  • Detection of miss-spelt words etc.

Logical Reasoning/ Mental Ability (मानसिक योग्यता)

  • उपमा (Analogies)
  • संख्या श्रृंखला (Number Series)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • गणितीय संक्रियाएँ (Arithmetical operations)
  • समबन्ध अवधारणा (Relationship Concept)
  • अवलोकन (Observation)
  • वेन आरेख (Venn Diagram)
  • डेटा व्याख्या और पर्याप्तता (Data Interpretation & sufficiency)
  • निर्णय लेना (Decision making)
  • समानताएं और अन्तर (Similarities & differences)
  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • दिशा बोध (Direction Sense)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)

असम का इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था

  • संसाधन (Resources)
  • मानव भूगोल (Human Geography)
  • बस्ती भूगोल (Settlement Geography)
  • मिट्टी और वनस्पति (Soils and Vegetations)
  • परिवहन एवं व्यापार (Transport and Trade)
  • आर्थिक भूगोल (Economic Geography)
  • रानजीतिक भूगोल (Political Geography)
  • भू-आकृतिक विज्ञान (Geomorphology)
  • जलवायुविज्ञान शास्त्र (Climatology)
  • सामुद्रिक शास्त्र (Oceanography) आदि.

General Knowledge (सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स)

  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय-वर्त्तमान घटनाएं (Current Events)
  • भारतीय संस्कृति एवं कला (Indian Culture & Heritage)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • विश्व एवं भारत का भूगोल (Geography -World, India)
  • पर्यावरण (Environment)
  • प्राकृतिक संसाधन (Natural Resources)
  • भूमंडलीकरण (Globalization)
  • भारतीय कृषि और व्यापार (Indian Agriculture &Trade)
  • असम की संस्कृति, शिक्षा (Assam Culture and Education)
  • असम की कृषि, व्यापार और सामाजिक मुद्दें (Assam Agriculture, Trade & Social Issues)
  • जनसंख्या घनत्व (Population Density)
  • भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (Indian National Movement)
  • भारतीय राजनीति (Indian Polity)
  • भारत का इतिहास और असम का इतिहास (Indian History and Assam History)

इसे भी पढ़ें- जाने असम राइफल्स के बारे में विस्तार में Assam Rifles Join Kaise Kare?

Leave a Comment

error: Content is protected !!