असम राइफल्स में कैसे जाए? Assam Rifles Join kaise Kare? Assam Rifles ke Liye Yogyata

आज हम जानेंगे Assam Rifles Join Kaise Kare? असम राइफल्स भारत की सबसे पुरानी और शक्तिशाली ‘अर्धसैनिक बल‘ है. जो भारत की उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों और भारत-म्यांमार सीमा सुरक्षा का कार्य करती है. Assam Rifles me Kaise Jaye? असम राइफल्स के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? Assam Rifles ke Liye Qualification, Age

Assam Rifles Kya Hai?

असम राइफल्स एक ‘अर्धसैनिक बल’ है जो भारत की उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों की आतंरिक सुरक्षा और भारत-म्यांमार सीमा सुरक्षा के उत्तरदायी है. गृह मंत्रालय व रक्षा मंत्रालय संयुक्त रूप से असम राइफल्स का नियंत्रण करती है. असम राइफल्स भारत की सबसे पुरानी और शक्तिशाली ‘अर्धसैनिक बल’ है.

Assam Rifles Join Kaise Kare?

  • असम राइफल्स ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10th, 12th उत्तीर्ण करना होगा.
  • उसके बाद जब असम राइफल्स भर्ती सूचना (job notification) निकलती है. उस समय अप्लाई करना होगा.
  • वैसे असम राइफल्स के अंतर्गत कई पद होता है, और विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी भिन्न-भिन्न होता है.
  • विभिन्न पदों में भर्ती हेतु समय-समय पर Recruitment Notification निकलती रहती है.
  • अपनी शैक्षणिक योग्यता की स्तर की पोस्ट के लिए application करना होगा.
  • एप्लीकेशन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट होता है.
  • मेडिकल टेस्ट में सफल होने पर सिलेक्शन होता है.

Assam Rifles ke Liye Yogyata (Qualification, Age)

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th कक्षा उत्तीर्ण हो.
  • और किसी भी स्ट्रीम मे बारहवीं कक्षा (12th) पास होना चाहिए.
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में नियमानुसार छुट दी जाती है.
  • विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है.

असम राइफल्स में कैसे जायें?

  • असम राइफल्स में जाने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड 10th, 12th पास करें.
  • उसके बाद असम राइफल्स के लिए आवेदन करें.
  • समय-समय पर विभिन्न रिक्ति पदों में भर्ती हेतु Assam Rifles Job Notification जारी करती है.
  • जब असम राइफल्स की वैकेंसी निकलती है, उस समय apply करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • written test पास करने के बाद शारीरिक परीक्षा होगा.
  • Physical test में सफल होने पर मेडिकल टेस्ट और स्किल टेस्ट होगा.
  • सभी परीक्षाओं (test) में सफल होने पर सेलेक्शन होता है.
  • उसके बाद Training दी जाती है.
  • प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सम्बंधित पद में नियुक्ति होता है.

Assam Rifles ka Salary Kitna Hota Hai?

असम राइफल्स का सैलरी 22,000 से 25,000 रूपये प्रतिमाह होता है. वेतन के अलावे महंगाई भत्ते, यात्रा भत्ते आदि अन्य भत्ते दी जाती है. समय के साथ वेतन में बढ़ोतरी भी होता है. सभी post के लिए सैलरी अलग-अलग निर्धारित होता है.

असम राइफल्स का सेलेक्शन प्रोसेस

लिखित परीक्षा (written test), शारीरिक परीक्षा, medical test और स्किल टेस्ट के माध्यम से असम राइफल्स में सेलेक्शन होता है. सबसे पहले लिखित परीक्षा होता है. उसके बाद लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का physical test होता है. शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होता है. मेडिकल में शोर्टलिस्ट होने वाले कैंडिडेट्स का कौशल परीक्षण होता है. skill test में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का सेलेक्शन होता है.

इसे भी पढ़ें- Daroga (दरोगा) Kaise Bane? 

Leave a Comment

error: Content is protected !!